UP Gehu Kharid 2024-25: यूपी में गेहूं खरीद पर बड़ी अपडेट ! इस तारीख़ से खुलेंगे सेंटर, जाने गेहूं का प्राइस

UP Wheat Procurement

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में मूल्य समर्थन योजना के तहत गेहूं खरीद (Gehu Kharid) एक अप्रैल की जगह 15 मार्च से शुरू हो जाएगी. प्रदेश के प्रत्येक जिले में कई केंद्र बनाए गए हैं. फतेहपुर (Fatehpur) में भी 42 केंद्र तय कर दिए गए हैं. इस बार गेहूं का समर्थन मूल्य 2275 रुपए तय किए गए हैं जो कि पिछले वर्ष से 150 रुपए अधिक हैं.

UP Gehu Kharid 2024-25: यूपी में गेहूं खरीद पर बड़ी अपडेट ! इस तारीख़ से खुलेंगे सेंटर, जाने गेहूं का प्राइस
यूपी गेहूं खरीद : image Credit Original Source

यूपी में इस तारीख़ से शुरू होगी गेहूं खरीद

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में मूल्य समर्थन योजना (MSP) के तहत गेहूं खरीद (Gehu Kharid) अब एक अप्रैल के पहले 15 मार्च से ही प्रारंभ हो रही है. इसके लिए प्रदेश के प्रत्येक जनपद में कई केंद्र तय कर दिए गए हैं. किसानों का रजिस्ट्रेशन एक माह पहले से ही प्रारंभ हो चुका है. किसान (Kisan) भाई मोबाइल ऐप यूपी किसान मित्र (UP Kisan Mitra) से भी जानकारी कर सकते हैं और खाद्य एवं रसद विभाग की आधिकारिक वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इस बार गेहूं का समर्थन मूल्य 2275 रुपए रखा गया है जो कि पहले की तुलना में 150 रुपए अधिक है.

फतेहपुर में गेहूं खरीद के लिए बनाए गए 42 केंद्र

यूपी के फतेहपुर (Fatehpur) में 15 मार्च से शुरू होने वाली गेहूं खरीद (Gehu Kharid Fatehpur) के लिए 42 केंद्र तय कर दिए गए हैं. नामित क्रय एजेंसियों को खरीद के लिए समय से कांटा बांट व बोरियां का इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं. शासन ने इस बार MSP में 150 रुपए का इज़ाफा करते हुए Gehu का Price 2275 रुपए प्रति क्विंटल तक किया है. जानकारी के मुताबिक गेहूं खरीद के लिए विपरण विभाग के 18, भारतीय खाद्य निगम के 05, पीसीयू व यूपीएसएस के दो-दो साथ ही पीसीएफ के पंद्रह केंद्र खुलेंगे 

गेहूं खरीद के लिए किसान यहां करा सकते हैं पंजीकरण

फतेहपुर के जिला खाद्य एवं विपरण अधिकारी (Deputy RMO) संजय श्रीवास्तव जानकारी देते हुए बताते हैं कि गेहूं खरीद (Gehu Kharid) के लिए एक माह से ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ हो चुके हैं अब तक एक हज़ार से अधिक किसानों ने अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया है. उन्होंने कहा कि किसान यूपी किसान मित्र ऐप से भी जानकारी ले सकते हैं.

up_gehu_kharid_registration
गेहूं खरीद पंजीकरण : Image Credit Original Source

पंजीकरण के लिए किसान भाई खाद्य एवं रसद विभाग की आधिकारिक वेबसाइट fcs.up.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. संजय श्रीवास्तव बताते हैं कि जिन किसानों ने वर्ष 2023-24 में धान खरीदी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है उन्हें फिर से रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं है ऐसे किसान भाई अपना केवल नवीनीकरण करा ले इसके लिए वो नजदीकी धन खरीद केंद्र में पहुंच कर अपना कार्य नि:शुल्क करा सकते हैं. इसके अलावा वहां से नया पंजीकरण भी निःशुल्क हो जाएगा. किसान भाई किसान सेवा केंद्र से भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. आपको बता दें कि गेहूं खरीद सीजन 2024-25 के लिए 15 मार्च से खरीदी शुरू होकर 15 जून तक चलेगी

Read More: Fatehpur UP News: प्यार इश्क और धोखा ! लव ट्राएंगल से जुड़ी है फतेहपुर के भाजपा नेता की इनसाइड स्टोरी

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

UP Fatehpur News: ठाकुर विरादरी के आरोपी अपने आप को योगी समझ रहे हैं ! स्वामी प्रसाद मौर्य के जातीय केंद्रित बयान के क्या हैं मायने? UP Fatehpur News: ठाकुर विरादरी के आरोपी अपने आप को योगी समझ रहे हैं ! स्वामी प्रसाद मौर्य के जातीय केंद्रित बयान के क्या हैं मायने?
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) में छात्रा की आत्महत्या मामले में पहुंचे स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya)...
Mahant Nritya Gopal Das: राम जन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के निधन की खबरें झूठी ! जानिए पूरी सच्चाई
Fatehpur Dhata News: फतेहपुर में जमीनी विवाद में चली गई बुजुर्ग की जान ! दारोगा के घर में हुआ हादसा
Fatehpur News: फतेहपुर में एक आठ फुट के अजगर ने राष्ट्रीय पक्षी को जकड़ा ! ग्रामीणों में फैली दहशत
Fatehpur Khaga News: फतेहपुर में कैंडल मार्च निकालने वाले 41 लोगों पर मुकदमा ! सपा ने बताया दोहरा चरित्र
Fatehpur News Today: फतेहपुर में छात्रा की मौत के बाद गरमाई सियासत ! पीड़ित परिवार से मिलेंगे केशव प्रसाद मौर्य
Fatehpur UP News: सजल आखों से हुआ फतेहपुर की छात्रा का अंतिम संस्कार ! भारी पुलिस फोर्स रही मौजूद

Follow Us