
Farrukhabad News: फर्रुखाबाद में अचानक धमाका ! दो छात्रों की मौत, बड़ी संख्या में छात्र घायल

Farrukhabad News
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में शनिवार दोपहर सन लाइब्रेरी सेल्फ स्टडी प्वाइंट कोचिंग के बाहर जोरदार धमाका हो गया. इस हादसे में दो छात्रों की मौके पर मौत हो गई जबकि सात से अधिक छात्र-छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गए. धमाका इतना जबरदस्त था कि आसपास के घर तक हिल गए और कोचिंग की दीवारें उड़ गईं.
Farrukhabad News: फर्रुखाबाद के सेंट्रल जेल चौराहे के पास शनिवार दोपहर सन लाइब्रेरी सेल्फ स्टडी प्वाइंट कोचिंग के बाहर अचानक जोरदार धमाका हुआ. इस भीषण विस्फोट में दो छात्रों आकाश सक्सेना और आकाश कश्यप की मौत हो गई, जबकि सात से अधिक छात्र-छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.
धमाके ने हिला दिया पूरा इलाका, दो छात्रों की मौके पर मौत

इमारत की मोटी दीवारें टूटीं, मलबा 200 मीटर दूर तक बिखरा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार धमाका इतना जोरदार था कि कोचिंग सेंटर की मोटी दीवारें और कंक्रीट की स्लैब 200 मीटर दूर जाकर गिरीं. शीशे और फर्नीचर पूरी तरह चकनाचूर हो गए. बाहर खड़ीं बाइकें और साइकिलें दूर तक जा गिरीं. धमाके के झटकों से एक किलोमीटर दूर तक मकानों की खिड़कियां और दरवाजे हिल गए. कुछ देर तक धुएं का गुबार आसमान में छाया रहा.
घायलों में मासूम बच्चे भी शामिल, कई की हालत गंभीर

जांच में उलझे अधिकारी, पटाखा भंडारण या मीथेन गैस?
धमाके की गूंज सुनते ही आईटीआई और सेंट्रल जेल चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया. जिला प्रशासन ने भी हालात का जायजा लिया. डीएम और एसपी ने अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात की और फिर घटनास्थल का निरीक्षण किया.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डीएम ने बताया कि प्राथमिक जांच में सीवर टैंक में बनी मीथेन गैस का रिसाव विस्फोट का कारण प्रतीत हो रहा है. हालांकि स्थानीय लोग इसे अवैध पटाखा भंडारण से जोड़ रहे हैं क्योंकि हादसे के बाद आसपास बारूद की दुर्गंध फैली हुई थी. फॉरेंसिक टीम मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.
दहशत में स्थानीय लोग, प्रशासन पर उठे सवाल
इस हादसे के बाद पूरा क्षेत्र दहशत में है. छात्र-छात्राओं के परिजन गुस्से में हैं और सवाल उठा रहे हैं कि शहर के बीचोंबीच ऐसी खतरनाक स्थिति कैसे बनी. कोचिंग में मौजूद करीब 50 से अधिक छात्रों की जान पर खतरा मंडराया, जो बड़ा हादसा साबित हो सकता था. अब जांच एजेंसियां विस्फोट की असली वजह जानने में जुटी हैं, लेकिन घटना ने फर्रुखाबाद की सुरक्षा व्यवस्थाओं और अवैध गतिविधियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं.