Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

Fatehpur News: जब छह साल की भूख मासूमियत को निगल गई…और वर्दी ने थाली नहीं, ममता परोस दी

Fatehpur News: जब छह साल की भूख मासूमियत को निगल गई…और वर्दी ने थाली नहीं, ममता परोस दी
फतेहपुर में दुकान में चोरी करने आए भूखे बच्चों को खाना खिलाते थानाध्यक्ष दिवाकर सिंह: Image Yugantar Pravah

Fatehpur News In Hindi

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) में भूख से तड़पते दो मासूम बच्चों ने बंद दुकान से बिस्कुट चुरा लिए. थाने लाए गए तो आंखों में पछतावा नहीं, भूख थी. इस घटना ने इंसानियत को ऐसा झकझोरा की पुलिस वालों की आंखें भी डबडबा गईं.

Fatehpur News: भूख कोई उम्र नहीं देखती, न मासूमियत पहचानती है. वह चुपके से दिल में उतरती है और जब हद से गुजरती है तो इंसान को हर हद पार करने पर मजबूर कर देती है. किशनपुर कस्बे के मंडी चौराहा पर गुरुवार को जो हुआ, वो कोई चोरी की वारदात नहीं थी. वो एक खामोश चीख थी, जिसने न केवल दुकान मालिक को चौंकाया बल्कि एक पुलिस थाने की फिजा तक को नम कर दिया. 

भूखे पेट और नंगे पांव…थाने की सीढ़ियों पर कांपते थे मासूम

मंडी चौराहा की उस बंद दुकान के सामने खड़े दो छोटे बच्चे जिनकी आंखों में कोई शरारत नहीं, बस इंतज़ार था. उनके पास न चप्पल थी, न जेब में सिक्का. बस, एक सपना था कि कुछ खाने को मिल जाए. जब दुकान मालिक ने उन्हें चिप्स नमकीन के साथ रंगे हाथों पकड़ा तो वो कांपे नहीं, क्योंकि उनके डर की जगह अब भूख ने ले ली थी. 

थाने लाए गए उन दो मासूमों में से एक सिर्फ छह साल का था. आंखें इतनी गहरी जैसे भूख ने उनमें उम्र भर का अंधेरा भर दिया हो. जब थानेदार ने पूछा—“क्यों चुराया बेटा?”—तो जवाब में शब्द नहीं, आंसू थे. एक मासूम ने सिर झुकाकर कहा, “पापा शराब पीते हैं...मम्मी खेत में हैं… घर में कुछ भी नहीं था साहब, बहुत भूख लगी थी"

थानेदार की आंखें पहली बार भर आईं—वर्दी से छलके आंसू

थाना प्रभारी दिवाकर सिंह उस पल खुद से लड़ रहे थे. सामने दो बच्चे थे, जो चोर नहीं थे, भूख के शिकार थे. पहली बार उन्होंने महसूस किया कि वर्दी की जेब में रखी कलम से अगर कुछ लिखा जाना चाहिए, तो वो इन बच्चों की किस्मत है.

Read More: UP Raksha Bandhan Free Bus: यूपी में रक्षाबंधन पर योगी का तोहफा ! महिलाओं के साथ अब सहयोगी भी कर सकेंगे फ्री यात्रा

वो चुपचाप उठे, बिना एक शब्द बोले उन्होंने अपना टिफिन खोला, और थाने की मेज़ पर रख दिया. टिफिन में सिर्फ दो रोटियां थीं, थोड़ी दाल और आलू की सब्ज़ी. मगर उस दिन वो थाली नहीं थी, वो ममता थी—जिसे बच्चों ने कांपते हाथों से उठाया और बिना कुछ कहे खा लिया.

Read More: Fatehpur Maqbara News: 18 साल से सुलग रहा है मकबरा-मंदिर विवाद ! हाईकोर्ट से लेकर प्रशासन तक खींची जंग, जानिए इनसाइड स्टोरी?

