UP Monsoon Update: यूपी के 70 से ज्यादा जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश का अलर्ट, अगले 24 घंटे में पूरे प्रदेश में छा जाएगा मानसून
UP Weather Updates
उत्तर प्रदेश में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है और अगले 24 घंटे में पूरे प्रदेश को कवर कर लेगा. मौसम विभाग ने बुधवार को तराई और बुंदेलखंड के 14 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं 70 से अधिक जिलों में वज्रपात और तेज बारिश की चेतावनी दी गई है.

UP Monsoon Update: यूपी में मानसून ने आखिरकार पूरी तरह दस्तक दे दी है. मंगलवार को प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिली और मौसम विभाग ने बुधवार के लिए तराई व बुंदेलखंड के जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज व येलो अलर्ट जारी किया है. आने वाले 24 घंटे बेहद अहम हैं क्योंकि पूरे प्रदेश में मानसून का जाल पूरी तरह से फैलने वाला है. ऐसे में आम लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है.
पूर्वी और पश्चिमी यूपी में मानसून की दस्तक, पूरे प्रदेश में अगले 24 घंटे में पहुंचेगा बारिश का दौर
उत्तर प्रदेश में मानसून ने अब रफ्तार पकड़ ली है और पूर्वी-पश्चिमी दोनों हिस्सों में सक्रिय हो गया है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 24 घंटे में प्रदेश के शेष बचे हुए उत्तर-पश्चिमी जिलों में भी मानसून पूरी तरह छा जाएगा.
मंगलवार को हमीरपुर, प्रतापगढ़, कानपुर, औरैया, जौनपुर, सुल्तानपुर जैसे जिलों में अच्छी बारिश दर्ज की गई. यह बारिश कहीं-कहीं हल्की तो कहीं मध्यम दर्जे की रही. इससे तापमान में हल्की गिरावट भी देखने को मिली है, लेकिन कई इलाकों में उमस अब भी बरकरार है.
मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट, तराई और बुंदेलखंड के 14 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
इससे निचले इलाकों में जलभराव और बाढ़ जैसी स्थिति बनने की आशंका जताई गई है. विभाग ने लोगों को अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है, खासकर उन इलाकों में जहां पहले से ही पानी भरने की समस्या रहती है.
ऑरेंज और येलो अलर्ट वाले जिले, इन इलाकों में खास सतर्कता की जरूरत
मौसम विभाग ने बुधवार के लिए सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद और रामपुर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, अमरोहा, बरेली, पीलीभीत, जालौन, झांसी और ललितपुर में येलो अलर्ट लागू किया गया है.
ऑरेंज अलर्ट का मतलब है कि मौसम की स्थिति खतरनाक हो सकती है और प्रशासन को पूरी तैयारी रखनी चाहिए. येलो अलर्ट वाले इलाकों में भी बिजली गिरने और तेज हवाओं के साथ बारिश होने की पूरी संभावना है.
गरज-चमक और वज्रपात का खतरा, 70 से ज्यादा जिलों में अलर्ट
प्रदेश के 70 से अधिक जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है. जिन जिलों में यह अलर्ट लागू किया गया है उनमें लखनऊ, कानपुर नगर, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, फतेहपुर, चित्रकूट, बांदा, मिर्जापुर, भदोही, गाजीपुर, आजमगढ़, देवरिया, महाराजगंज, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, बलरामपुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, हरदोई, फर्रुखाबाद, इटावा, औरैया, आगरा, मथुरा, अलीगढ़, गाजियाबाद, नोएडा जैसे जिले शामिल हैं. इन सभी इलाकों में बिजली गिरने से जनहानि की आशंका को देखते हुए प्रशासन को सतर्क किया गया है.
तीन दिन और चलेगा बारिश का सिलसिला, सावधानी बरतना जरूरी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, उत्तर प्रदेश में मानसून अगले दो से तीन दिनों तक सक्रिय बना रहेगा और लगातार बारिश का सिलसिला जारी रहेगा.
ऐसे में खेतों में काम करने वाले किसानों, बच्चों और बुजुर्गों को खास सतर्कता बरतने की जरूरत है. बिजली गिरने की घटनाएं आम तौर पर खेतों और खुले मैदानों में होती हैं, इसलिए वहां मोबाइल का इस्तेमाल न करने और सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने की सलाह दी गई है.