Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

Who Is IPS Arun Dev Gautam: फतेहपुर के प्राइमरी स्कूल से CG के DGP तक का सफ़र ! जानिए कौन हैं आईपीएस अरुण देव सिंह गौतम

IPS Arun Dev Gautam Biography

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) जिले के रहने वाले आईपीएस अरुण देव सिंह गौतम (IPS Arun Dev Gautam) को छत्तीसगढ़ (CG) का नया DGP बनाया गया है. उनको मिली नई जिम्मेदारी से पैतृक गांव में खुशी की लहर दौड़ गई है. जानिए किसान के बेटे अरुण देव के जीवन का सफ़र

Who Is IPS Arun Dev Gautam: फतेहपुर के प्राइमरी स्कूल से CG के DGP तक का सफ़र ! जानिए कौन हैं आईपीएस अरुण देव सिंह गौतम
फतेहपुर के मूल निवासी IPS Arun Dev Gautam छत्तीसगढ़ के नए डीजीपी (फाइल फोटो): Image Credit Original Source

Who Is IPS Arun Dev Gautam: छत्तीसगढ़ के नए पुलिस महानिदेशक (DGP) अरुण देव सिंह गौतम ने राज्य के 12वें डीजीपी के रूप में कार्यभार संभाल लिया है. इससे पहले, इस पद पर अशोक जुनेजा कार्यरत थे. हालाँकि, फिलहाल उन्हें कार्यवाहक के रूप में नियुक्त किया गया है, लेकिन जल्द ही उनके स्थायी रूप से पदभार ग्रहण करने की संभावना है. उनके इस महत्वपूर्ण पद पर पहुंचने से उनके पैतृक जिले फतेहपुर (Fatehpur) उत्तर प्रदेश में खुशी की लहर दौड़ गई है.

किसान परिवार से डीजीपी तक का सफर

अरुण देव सिंह गौतम का जन्म 2 जुलाई 1967 को उत्तर प्रदेश के फतेहपुर (Fatehpur) जिले के मलवां ब्लॉक के अभयपुर गांव में हुआ था. वे एक किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उनके पिता स्वर्गीय कृष्ण बहादुर सिंह किसान थे और माता स्वर्गीय शांति देवी गृहिणी थीं. 

family_photo_ips_arun_dev_gautam
सीजी डीजीपी अरुण देव सिंह गौतम अपने परिवार के साथ: Image Credit Family

अरुण देव सिंह (IPS Arun Dev Gautam) पांच भाइयों और एक बहन के बीच पले-बढ़े. उनके बड़े भाई गिरिजा शरण सिंह इलाहाबाद हाईकोर्ट में वकील हैं. उनके छोटे भाई दयाशंकर सिंह किसान हैं, अनिल कुमार सिंह सेवानिवृत्त क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी (रीजनल एम्प्लॉयमेंट ऑफिसर) हैं, और जनमेजय सिंह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता हैं. उनकी बहन का नाम साधना है.

उनके छोटे भाई जनमेजय सिंह बताते हैं कि उनके बड़े भाई ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ आईपीएस अधिकारी हैं, जिसकी वजह से उन्हें यह महत्वपूर्ण पद सौंपा गया है. उनके प्रमोशन से न केवल परिवार बल्कि पूरे जिले में हर्ष का माहौल है. 

शिक्षा और प्रारंभिक जीवन

अरुण देव सिंह गौतम की प्राथमिक शिक्षा उनके गाँव अभयपुर के प्राइमरी और जूनियर हाईस्कूल में हुई. इसके बाद, उन्होंने सेवा समिति विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, इलाहाबाद (अब प्रयागराज) से 9वीं और 10वीं की पढ़ाई पूरी की.

Read More: Fatehpur News: फतेहपुर में जिला अस्पताल से जुड़े कर्मियों के साथ 57 लाख की ठगी ! मासूक पर मुकदमा, अंदर खाने बड़े खुलासे

12वीं की पढ़ाई राजकीय इंटर कॉलेज, इलाहाबाद से करने के बाद, उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से बी.ए. किया. इसके बाद, उन्होंने प्रतिष्ठित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU), नई दिल्ली से राजनीति विज्ञान (Political Science) में एम.ए. किया. 

