
Fatehpur Crime News: फतेहपुर में रिश्ते शर्मसार ! सगे ताऊ ने 6 साल की मासूम के साथ कर दी ये हरकत
Fatehpur News In Hindi
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) में सगे ताऊ (दादा) ने अपनी भतीजी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. घटना चांदपुर (Chandpur) थाना क्षेत्र की है. पुलिस ने मां की तहरीर पर मामला दर्ज आरोपी की धड़पकड़ में जुट गई है
फतेहपुर में सगे ताऊ ने भजीजी के साथ किया दुष्कर्म
यूपी (UP) के फतेहपुर (Fatehpur) में एक बेहद की शर्मनाक घटना सामने आई है. रिश्ते के सगे ताऊ (दादा) ने अपनी ही 6 साल की भतीजी के साथ दुष्कर्म कर डाला. मामला चांदपुर (Chandpur) थाना क्षेत्र के गांव का है.

आरोपी को बच्ची पर नहीं आया रहम, कर डाली हवानियत
फतेहपुर के चांदपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार देर रात मां और उसकी 6 साल की बेटी खाना खाकर छत में सोने चली गईं थी. रात में जब दोनों गहरी नींद में सो रही थीं तभी पड़ोस के घर में रहने वाला उसका सगा ताऊ (स्थानीय भाषा में दादा) छत पर आ गया. बहू दूसरी करवट में सो रही और बच्ची मां से थोड़ा दूर थी.
ताऊ अपनी भतीजी के मुंह में हाथ लगाकर उसके साथ जबदस्ती करने लगा. बच्ची कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं थी और कुछ भी समझ नहीं पा रही थी. जानकारी के मुताबिक जैसे ही आरोपी का हाथ बच्ची के मुंह से हटा मासूम जोर जोर से रोने लगी.

बताया जा रहा है कि बेटी की आवाज़ सुनकर मां की नींद खुली और उसने देखा कि उसका जेठ उसकी बेटी के साथ गंदी हरकत कर रहा है तो वो चिल्लाई. सोर मचते ही आरोपी वहां से भाग खड़ा हुआ.
खून से लथपथ बच्ची को देख मां की निकल गई चीख
बेटी रो रही थी और उसके कपड़े खून से भर गए. अपनी मासूम के साथ हुई वारदात से मां बिलख उठी और जोर जोर रोने लगी. घटना के बाद आसपास के लोग इक्कठा होने लगे. मां फोन से पुलिस को सूचना दी. बताया जा रहा है कि जानकारी होते ही बड़ी तादात में पुलिस गांव पहुंच गई.
गंभीर हालत में बच्ची को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. मां की तहरीर के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए आरोपी ताऊ को पकड़ने के लिए जुट गई है साथ ही बच्ची को मेडिकल के लिए भेज दिया गया है.
