Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

UP Shiksha Mitra News: फतेहपुर में शिक्षामित्र संगठन ने मेधावी बच्चों को किया सम्मानित, बताया समाज की असली पूंजी

Fatehpur News In Hindi

फतेहपुर (Fatehpur) में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के बैनर तले आयोजित बैठक में शिक्षामित्रों के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में बच्चों के माता-पिता को भी माला पहनाकर अभिनंदन किया गया. जिलाध्यक्ष सुशील तिवारी ने बच्चों को शिक्षा मित्र समाज का गौरव बताया.

UP Shiksha Mitra News: फतेहपुर में शिक्षामित्र संगठन ने मेधावी बच्चों को किया सम्मानित, बताया समाज की असली पूंजी
फतेहपुर में शिक्षामित्रों के मेधावी बच्चों को सम्मानित करते संगठन के जिलाध्यक्ष सुशील तिवारी: Image Yugantar Pravah

UP Shiksha Mitra News: फतेहपुर में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ द्वारा आयोजित एक विशेष बैठक में उन मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर समाज और परिवार का नाम रोशन किया है. इस सम्मान समारोह में बच्चों के माता-पिता को भी माला पहनाकर विशेष सम्मान दिया गया और उनके योगदान की सराहना की गई.

शिक्षा मित्र समाज का गौरव हैं ये बच्चे: सुशील तिवारी

बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष सुशील तिवारी ने मंच से कहा कि शिक्षा के इस प्रतिस्पर्धात्मक दौर में शिक्षामित्रों का अल्प मानदेय होने के बावजूद वे अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिला रहे हैं. यह न केवल प्रेरणादायक है बल्कि समाज में एक नई दिशा देने वाला भी है.

उन्होंने कहा कि इन बच्चों की उपलब्धि केवल उनका व्यक्तिगत गौरव नहीं, बल्कि पूरे शिक्षामित्र समाज की प्रतिष्ठा है. बच्चों के माता-पिता को मंच पर फूल-मालाएं पहनाकर अभिनंदन किया गया और बच्चों को आशीर्वाद देते हुए उन्हें समाज का उज्ज्वल भविष्य बताया गया.

प्रतीक चिन्ह देकर बच्चों का किया गया उत्साहवर्धन

सम्मान समारोह के दौरान जिला संगठन की ओर से हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में उत्तीर्ण मेधावी बच्चों को प्रतीक चिन्ह भेंट किए गए. साथ ही उनके माता-पिता को भी बधाई दी गई. जिला टीम ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यह सम्मान न सिर्फ एक प्रेरणा है, बल्कि समाज के सभी शिक्षामित्रों के लिए एक मिशन की शुरुआत भी है. संगठन ने इस प्रयास को हर साल आयोजित करने का संकल्प भी लिया.

Read More: Jhansi News: झांसी में भूमि विवाद ने पकड़ा तूल ! लेखपालों पर गंभीर आरोप, ग्रामीणों से गाली गलौज करने का ऑडियो वायरल, डीएम से शिकायत 

बच्चों ने लिया संकल्प, उतरेंगे माता-पिता की उम्मीदों पर खरे

कार्यक्रम का संचालन कर रहे अजय सिंह ने बच्चों को मंच से संबोधित करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि आप अपने माता-पिता की मेहनत और उम्मीदों पर खरा उतरने की दिशा में निरंतर प्रयास करें.

Read More: Prayagraj News: प्रयागराज में बड़ी कार्रवाई, शिकायतों में लापरवाही पर 16 लेखपाल निलंबित, संघ धरने पर

उन्होंने बच्चों से यह संकल्प भी लिया कि वे हर दिन एक कदम आगे बढ़ाएंगे और अपने परिवार के साथ-साथ समाज का भी नाम रोशन करेंगे. इस दौरान उपस्थित जनसमूह ने तालियों से बच्चों का मनोबल बढ़ाया.

Read More: UP Mansoon Rain Alert: यूपी में भीषण गर्मी से त्राहिमाम ! इस दिन से बदलेगा मौसम का मिज़ाज, होगी मॉनसून की एंट्री

शिक्षा में कोई कठिनाई हो तो संगठन देगा साथ

कार्यक्रम के समापन के अवसर पर जिलाध्यक्ष सुशील तिवारी ने ऐलान किया कि यदि किसी भी शिक्षामित्र के बच्चे को शिक्षा के रास्ते में किसी तरह की कठिनाई आती है, चाहे वह आर्थिक हो या अकादमिक, जिला संगठन उनके साथ खड़ा रहेगा.

उन्होंने कहा कि संगठन शिक्षा के क्षेत्र में किसी भी तरह की मदद देने के लिए सदैव तत्पर रहेगा. इसके बाद सभी बच्चों को मिठाई खिलाकर उनका मुंह मीठा करवाया गया.

सैकड़ों साथियों की मौजूदगी ने बनाया आयोजन को यादगार

इस बैठक में सैकड़ों की संख्या में शिक्षामित्र साथी मौजूद रहे, जिन्होंने बच्चों के उत्साहवर्धन में बढ़-चढ़कर भाग लिया. मुख्य रूप से अजय सिंह, अखिलेश गुप्ता, ओम पटेल, भानू सिंह, विशाल शुक्ला, सुनील मिश्रा, मनोज गुप्ता, राम सुमेर, अनिल श्रीवास्तव, अतर राजावत, आशुतोष द्विवेदी, जयंती देवी, माया देवी, शशिकांती, सतेंद्र सिंह, धर्मेंद्र, मनोज यादव और अन्नपूर्णा जैसे नाम उल्लेखनीय रहे.

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

School Closed In UP: फतेहपुर के इन विद्यालयों में बढ़ी बच्चों की छुट्टी ! शिक्षकों में इस बात से नाराजगी, जानिए कारण School Closed In UP: फतेहपुर के इन विद्यालयों में बढ़ी बच्चों की छुट्टी ! शिक्षकों में इस बात से नाराजगी, जानिए कारण
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में भीषण गर्मी को देखते हुए परिषदीय स्कूलों की छुट्टियां 30 जून तक बढ़ा दी...
UP News: डिप्टी सीएम और ब्राह्मण समाज को लेकर सपा नेता ने ऐसा क्या लिख दिया ! पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, जानिए पूरा मामला
Fatehpur News Today: फतेहपुर के साउथ सिटी में बदलाव की बयार, 40 एकड़ में बनेगा भव्य पार्क, खर्च होंगे करोड़ों
Fatehpur News: फतेहपुर के पानी में घुला ज़हर ! एनजीटी ने दिखाई सख्ती, मुख्य सचिव को दी निगरानी की जिम्मेदारी
Kanpur DM CMO News: कानपुर के डीएम और CMO के बीच तनातनी ! वायरल ऑडियो में भ्रष्टाचार की चर्चाएं, प्रमुख सचिव से शिकायत
आज किसकी चमकेगी किस्मत? 15 जून 2025 का राशिफल बता रहा है बड़ा उलटफेर, जानिए अपनी राशि का हाल
Fatehpur News: फतेहपुर में फिर गरजा बुलडोजर ! कई थानों की पुलिस के साथ लगाई गई पीएसी, जानिए क्या है वजह

Follow Us