Read More: Fatehpur Murder News: फतेहपुर में 12 साल बाद मिला इंसाफ ! मामा-भांजे को उम्रकैद, सिर और चेहरे पर गोलियां मारकर उतारा था मौत के घाट

बी.ए. की पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा (UPSC) की तैयारी शुरू कर दी थी. जैसे ही उन्होंने अपनी एम.ए. की पढ़ाई पूरी की, उनका आईपीएस (Indian Police Service) में चयन हो गया और उन्हें मध्य प्रदेश कैडर मिला. 

Read More: Fatehpur News: फतेहपुर के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में 45 पदों पर भर्ती ! इस तारीख़ को होगा चयन

आईपीएस बनने की राह: 1992 बैच के अधिकारी

अरुण देव गौतम 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. उन्होंने 12 अक्टूबर 1992 को आईपीएस सेवा ज्वाइन की. शुरुआत में उन्हें मध्य प्रदेश कैडर आवंटित हुआ था.

उनकी पहली पोस्टिंग ट्रेनी आईपीएस के रूप में जबलपुर में हुई. इसके बाद वे बिलासपुर में सीएसपी (City Superintendent of Police) बने. फिर वे एसडीओपी कवर्धा के रूप में नियुक्त हुए. कुछ समय बाद, वे भोपाल में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एडिशनल एसपी) बने और मध्य प्रदेश पुलिस की 23वीं बटालियन के कमांडेंट का भी कार्यभार संभाला.

छत्तीसगढ़ कैडर में स्थानांतरण और योगदान

साल 2000 में जब छत्तीसगढ़ राज्य का गठन हुआ, तब अरुण देव गौतम ने छत्तीसगढ़ कैडर चुन लिया. इस राज्य में उन्होंने कोरिया, रायगढ़, जशपुर, राजनंदगांव, सरगुजा और बिलासपुर जिलों में एसपी (SP) के रूप में अपनी सेवाएं दीं.

ips_arun_dev_gautam_family_photo_news
अपने परिवार के साथ छत्तीसगढ़ के डीजीपी अरुण देव सिंह गौतम: Image Credit family

छत्तीसगढ़ में उनका कार्यकाल चुनौतीपूर्ण रहा, खासकर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में. 2009 में, राजनांदगांव जिले में नक्सली हमले में 29 पुलिसकर्मियों और एसपी की शहादत के बाद, उन्हें जिले का पुलिस अधीक्षक (SP) नियुक्त किया गया. उन्होंने नक्सलियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया. 

डीआईजी, आईजी और अन्य महत्वपूर्ण पद

डीआईजी (DIG) बनने के बाद, उन्हें पुलिस मुख्यालय, सीआईडी, वित्त एवं योजना, प्रशासन, और मुख्यमंत्री सुरक्षा विभागों में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गईं.

आईजी (IG) बनने के बाद, वे छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स के प्रमुख बने और फिर बिलासपुर रेंज के आईजी के रूप में कार्यरत रहे.

2013 में, झीरम नक्सली हमला, जिसमें कांग्रेस नेताओं की हत्या कर दी गई थी, के बाद उन्हें बस्तर आईजी बनाया गया. इस दौरान, उन्होंने सफलतापूर्वक विधानसभा चुनावों (2013) को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाया और मतदान प्रतिशत में उल्लेखनीय वृद्धि हुई.

वे रेलवे, प्रशिक्षण, भर्ती और यातायात शाखाओं के प्रभारी आईजी भी रह चुके हैं. इसके अलावा, वे छत्तीसगढ़ के गृह सचिव, जेल और परिवहन विभाग प्रमुख के रूप में भी कार्य कर चुके हैं. साथ ही, उन्हें नगर सेना और अग्निशमन सेवाओं का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया था. 

