Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

ADVERTISEMENT

UP Monsoon Update: यूपी के 70 से ज्यादा जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश का अलर्ट, अगले 24 घंटे में पूरे प्रदेश में छा जाएगा मानसून

UP Weather Updates

उत्तर प्रदेश में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है और अगले 24 घंटे में पूरे प्रदेश को कवर कर लेगा. मौसम विभाग ने बुधवार को तराई और बुंदेलखंड के 14 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं 70 से अधिक जिलों में वज्रपात और तेज बारिश की चेतावनी दी गई है.

UP Monsoon Update: यूपी के 70 से ज्यादा जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश का अलर्ट, अगले 24 घंटे में पूरे प्रदेश में छा जाएगा मानसून
यूपी में मौसम विभाग का एलर्ट (प्रतीकात्मक फोटो): Image Credit Original Source
ADVERTISEMENT

UP Monsoon Update: यूपी में मानसून ने आखिरकार पूरी तरह दस्तक दे दी है. मंगलवार को प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिली और मौसम विभाग ने बुधवार के लिए तराई व बुंदेलखंड के जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज व येलो अलर्ट जारी किया है. आने वाले 24 घंटे बेहद अहम हैं क्योंकि पूरे प्रदेश में मानसून का जाल पूरी तरह से फैलने वाला है. ऐसे में आम लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है.

पूर्वी और पश्चिमी यूपी में मानसून की दस्तक, पूरे प्रदेश में अगले 24 घंटे में पहुंचेगा बारिश का दौर

उत्तर प्रदेश में मानसून ने अब रफ्तार पकड़ ली है और पूर्वी-पश्चिमी दोनों हिस्सों में सक्रिय हो गया है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 24 घंटे में प्रदेश के शेष बचे हुए उत्तर-पश्चिमी जिलों में भी मानसून पूरी तरह छा जाएगा.

मंगलवार को हमीरपुर, प्रतापगढ़, कानपुर, औरैया, जौनपुर, सुल्तानपुर जैसे जिलों में अच्छी बारिश दर्ज की गई. यह बारिश कहीं-कहीं हल्की तो कहीं मध्यम दर्जे की रही. इससे तापमान में हल्की गिरावट भी देखने को मिली है, लेकिन कई इलाकों में उमस अब भी बरकरार है.

मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट, तराई और बुंदेलखंड के 14 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार को उत्तर प्रदेश के उत्तरी तराई और बुंदेलखंड क्षेत्र में भारी से अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने इसको लेकर 14 जिलों में अलर्ट जारी किया है.

Read More: OTS Scheme In UP: यूपी में Bijli Bill डिफॉल्टरों को बड़ा मौका, UPPCL की एकमुश्त समाधान योजना का अंतिम अवसर

इससे निचले इलाकों में जलभराव और बाढ़ जैसी स्थिति बनने की आशंका जताई गई है. विभाग ने लोगों को अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है, खासकर उन इलाकों में जहां पहले से ही पानी भरने की समस्या रहती है.

Read More: Fatehpur Bindki News: फतेहपुर में सब्र का बांध टूटा भेड़-बकरियों सहित तहसील पहुंचा भाकियू ! जानिए क्या है पूरा मामला

ऑरेंज और येलो अलर्ट वाले जिले, इन इलाकों में खास सतर्कता की जरूरत

मौसम विभाग ने बुधवार के लिए सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद और रामपुर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, अमरोहा, बरेली, पीलीभीत, जालौन, झांसी और ललितपुर में येलो अलर्ट लागू किया गया है.

Read More: Fatehpur News Today: फतेहपुर में नवागत DPO दीप्ति त्रिपाठी ने संभाला कार्यभार, सभी सीडीपीओ को सौंपीं जिम्मेदारियां

ऑरेंज अलर्ट का मतलब है कि मौसम की स्थिति खतरनाक हो सकती है और प्रशासन को पूरी तैयारी रखनी चाहिए. येलो अलर्ट वाले इलाकों में भी बिजली गिरने और तेज हवाओं के साथ बारिश होने की पूरी संभावना है.

गरज-चमक और वज्रपात का खतरा, 70 से ज्यादा जिलों में अलर्ट

प्रदेश के 70 से अधिक जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है. जिन जिलों में यह अलर्ट लागू किया गया है उनमें लखनऊ, कानपुर नगर, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, फतेहपुर, चित्रकूट, बांदा, मिर्जापुर, भदोही, गाजीपुर, आजमगढ़, देवरिया, महाराजगंज, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, बलरामपुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, हरदोई, फर्रुखाबाद, इटावा, औरैया, आगरा, मथुरा, अलीगढ़, गाजियाबाद, नोएडा जैसे जिले शामिल हैं. इन सभी इलाकों में बिजली गिरने से जनहानि की आशंका को देखते हुए प्रशासन को सतर्क किया गया है.

तीन दिन और चलेगा बारिश का सिलसिला, सावधानी बरतना जरूरी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, उत्तर प्रदेश में मानसून अगले दो से तीन दिनों तक सक्रिय बना रहेगा और लगातार बारिश का सिलसिला जारी रहेगा.

ऐसे में खेतों में काम करने वाले किसानों, बच्चों और बुजुर्गों को खास सतर्कता बरतने की जरूरत है. बिजली गिरने की घटनाएं आम तौर पर खेतों और खुले मैदानों में होती हैं, इसलिए वहां मोबाइल का इस्तेमाल न करने और सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने की सलाह दी गई है.

ADVERTISEMENT

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

Sawan 2025 Rudrabhishek: सावन में कब करें रुद्राभिषेक? पंडित जी से जानिए शुभ तिथियां और मुहूर्त Sawan 2025 Rudrabhishek: सावन में कब करें रुद्राभिषेक? पंडित जी से जानिए शुभ तिथियां और मुहूर्त
सावन 2025 में रुद्राभिषेक का विशेष महत्व है. ज्योतिषाचार्य पंडित गोविंद शास्त्री के अनुसार सावन के प्रत्येक दिन शिव पूजा...
Kanpur News: कानपुर CMO विवाद में शासन का बड़ा फैसला ! डॉ. उदयनाथ हटाए गए, निलंबित डॉ. हरिदत्त नेमी की बहाली की तैयारी
Fatehpur News: फतेहपुर में आंगनबाड़ी से लेकर स्कूल में जड़े ताले ! विद्यालय सीज, चार कर्मियों को हटाने के आदेश
Fatehpur Bindki News: फतेहपुर में सब्र का बांध टूटा भेड़-बकरियों सहित तहसील पहुंचा भाकियू ! जानिए क्या है पूरा मामला
Gold Silver Rate Today 16 July: आज सोने की कीमत क्या है? चांदी में कितनी गिरावट, जानिए पटना से लेकर लखनऊ तक का भाव
Aaj Ka Rashifal: सिंह और वृश्चिक को मिल सकती है खुशखबरी, कुंभ और मीन को बरतनी होगी सावधानी
Fatehpur Asani Bridge: फतेहपुर में असनी पुल बंद होने के बाद टूटी चौफेरवा पुलिया ! लोगों के सामने खड़ा हुआ संकट, जानिए पूरा मामला 

Follow Us