Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

ADVERTISEMENT

UP Jal Nigam News: 6 महीने से वेतन-पेंशन से वंचित जल निगम कर्मियों ने बांधी काली पट्टी, फतेहपुर समेत पूरे यूपी में मौन प्रदर्शन

Fatehpur News In Hindi

उत्तर प्रदेश जल निगम (नगरीय) के कर्मचारियों और पेंशनर्स को बीते छह माह से वेतन और पेंशन नहीं मिली है. इससे आक्रोशित होकर शुक्रवार को पूरे प्रदेश में जिला मुख्यालयों पर कर्मियों ने काली पट्टी बांधकर मौन धरना दिया. फतेहपुर (Fatehpur) में भी जल निगम कार्यालय के बाहर तख्तियां लेकर बैठे कर्मियों ने मुख्यमंत्री से वेतन और सातवां वेतनमान जल्द लागू करने की मांग की.

UP Jal Nigam News: 6 महीने से वेतन-पेंशन से वंचित जल निगम कर्मियों ने बांधी काली पट्टी, फतेहपुर समेत पूरे यूपी में मौन प्रदर्शन
फतेहपुर में जल निगम कर्मियों का विरोध, सौंपा ज्ञापन: Image Yugantar Pravah
ADVERTISEMENT

UP Jal Nigam News: उत्तर प्रदेश जल निगम (नगरीय) के सैकड़ों कर्मी और पेंशनर्स बीते छह माह से वेतन और पेंशन की बाट जोह रहे हैं. आधा अधूरा वेतन, रुकी हुई पेंशन और सातवें वेतनमान को लेकर अब उनका आक्रोश सड़कों पर उतर आया है. शुक्रवार को फतेहपुर (Fatehpur) समेत पूरे प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर जल निगम कर्मियों ने मुंह पर काली पट्टी और तख्तियां लेकर मौन प्रदर्शन कर सरकार से न्याय की गुहार लगाई.

जल निगम कार्यालय पर सन्नाटा, अब बर्दाश्त नहीं

फतेहपुर के जल निगम कार्यालय के सामने अलग ही नज़ारा देखने को मिला. बाजुओं में काली पट्टी और हाथों में अपनी समस्याओं की तख्तियां लिए सैकड़ों कर्मी, पेंशनर और अधिकारी बिना कुछ बोले धरने पर बैठे रहे. नारे नहीं, आवाज़ नहीं, सिर्फ मौन और प्रतीक्षा—एक स्पष्ट संदेश कि अब हद हो चुकी है. प्रदर्शनकारियों में वर्तमान कर्मचारी से लेकर सेवानिवृत्त पेंशनर्स तक शामिल रहे, जिन्होंने वेतन और पेंशन में लगातार हो रही देरी पर नाराजगी जाहिर की.

6 माह से नहीं मिला पूरा वेतन, 14 साल से नहीं मिला बोनस

जल निगम संघर्ष समिति के संयोजक संतोष कुमार दिवाकर ने कहा कि कर्मी पिछले छह महीने से पूरे वेतन और पेंशन से वंचित हैं. कभी आधा वेतन मिलता है तो कभी महीनों बाद कुछ हिस्सा. इससे कर्मचारियों और उनके परिवारों की स्थिति बद से बदतर हो चुकी है.

उन्होंने बताया कि पिछले 14 वर्षों से कर्मचारियों को कोई भी बोनस नहीं मिला है. विभाग सातवें वेतनमान को भी अब तक लागू नहीं कर सका है, जबकि छठवें वेतनमान के तहत भी 252 प्रतिशत के स्थान पर सिर्फ 212 प्रतिशत डीए दिया जा रहा है.

Read More: UP IPS Transfer Today 29 June: यूपी के 5 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला ! देखिए पूरी लिस्ट 

अनुकंपा नियुक्तियों पर अघोषित रोक से नाराज हैं कर्मचारी

धरने के दौरान वक्ताओं ने बताया कि विभाग ने अघोषित रूप से अनुकंपा नियुक्तियों को भी पूरी तरह से बंद कर दिया है. इससे उन परिवारों को झटका लगा है, जिनका एकमात्र सहारा सेवा काल में दम तोड़ गया.

