IAS Transfer In Up : UPPCL चेयरमैन IAS एम देवराज सहित 4 आईएएस का हुआ तबादला, IAS Ashish Goyal बने विद्युत विभाग के चेयरमैन
उत्तर प्रदेश में बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किये गए हैं.आईएएस अफसर और UPPCL के चेयरमैन एम देवराज का ट्रांसफर कर उन्हें प्रविधिक शिक्षा विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है.इसके साथ ही अब यूपीपीसीएल के नए चेयरमैन आईएएस आशीष गोयल होंगे जिन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है.इसके साथ ही 3 अन्य आईएएस अफसरों को भी इधर से उधर किया गया.
हाईलाइट्स
- यूपी में 4 आईएएस अफसरों के तबादले, uppcl के चेयरमैन एम देवराज हटाये गए
- आईएएस अफसर आशीष गौयल होंगे नए चेयरमेन, 3 अन्य आईएएस के भी तबादले
- एम देवराज को प्राविधिक शिक्षा विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया, कर्मचारियों में कहीं न कहीं एम देवराज
Transfer of 4 ias officers : उत्तर प्रदेश में IAS अफसरों के तबादलो का दौर जारी है.शासन ने उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड के चेयरमैन एम देवराज का तबादला कर दिया है.उनकी जगह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे आईएएस अफसर आशीष गौयल लेंगे. माना जा रहा कि एम देवराज के तबादले के बाद यूपीपीसीएल के कर्मचारी बेहद खुश हैं.
UPPCL चेयरमैन एम देवराज पर गिरी गाज हुआ तबादला
उत्तर प्रदेश में आईएएस अफसरों के तबादलों का दौर जारी है. पिछले कई दिनों से बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल किए गए . गुरुवार को भी शासन के द्वारा 4 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए गए.जिनमें से उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड के चेयरमैन आईएएस अफसर एम देवराज का भी तबादला किया गया है. एम देवराज को प्राविधिक शिक्षा विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया.
UPPCL के नए चेयरमैन आईएएस आशीष गोयल
वर्तमान में यूपीपीसीएल के नए चेयरमैन एम देवराज थे अब उनकी जगह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे आईएएस अफसर आशीष गोयल लेंगे.वही एम देवराज के तबादले के बाद कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई है.माना जा रहा है कि उनके कार्यकाल में कर्मचारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है.केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे आईएएस अफसर आशीष गौयल को बड़ी जिम्मेदारी दी गई हैं.
इन अफसरों के भी हुये तबादले
आईएएस नरेंद्र भूषण का भी तबादला किया गया है,लेकिन उन्हें अभी प्रतीक्षारत किया गया है.आईएएस अनिल सागर को आईटी इलेक्ट्रॉनिक्स का अतिरिक्त प्रभार की सूचना है.आईएएस कल्पना अवस्थी का भी तबादला हुआ है. उन्हें उपाम के निदेशक पद की जिम्मेदारी मिली है.