कोरोना:फतेहपुर से जांच के लिए भेजे गए थे चार लोगों के सैम्पल..ये आई है रिपोर्ट..!
कोरोना संदिग्ध मान कर जिन चार लोगों के सैम्पल जांच के लिए भेजे गए थे..उनकी जांच रिपोर्ट मंगलवार शाम आ गई है..पढ़े पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर।
फतेहपुर:निजामुद्दीन मरकज़ की तब्लीगी जमात से फूटे कोरोना बम से पूरे देश में हड़कंप मचा हुआ है।जनपद भी इससे अछूता नहीं रहा था।यहाँ कुछ लोगों के जमात में शामिल होने की सूचना मिली थी।जिनको पुलिस द्वारा ट्रेस किया जा रहा है। fatehpur corona virus news
फ़िलहाल ज़िले के लिए राहत की ख़बर है।यहाँ से चार लोगों के सैम्पल जांच के लिए मेडिकल कॉलेज बनारस भेजे गए थे।सभी की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है।इनमें से एक को जमाती बताया जा रहा है।जिसकी उम्र 60 साल है।जबकि तीन अन्य युवक है।जो लॉकडाउन के बाद फतेहपुर पहुंचे हैं।
बताया यह जा रहा है कि यह रास्ते मे जिस ट्रक में सवार होकर आ रहे थे।उसी ट्रक में दूसरी जगहों को जाने वाले क़रीब 20 से 25 तब्लीगी जमात से जुड़े जमाती बैठे हुए थे।इसी आधार पर इन सभी को स्पोर्ट्स कॉलेज में बने क्वारण्टाइन हाल में क्वारण्टाइन करने के बाद जांच सैम्पल भेजे गए थे।
मंगलवार शाम सभी की जांच रिपोर्ट आ गई।चारों रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद जिला प्रशासन के साथ साथ सभी ने राहत की सांस ली है।