Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

ADVERTISEMENT

UP Jal Nigam News: 6 महीने से वेतन-पेंशन से वंचित जल निगम कर्मियों ने बांधी काली पट्टी, फतेहपुर समेत पूरे यूपी में मौन प्रदर्शन

UP Jal Nigam News: 6 महीने से वेतन-पेंशन से वंचित जल निगम कर्मियों ने बांधी काली पट्टी, फतेहपुर समेत पूरे यूपी में मौन प्रदर्शन
फतेहपुर में जल निगम कर्मियों का विरोध, सौंपा ज्ञापन: Image Yugantar Pravah

Fatehpur News In Hindi

उत्तर प्रदेश जल निगम (नगरीय) के कर्मचारियों और पेंशनर्स को बीते छह माह से वेतन और पेंशन नहीं मिली है. इससे आक्रोशित होकर शुक्रवार को पूरे प्रदेश में जिला मुख्यालयों पर कर्मियों ने काली पट्टी बांधकर मौन धरना दिया. फतेहपुर (Fatehpur) में भी जल निगम कार्यालय के बाहर तख्तियां लेकर बैठे कर्मियों ने मुख्यमंत्री से वेतन और सातवां वेतनमान जल्द लागू करने की मांग की.

ADVERTISEMENT

UP Jal Nigam News: उत्तर प्रदेश जल निगम (नगरीय) के सैकड़ों कर्मी और पेंशनर्स बीते छह माह से वेतन और पेंशन की बाट जोह रहे हैं. आधा अधूरा वेतन, रुकी हुई पेंशन और सातवें वेतनमान को लेकर अब उनका आक्रोश सड़कों पर उतर आया है. शुक्रवार को फतेहपुर (Fatehpur) समेत पूरे प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर जल निगम कर्मियों ने मुंह पर काली पट्टी और तख्तियां लेकर मौन प्रदर्शन कर सरकार से न्याय की गुहार लगाई.

जल निगम कार्यालय पर सन्नाटा, अब बर्दाश्त नहीं

फतेहपुर के जल निगम कार्यालय के सामने अलग ही नज़ारा देखने को मिला. बाजुओं में काली पट्टी और हाथों में अपनी समस्याओं की तख्तियां लिए सैकड़ों कर्मी, पेंशनर और अधिकारी बिना कुछ बोले धरने पर बैठे रहे. नारे नहीं, आवाज़ नहीं, सिर्फ मौन और प्रतीक्षा—एक स्पष्ट संदेश कि अब हद हो चुकी है. प्रदर्शनकारियों में वर्तमान कर्मचारी से लेकर सेवानिवृत्त पेंशनर्स तक शामिल रहे, जिन्होंने वेतन और पेंशन में लगातार हो रही देरी पर नाराजगी जाहिर की.

6 माह से नहीं मिला पूरा वेतन, 14 साल से नहीं मिला बोनस

जल निगम संघर्ष समिति के संयोजक संतोष कुमार दिवाकर ने कहा कि कर्मी पिछले छह महीने से पूरे वेतन और पेंशन से वंचित हैं. कभी आधा वेतन मिलता है तो कभी महीनों बाद कुछ हिस्सा. इससे कर्मचारियों और उनके परिवारों की स्थिति बद से बदतर हो चुकी है.

उन्होंने बताया कि पिछले 14 वर्षों से कर्मचारियों को कोई भी बोनस नहीं मिला है. विभाग सातवें वेतनमान को भी अब तक लागू नहीं कर सका है, जबकि छठवें वेतनमान के तहत भी 252 प्रतिशत के स्थान पर सिर्फ 212 प्रतिशत डीए दिया जा रहा है.

Read More: अब रजिस्ट्री के साथ ही होगा दाखिल खारिज: उत्तर प्रदेश सरकार की नई व्यवस्था से संपत्ति विवादों पर लगेगी लगाम

अनुकंपा नियुक्तियों पर अघोषित रोक से नाराज हैं कर्मचारी

धरने के दौरान वक्ताओं ने बताया कि विभाग ने अघोषित रूप से अनुकंपा नियुक्तियों को भी पूरी तरह से बंद कर दिया है. इससे उन परिवारों को झटका लगा है, जिनका एकमात्र सहारा सेवा काल में दम तोड़ गया.