बच्चों को खाते देख थाना प्रभारी की आंखें भीग गईं. उन्होंने मुंह फेर लिया, लेकिन कांपती आवाज़ बता रही थी कि आज थाने में सिर्फ खाना नहीं बांटा गया—आज इंसानियत परोसी गई थी.

Read More: Fatehpur News: फतेहपुर मेडिकल कॉलेज को मिला नया प्राचार्य ! डॉ. आरपी सिंह की जगह संभालेंगे कमान

वो केस नहीं था, वो सवाल था…और पुलिस ने जवाब ममता से दिया

दुकानदार शुरू में गुस्से में था, लेकिन जब उसने बच्चों की हालत देखी, तो उसका दिल भी पसीज गया. थाना प्रभारी ने उससे कहा, “ये बच्चे चोर नहीं हैं... इन्हें बस रोटी चाहिए थी” दुकानदार ने बिना कोई आपत्ति किए शिकायत वापस ले ली.

बच्चों की मां थाने आईं तो आंखों में शर्म नहीं, लाचारी थी. पांच बच्चों की मां ने बताया कि किसी का स्कूल में नाम नहीं लिखा, किसी का आधार नहीं बना. “साहब, पेट पालना मुश्किल है, पढ़ाई तो सपना है" उस मां की जुबान से निकली ये लाइन जैसे पूरे सिस्टम के मुंह पर तमाचा थी.

थाने में इंसानियत दर्ज हुई, और वो दिन सबक बन गया

उस दिन न कोई अपराधी था, न अपराध. पर एक एफआईआर फिर भी दर्ज हुई—भूख के ख़िलाफ़. इंसानियत ने गवाही दी और वर्दी ने वो कर दिखाया जो शायद संविधान की किताबों में नहीं लिखा.

थाना प्रभारी दिवाकर सिंह ने कहा कि “मैंने कई केस देखे हैं, लेकिन आज पहली बार खुद को हारता महसूस किया. उन्होंने कहा कि मैं उन बच्चों के लिए जितना बेहतर हो सकेगा जरूर करूंगा" उस दिन रोटी ने कानून से बड़ी जीत हासिल की और वर्दी ने अपना सबसे खूबसूरत रंग दिखाया

Latest News

Fatehpur News: फतेहपुर के दो प्रमुख कस्बे बनेंगे नगर पंचायत! शासन को भेजी गई रिपोर्ट, 30 से अधिक गांव होंगे शामिल Fatehpur News: फतेहपुर के दो प्रमुख कस्बे बनेंगे नगर पंचायत! शासन को भेजी गई रिपोर्ट, 30 से अधिक गांव होंगे शामिल
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र के दो प्रमुख कस्बे खजुहा और अमौली को नगर पंचायत का...
Gold Silver Price Today 27 October 2025: सोना-चांदी के दामों में बड़ी गिरावट, जानें 24 से 14 कैरेट तक के ताजा रेट
Fatehpur News: फतेहपुर में सनसनीखेज हादसा ! छत से गिरा 5 वर्षीय मासूम, पेट के आर-पार हुआ सरिया
आज का राशिफल 27 अक्टूबर 2025: जानें किस राशि के लिए है प्रेम, पैसा और करियर में बड़ा बदलाव
Fatehpur News: फतेहपुर में गूंजी गणेश शंकर विद्यार्थी की विचारधारा ! सच की कलम उठाने वाले उस वीर पत्रकार को दी गई श्रद्धांजलि
Ganesh Shankar Vidyarthi: जब गांधी ने कहा था मुझे विद्यार्थी से ईर्ष्या होती है ! जानिए उस पुरोधा की कहानी जिसने कभी घुटने नहीं टेके
UP DAP Khaad Home Delivery: अब उत्तर प्रदेश में घर बैठे मिलेगी खाद ! सरकार ने शुरू की नई व्यवस्था, किसानों को मिलेगी बड़ी राहत

Follow Us