IAS Transfer In UP: यूपी में 19 IAS अधिकारियों का तबादला ! इशिता किशोर बरेली, स्मृति मिश्रा बिजनौर, स्वाति शर्मा को आगरा की जिम्मेदारी
IPS Transfer List In UP
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सरकार ने गुरुवार को प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 19 आईएएस अधिकारियों को संयुक्त मजिस्ट्रेट के पद पर तैनाती दी है. सभी अधिकारी अब तक सहायक कलेक्टर के रूप में कार्यरत थे. इस लिस्ट में इशिता किशोर, स्मृति मिश्रा, स्वाति शर्मा सहित कई युवा अधिकारियों के नाम शामिल हैं जिन्हें महत्वपूर्ण जिलों में नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं.

UP IAS Transfer Today: यूपी सरकार ने गुरुवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 19 आईएएस अधिकारियों को प्रमोट कर संयुक्त मजिस्ट्रेट के पद पर नई जिम्मेदारियां सौंपी हैं. ये सभी अधिकारी पहले सहायक कलेक्टर के रूप में कार्यरत थे.
सरकार की इस कार्रवाई को प्रशासनिक कार्यक्षमता को बेहतर करने और युवाओं को फील्ड एक्सपोजर देने की दिशा में उठाया गया बड़ा कदम माना जा रहा है. इस लिस्ट में यूपीएससी टॉपर इशिता किशोर सहित कई तेजतर्रार और होनहार अधिकारियों को महत्वपूर्ण जिलों में तैनाती दी गई है.
इशिता किशोर बरेली की संयुक्त मजिस्ट्रेट बनीं
जौनपुर की सहायक कलेक्टर और 2022 बैच की यूपीएससी टॉपर इशिता किशोर को बरेली में संयुक्त मजिस्ट्रेट के पद पर नियुक्त किया गया है. प्रशासन में उनकी पकड़ और जमीनी अनुभव को देखते हुए सरकार ने उन्हें बरेली जैसे महत्वपूर्ण जिले की जिम्मेदारी सौंपी है. बरेली में अब इशिता कानून-व्यवस्था और विकास कार्यों को नजदीक से देखेंगी.
स्मृति मिश्रा को बिजनौर और स्वाति शर्मा को आगरा की कमान
गोरखपुर के शिशिर सिंह अलीगढ़, सुलतानपुर की वैशाली कन्नौज पहुंचीं
गोरखपुर के सहायक कलेक्टर शिशिर कुमार सिंह को अलीगढ़ का ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है. प्रशासनिक सख्ती और फील्ड में तत्परता के लिए पहचान बनाने वाले शिशिर अब अलीगढ़ में कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ करेंगे. वहीं सुलतानपुर की वैशाली को कन्नौज में संयुक्त मजिस्ट्रेट के तौर पर तैनाती मिली है.
अनुभव सिंह कानपुर नगर, नितिन सिंह वाराणसी के संयुक्त मजिस्ट्रेट बनाए गए
प्रयागराज के सहायक कलेक्टर अनुभव सिंह को कानपुर नगर जैसे बड़े औद्योगिक जिले में भेजा गया है. अनुभव के पास कानपुर में कई विकास योजनाओं के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी होगी. वहीं सीतापुर में तैनात नितिन सिंह को अब धार्मिक नगरी वाराणसी में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी दी गई है.
अन्य अफसरों की तैनाती का पूरा विवरण
वाराणसी के सहायक कलेक्टर साई आश्रित शाखमुरी को बदायूं में संयुक्त मजिस्ट्रेट बनाया गया है. मेरठ की नारायणी भाटिया को हरदोई भेजा गया है जबकि फर्रुखाबाद में तैनात महेन्द्र सिंह को मीरजापुर में जिम्मेदारी सौंपी गई है. मुजफ्फरनगर के चलुवराजु आर को लखीमपुर खीरी में संयुक्त मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है.
बाराबंकी की काव्या सी को इटावा भेजा गया है वहीं झांसी के दीपक सिंघनवाल को गाजियाबाद की जिम्मेदारी मिली है. अलीगढ़ में तैनात साहिल कुमार को लखनऊ का संयुक्त मजिस्ट्रेट बनाया गया है. मथुरा के रिंकू सिंह राही को शाहजहांपुर भेजा गया है.
प्रयागराज की भारती मीणा को उसी जिले में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के तौर पर ही बरकरार रखा गया है. मेरठ की प्रतीक्षा सिंह को अंबेडकरनगर में और मुजफ्फरनगर की थामिनी एम. दास को सीतापुर में नई तैनाती दी गई है.