Read More: Fatehpur News: फतेहपुर मेडिकल कॉलेज को मिला नया प्राचार्य ! डॉ. आरपी सिंह की जगह संभालेंगे कमान

अब उनके आश्रित भी बेरोजगारी की चपेट में हैं. यह न केवल अन्याय है, बल्कि मानवीय संवेदनाओं का भी हनन है. कर्मचारियों का कहना है कि सरकार को जल्द से जल्द इस नीति में सुधार करना चाहिए.

Read More: Fatehpur News: फतेहपुर को मिला राहत का रास्ता ! सात साल बाद कोराई बाईपास हुआ चालू, जाम से मिलेगी मुक्ति

सात सूत्रीय मांगों को लेकर चेतावनी, जुलाई में लखनऊ घेराव

संघर्ष समिति ने जल निगम प्रशासन और सरकार को साफ चेतावनी दी है कि यदि सात सूत्रीय मांगों का समाधान नहीं किया गया तो यह आंदोलन और तेज होगा. संतोष दिवाकर ने कहा कि 17, 18 और 19 जुलाई को लखनऊ स्थित जल निगम मुख्यालय पर अनवरत धरना दिया जाएगा.

इस दौरान बड़ी संख्या में कर्मचारी राजधानी में जुटेंगे और अपना विरोध दर्ज कराएंगे. उन्होंने कहा कि अब यह सिर्फ वेतन का नहीं, सम्मान और अधिकार का सवाल बन चुका है.

नेताओं ने मुख्यमंत्री से तत्काल हस्तक्षेप की अपील की

विरोध के दौरान महेश कुमार, सुरेन्द्र कुमार, अवध किशोर, मोहम्मद अदीम, मेराज अहमद, मुकेश कुमार पाल, पीसी पटेल, मलखान, देवमणि, विनोद कुमार, सपनीश कुमार और अनुराग सहित दर्जनों कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से तत्काल हस्तक्षेप की अपील की.

उन्होंने मांग की कि जल निगम (नगरीय) के कर्मियों और पेंशनर्स को समय पर वेतन, अद्यतन महंगाई भत्ता, राहत और सातवां वेतनमान शीघ्र लागू किया जाए, ताकि कर्मचारियों को राहत मिल सके और उनका जीवन फिर से सामान्य हो सके.

ADVERTISEMENT

Latest News

राजनीतिक वर्चस्व का अखाड़ा बना सरकंडी: शासन से शिकायत के बाद ऐतिहासिक जांच शुरू राजनीतिक वर्चस्व का अखाड़ा बना सरकंडी: शासन से शिकायत के बाद ऐतिहासिक जांच शुरू
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) जिले की सरकंडी ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री- मुख्यमंत्री आवास योजना और मनरेगा मजदूरी...
सोना हुआ सस्ता ! उत्तर प्रदेश में इतना टूटा भाव, जानिए Gold Silver Rate का आज का भाव
आज का राशिफल 20 अगस्त 2025: किन राशियों को बिजनेस में मिलेगी तरक्की ! किन्हें संभालने होंगे रिश्ते, जानिए दैनिक भाग्यफल 
सावधान! फतेहपुर में बिजली मीटर कर्मी बनकर बदमाशों ने दिनदहाड़े की लूट, महिला को गोली मारकर फरार
यूपी में ईंट भट्ठों की मनमानी: आबादी, स्कूल और अस्पतालों के पास खुले भट्ठे, कैग रिपोर्ट ने खोली पोल
Indian Railways Luggage: अब ट्रेन में भी एयरपोर्ट जैसे नियम ! तय सीमा से ज्यादा लगेज पर लगेगा एक्स्ट्रा चार्ज और छह गुना जुर्माना
Fatehpur News: फतेहपुर में घर के बाहर सो रही 80 वर्षीय दलित महिला की ईंट से कूचकर हत्या, ग्रामीणों में चर्चा

Follow Us