Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

Murder In UP: पहले दरगाह गए..फिर होटल में लिया कमरा..रात के अंधेरे में बेटे-बाप ने मां और 4 बहनों की कर डाली हत्या

Murder In UP: पहले दरगाह गए..फिर होटल में लिया कमरा..रात के अंधेरे में बेटे-बाप ने मां और 4 बहनों की कर डाली हत्या
लखनऊ में बेटे और बाप ने मिलकर मां और चार बहनों की कर दी हत्या (फोटो आरोपी अरशद): Image Credit Original Source

Murder In Lucknow

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखनऊ (Lucknow) में एक बेटे और बाप ने मिलकर अपनी मां और 4 बहनों की हत्या (Murder) कर दी.. हत्यारोपी अरशद (Arshad) ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

Mass Murder In Lucknow: यूपी की राजधानी लखनऊ नववर्ष की सुबह दहल उठी. होटल के कमरे में एक ही परिवार की एक महिला और 4 बेटियों की गला दबाकर और हाथों की नस काटकर हत्या (Murder In Lucknow) कर दी गई. घटना नाका थाना (Naka Thana) क्षेत्र के शरनजीत होटल नंबर 109 की है.

बताया जा रहा है कि हत्यारोपी कोई और नहीं बल्कि महिला का बेटा अरशद (Arshad) था जिसने अपने पिता बदर के साथ मिलकर अपनी मां और चार बहनों की निर्मम हत्या कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब होटल का नजारा देखा तो दंग रह गई. जानकारी के मुताबिक हत्यारोपी बेटे को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है जबकि पिता और एक अन्य बेटा फरार चल रहे हैं.

लखनऊ में सामूहिक हत्याकांड की वारदात

यूपी के लखनऊ में जहां एक ओर पूरा शहर नए साल का जश्न मना रहा था वहीं नाका थाना (Naka Thana) क्षेत्र के होटल शरनजीत के कमरा नंबर 109 में (Lucknow Hotal Murder) मौत का फसाना लिखा जा रहा.पहले मां और चार बहनों की हत्या की गई फिर वीडियो बनाकर पूरी घटना का कबूलनामा करते हुए वीडियो भी बनाया गया.

दरअसल आगरा के कुबेरपुर का रहने वाला अरशद (Arshad) या असद पहले अपने परिवार को लेकर अजमेर (Ajmer) गया फिर वहां से लखनऊ पहुंचा और होटल में कमरा लेकर ठहर गया. 31 तारीख की रात मां आस्मा और चार बहनों आलिया (9), अल्शिया (19), अक्सा (16) और रहमीन (18) को नशीला पदार्थ डालकर खाना खिला दिया.

Read More: IPS Transfer In UP: यूपी में 8 आईपीएस अधिकारियों के तबादले, कई जिलों के बदले SP, देखिए पूरी लिस्ट 

बताया जा रहा है कि तकरीबन 12 से 2 के बीच अरशद और उसके पिता बदर ने मिलकर सभी की हाथों की नस काटकर और गला दबाकर हत्या कर दी. 

Read More: यूपी में शिक्षक सम्मान की बड़ी घोषणा: फतेहपुर समेत प्रदेश के 66 शिक्षकों को मिलेगा राज्य अध्यापक पुरस्कार

हत्यारोपी ने वीडियो बनाकर मुख्यमंत्री से की न्याय की मांग

लखनऊ (Lucknow) में सामूहिक हत्याकांड करने के बाद आरोपी अरशद (Arshad) ने घटना स्थल से ही एक वीडियो बनाया उसने कहा कि उसकी जमीन बस्ती वालों ने छीन ली है और घर पर भी कब्जा कर लेंगे.