अरुण देव को मिले सम्मान और उपलब्धियां 

आईपीएस अरुण देव गौतम को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए कई प्रतिष्ठित पुरस्कार और सम्मान मिल चुके हैं:

  • संयुक्त राष्ट्र पदक (United Nations Medal) – वर्ष 2002 में संघर्षग्रस्त कोसोवा में सेवा देने के लिए.
  • भारतीय पुलिस पदक (Indian Police Medal for Meritorious Service) – वर्ष 2010 में सराहनीय सेवाओं के लिए.
  • राष्ट्रपति पुलिस पदक (President's Police Medal for Distinguished Service) – वर्ष 2018 में विशिष्ट सेवाओं के लिए.
व्यक्तिगत जीवन और पारिवारिक संबंध 
ips_arun_dev_gautam_family_photo
डीजीपी अरुण देव सिंह गौतम अपने परिवार और पूर्व विधायक विक्रम सिंह के साथ: Image Credit Family

छत्तीसगढ़ के नए डीजीपी अरुण देव सिंह गौतम, फतेहपुर के पूर्व विधायक और भाजपा नेता विक्रम सिंह के बहनोई हैं. विक्रम सिंह की बहन ज्योति सिंह की शादी 1994 में अरुण देव गौतम से हुई थी.

खास बातचीत करते हुए विक्रम सिंह कहते हैं कि अरुण देव सिंह जी जनपद के रत्न हैं. उनका योगदान युवाओं के लिए प्रेरणा बनेगा. आगे कहते हैं कि कन्या दान से बड़ा कोई दान नहीं होता बहन के घर जब खुशियां आतीं हैं भाई की ख़ुशी दोगुनी हो जाती है.
उनके दो बेटे हैं:
  1. अक्षत गौतम – जो भुवनेश्वर में प्रवक्ता के रूप में कार्यरत हैं.
  2. डॉ. तन्मय गौतम – जो बिलासपुर के सरकारी अस्पताल में चिकित्सक के पद पर कार्यरत हैं.
मित्रों ने कहा सुर बग्घी खेलते थे डीजीपी साहब

उनके बचपन के मित्र कृष्ण कुमार सिंह और शीतल निषाद बताते हैं कि वे बचपन में धनुष-बाण और सुर बग्घी जैसे पारंपरिक खेल खेलते थे. उनके दोस्तों को आज भी वह समय याद आता है जब वे गाँव में साथ खेलते थे. उनके अनुसार, अरुण देव गौतम का इस मुकाम तक पहुँचना पूरे गाँव और जिले के लिए गर्व की बात है.

cg_dgp_ips_arun_dev_singh_gautam
छत्तीसगढ़ के डीजीपी अरुण देव सिंह गौतम अपने पारिवारिक जनों के साथ: Image Credit Family

आईपीएस अरुण देव गौतम की कहानी संघर्ष, मेहनत और समर्पण की मिसाल है. किसान परिवार से निकलकर छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक (DGP) के पद तक पहुंचना उनकी कड़ी मेहनत और कर्तव्यनिष्ठा का परिणाम है.

उनकी सफलता न केवल फतेहपुर जिले बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है. उनकी ईमानदारी, दृढ़ निश्चय और कार्य के प्रति समर्पण उन्हें एक आदर्श पुलिस अधिकारी बनाती हैं.

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

UPPCL News: विजलेंस टीम ने बिजली विभाग के बाबू को 20 हजार रिश्वत लेते दबोचा ! वजह ये बताई जा रही है UPPCL News: विजलेंस टीम ने बिजली विभाग के बाबू को 20 हजार रिश्वत लेते दबोचा ! वजह ये बताई जा रही है
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) में विजलेंस टीम ने बिजली विभाग (UPPCL) एक बाबू को 20 हजार की...
Fatehpur News: होली की रात रंगों में छिपी साजिश ! बहू की गला घोंटकर हत्या, लाश ठिकाने लगाते पकड़े गए आरोपी
Fatehpur News: फतेहपुर के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में 45 पदों पर भर्ती ! इस तारीख़ को होगा चयन
Fatehpur News: फतेहपुर में 1 अरब की संपत्ति बंटवारे को लेकर पूर्व ब्लॉक प्रमुख का परिवार आमने सामने ! जानिए कौन थे कमल किशोर तिवारी?
Aaj Ka Rashifal 27 March 2025: आज का राशिफल कुछ राशियों के लिए उतार चढ़ाव वाला रहेगा, जानिए सभी का दैनिक राशिफल 
Fatehpur Murder News: फतेहपुर में 12 साल बाद मिला इंसाफ ! मामा-भांजे को उम्रकैद, सिर और चेहरे पर गोलियां मारकर उतारा था मौत के घाट
Fatehpur Anganwadi News: फतेहपुर में आंगनबाड़ी भर्ती घोटाला ! 1.5 लाख की डील का ऑडियो वायरल, इन पर गिरी गाज

Follow Us