Read More: UP Love Affair News: फतेहपुर में 'शादी स्पेशलिस्ट' बहू का जलवा ! पांच पतियों के बाद देवर से इश्क, सास-ससुर बेघर, पति की पिटाई भी बुकिंग पर

अब उनके आश्रित भी बेरोजगारी की चपेट में हैं. यह न केवल अन्याय है, बल्कि मानवीय संवेदनाओं का भी हनन है. कर्मचारियों का कहना है कि सरकार को जल्द से जल्द इस नीति में सुधार करना चाहिए.

Read More: Uttar Pradesh News: यूपी STF ने पकड़ा फर्जी आयुष्मान कार्ड गिरोह ! कई जिलों में सक्रिय है गैंग, इतने पैसों में तैयार करता है नकली कार्ड

सात सूत्रीय मांगों को लेकर चेतावनी, जुलाई में लखनऊ घेराव

संघर्ष समिति ने जल निगम प्रशासन और सरकार को साफ चेतावनी दी है कि यदि सात सूत्रीय मांगों का समाधान नहीं किया गया तो यह आंदोलन और तेज होगा. संतोष दिवाकर ने कहा कि 17, 18 और 19 जुलाई को लखनऊ स्थित जल निगम मुख्यालय पर अनवरत धरना दिया जाएगा.

इस दौरान बड़ी संख्या में कर्मचारी राजधानी में जुटेंगे और अपना विरोध दर्ज कराएंगे. उन्होंने कहा कि अब यह सिर्फ वेतन का नहीं, सम्मान और अधिकार का सवाल बन चुका है.

नेताओं ने मुख्यमंत्री से तत्काल हस्तक्षेप की अपील की

विरोध के दौरान महेश कुमार, सुरेन्द्र कुमार, अवध किशोर, मोहम्मद अदीम, मेराज अहमद, मुकेश कुमार पाल, पीसी पटेल, मलखान, देवमणि, विनोद कुमार, सपनीश कुमार और अनुराग सहित दर्जनों कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से तत्काल हस्तक्षेप की अपील की.

उन्होंने मांग की कि जल निगम (नगरीय) के कर्मियों और पेंशनर्स को समय पर वेतन, अद्यतन महंगाई भत्ता, राहत और सातवां वेतनमान शीघ्र लागू किया जाए, ताकि कर्मचारियों को राहत मिल सके और उनका जीवन फिर से सामान्य हो सके.

ADVERTISEMENT

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

Gold Silver Rate Today 5 July: आज सोने चांदी के भाव में कितनी हुई बढ़त ! जानिए गोल्ड और सिल्वर ताज़ा रेट Gold Silver Rate Today 5 July: आज सोने चांदी के भाव में कितनी हुई बढ़त ! जानिए गोल्ड और सिल्वर ताज़ा रेट
आज 5 जुलाई 2025 को उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहरों लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, गोरखपुर, गाजियाबाद और झांसी में सोने और...
UP Jal Nigam News: 6 महीने से वेतन-पेंशन से वंचित जल निगम कर्मियों ने बांधी काली पट्टी, फतेहपुर समेत पूरे यूपी में मौन प्रदर्शन
UP School Merger News: फतेहपुर में गुलाबी गैंग का हल्ला बोल, 5000 स्कूल बंद करने के फैसले के खिलाफ बांधी काली पट्टी
Fatehpur News Today: फतेहपुर में नवागत DPO दीप्ति त्रिपाठी ने संभाला कार्यभार, सभी सीडीपीओ को सौंपीं जिम्मेदारियां
Fatehpur News: फतेहपुर में वयोश्री योजना के तहत दिव्यांगों और बुजुर्गों को बांटे गए उपकरण ! पौधे देकर पर्यावरण का दिया संदेश
4 जुलाई 2025 राशिफल: किस राशि को मिलेगा पैसा और किसे रहना होगा संभलकर? पढ़ें सभी 12 राशियों का भविष्य
UP Fatehpur News: जब दो महिलाओं ने नल-नील बन रिंद में बना दिया रामसेतु ! साहस और जज्बे ने रची नई रामायण

Follow Us