Read More: लखनऊ कैबिनेट बैठक: आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की उम्मीदों से लेकर ई-बसों के सपनों तक, 15 बड़े फैसले

उसने कहा कि बस्ती के ही धर्म विशेष के लोग रानू उर्फ अफताब अहमद, शलीम खान, अहमद, आरिफ, अजहर और उसके रिश्तेदार उसकी बहनों को हैदराबाद में बेचने की धमकी दे रहे हैं. अरशद कहता है कि मेरा परिवार उन लोगों से परेशान हो चुका है कई दिनों से दर-दर भटक रहे हैं.

मेरे परिवार की मां बहन को कोई बेचें इससे पहले ही पिता के साथ मिलकर उनकी हत्या कर दी है. आरोपी ने कहा कि मुख्यमंत्री ही बस्ती वालों को मत छोड़ना उसकी वजह से ही ये कदम उठाया है. 

धर्म परिवर्तन कर हिंदू बनना चाहता था परिवार

अपनी बस्ती वालों से तंग आकर अरशद अपने परिवार सहित धर्म परिवर्तन कराना चाह रहा था. वीडियो में उसने कहा कि शायद मैं भी कल जीवित ना रहूं तो योगी जी मुझे न्याय जरूर देना.

बस्ती के लोगों की वजह से मेरा परिवार धर्म बदलकर हिंदू बनना चाह रहा था कि हम लोग सुरक्षित रहें..मेरे घर का सारा सामान अनाथ आश्रम को देकर उस जमीन पर एक मंदिर बनवा देना. 6 मिनट के उस वीडियो में उसने कई खुलासे किए. जिसमें ये भी कहा गया कि उसकी किसी ने मदद नहीं की.

पुलिस की कई टीमें वारदात में लगीं..आगरा की बस्ती में भी छापेमारी 

घटना के बाद अरशद मौके से फरार नहीं हुआ और वहीं रहा. हालांकि उसका पिता बदर और एक अन्य शख्स फरार बताया जा रहा है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर अरशद (Arshad) हिरासत में ले लिया.

डीसीपी रवीना ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि हत्यारोपी हिरासद में और उससे लगातार पूछताछ की जा रही है. उन्होंने कहा कि साक्ष्यों का संकलन करते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. जानकारों की माने तो लखनऊ से कई टीमें आगरा के लिए रवाना हो चुकी हैं और क्षेत्रीय पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है.

Latest News

Fatehpur News: फतेहपुर में शादी से चंद घंटों पहले लेखपाल ने लगाई फांसी ! इस वजह से अधिकारी बना रहे थे दबाव, मचा हड़कंप Fatehpur News: फतेहपुर में शादी से चंद घंटों पहले लेखपाल ने लगाई फांसी ! इस वजह से अधिकारी बना रहे थे दबाव, मचा हड़कंप
फतेहपुर के खजुहा कस्बे में शादी से ठीक पहले लेखपाल सुधीर कुमार कोरी ने फांसी लगाकर जान दे दी. परिवार...
Fatehpur News: जामताड़ा की तरह फतेहपुर बना साइबर क्राइम का गढ़ ! 16 लोगों पर मुकदमा, 3 गिरफ्तार
आज का राशिफल 25 नवंबर 2025: किस्मत का खेल बदलेंगे संकट मोचन ! किसे रहना है सावधान, किसे मिलेगी बड़ी खुशखबरी?
उत्तर प्रदेश में 25 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश: योगी सरकार ने क्यों बदली छुट्टी की तारीख ! जाने बैंक खुले हैं या बंद 
Actor Dharmendra Biography: बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र का सफर, परिवार, करियर और विरासत जिन्होंने पूरे देश को मोह लिया
Fatehpur News: फतेहपुर में 11 लोकेटरों सहित कई लोगों पर मुकदमा ! अभी कईयों पर गिर सकती है गाज
आज का राशिफल 24 नवंबर 2025: भगवान भोलेनाथ करेंगे रक्षा ! इस राशि के व्यक्ति को रहना होगा सावधान, जानिए सभी राशियों का दैनिक भाग्यफल

Follow Us