Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

UP News: क्या टल सकते हैं उत्तर प्रदेश के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव? वज़ह कुछ ये बताई जा रही है, प्रशासनिक स्तर पर तेज हुई अटकलें

UP News: क्या टल सकते हैं उत्तर प्रदेश के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव? वज़ह कुछ ये बताई जा रही है, प्रशासनिक स्तर पर तेज हुई अटकलें
उत्तर प्रदेश में SIR की वजह से टल सकते हैं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (प्रतीकात्मक फोटो): Image Credit Original Source

उत्तर प्रदेश में प्रस्तावित त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव अब टल सकते हैं. प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान के चलते पंचायत चुनाव की तैयारियां ठप पड़ गई हैं. अधिकारियों का मानना है कि दोनों प्रक्रियाओं को एक साथ चलाना संभव नहीं है.

UP Panchayat Chunav 2026: यूपी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव टलने की संभावना पर अब प्रशासनिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है. वजह है एसआईआर (SIR) यानी विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान, जिसे प्राथमिकता पर चलाया जा रहा है. इस अभियान के चलते पंचायत चुनाव की तैयारियां रोक दी गई हैं. पिछली बार वर्ष 2021 में हुए थे पंचायत चुनाव, और अब यदि ये छह माह आगे भी बढ़ जाते हैं तो कानूनी या प्रशासनिक दिक्कत नहीं आने वाली है.

SIR अभियान ने रोकी पंचायत चुनाव की तैयारी

राज्य में इस समय विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (SIR) को लेकर प्रशासनिक मशीनरी पूरी तरह व्यस्त है. लखनऊ समेत कई जिलों में बीएलओ (BLO) स्तर पर मतदाता सूची का पुनरीक्षण किया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पंचायत चुनाव और एसआईआर दोनों का स्वरूप लगभग समान है, इसलिए दोनों कार्यों को एक साथ नहीं चलाया जा सकता. इससे मतदाताओं में भी भ्रम की स्थिति पैदा हो रही है. कई जगह ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां एक ही घर में दो अलग-अलग बीएलओ अलग-अलग मतदाता सूची लेकर पहुंचे, जिससे ग्रामीणों में असमंजस की स्थिति बन गई.

ग्राम स्तर पर रुका पुनरीक्षण कार्य

कुछ समय पहले ही ग्राम पंचायत स्तर पर त्रिस्तरीय चुनाव के लिए मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य शुरू हुआ था. लखनऊ में ही करीब 95 हजार नए नाम ‘ई बीएलओ’ ऐप के माध्यम से जोड़े या संशोधित किए गए हैं. इस प्रक्रिया के लिए कुल 678 बीएलओ नियुक्त किए गए थे. लेकिन एसआईआर अभियान शुरू होने के बाद पंचायत चुनाव का यह काम फिलहाल रोक दिया गया है. अधिकारियों के अनुसार, एसआईआर पूरा होने के बाद ही पंचायत चुनाव की सूची पर पुनः कार्य शुरू किया जाएगा.

40 लाख मतदाताओं के बीच बड़ा अभियान

लखनऊ में ही एसआईआर अभियान के तहत करीब 40 लाख मतदाताओं के बीच गणना प्रपत्र वितरित किए जा रहे हैं. यह कार्य बेहद समय लेने वाला साबित हो रहा है. बीएलओ को प्रत्येक घर जाकर मतदाताओं को फॉर्म भरने का तरीका समझाना पड़ रहा है, जिससे प्रक्रिया की रफ्तार धीमी हो गई है. यही वजह है कि पंचायत चुनाव की तैयारी को अस्थायी रूप से स्थगित किया गया है. अधिकारियों का कहना है कि इतने बड़े पैमाने पर डेटा अपडेट होने के बाद ही किसी भी चुनावी प्रक्रिया को सुचारू रूप से आगे बढ़ाया जा सकेगा.

Read More: Fatehpur News: फतेहपुर में मकबरा-मंदिर विवाद पर पुलिस की सख्ती ! सोशल मीडिया पर नजर, 200 पुलिसकर्मी तैनात

पिछले चुनाव 2021 में हुए थे

यूपी में पिछली बार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव वर्ष 2021 में संपन्न हुए थे. मौजूदा पंचायतों का कार्यकाल अगले वर्ष तक है. ऐसे में अगर चुनाव छह महीने आगे बढ़ा भी दिए जाएं तो कोई कानूनी अड़चन नहीं आएगी. सूत्रों के मुताबिक आयोग इस विकल्प पर भी विचार कर सकता है. फिलहाल, एसआईआर अभियान पूरा होने तक पंचायत चुनाव से जुड़ी सभी तैयारियां ठप हैं.

Read More: Uttar Pradesh News: फतेहपुर सहित प्रदेश की 14 लखपति दीदियां लाल किले में सम्मानित, आत्मनिर्भर महिलाओं की हुई सराहना

ग्राम पंचायतों में प्रत्याशी फिर भी सक्रिय

हालांकि पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी भले ही रुकी हो, लेकिन ग्राम पंचायतों में प्रत्याशियों की हलचल बढ़ गई है. कई गांवों में संभावित उम्मीदवार पहले से ही जनता के बीच सक्रिय हो गए हैं. पंचायतों में जनसंपर्क और सामाजिक कार्यक्रमों के जरिए उन्होंने चुनावी तैयारी शुरू कर दी है. प्रत्याशी गांव-गांव जाकर अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं, जबकि प्रशासन फिलहाल मतदाता सूची के पुनरीक्षण में व्यस्त है.

Read More: दाखिल-खारिज क्या है? कौन उसे करता है और 2025 में यूपी में क्या बदले नियम

Latest News

UP News: क्या टल सकते हैं उत्तर प्रदेश के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव? वज़ह कुछ ये बताई जा रही है, प्रशासनिक स्तर पर तेज हुई अटकलें UP News: क्या टल सकते हैं उत्तर प्रदेश के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव? वज़ह कुछ ये बताई जा रही है, प्रशासनिक स्तर पर तेज हुई अटकलें
उत्तर प्रदेश में प्रस्तावित त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव अब टल सकते हैं. प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान...
फतेहपुर में डीएपी खाद की किल्लत: समितियों में खाली गोदाम, प्राइवेट दुकानों पर 1800 में हो रही खुलेआम बिक्री
Fatehpur News: पत्नी और चार बेटियों की मौत का दोषी कोर्ट परिसर से हुआ फरार, फतेहपुर में मचा हड़कंप, कई टीमें तलाश में जुटीं
Fatehpur News: पत्नी और चार बेटियों की मौत के 5 साल बाद पिता को सजा, छोटे भाई की गवाही बनी सबूत, थर्रा उठा था जनपद
आज का राशिफल 8 नवंबर 2025: मेष से मीन तक खुलने वाले हैं किस्मत के दरवाजे, जानिए किसे मिलेगा धन, प्रेम और सफलता का वरदान
Gold-Silver Price Today: चार दिन की गिरावट के बाद सोने-चांदी में तेजी, जानें 7 नवंबर 2025 के ताज़ा भाव
Fatehpur News: फतेहपुर में झोलाछाप के इंजेक्शन से महिला की मौत ! सपा नेता के अस्पताल पर फिर उठे सवाल

Follow Us