UP:फतेहपुर में जिला पंचायत सदस्य ने दिए सीसीरोडों के प्रस्ताव..बीडीओ ने तैयार कर दी झूठी सर्वे रिपोर्ट..!
यूपी के फतेहपुर ज़िले में एक खण्ड विकास अधिकारी पर गलत सर्वे रिपोर्ट भेजने का आरोप लगा है..इस मामले में जिला पंचायत सदस्य द्वारा जांच की मांग की गई है..पढ़े पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर।
फतेहपुर:जनपद के खजुहा विकास खण्ड क्षेत्र का एक अजीबोगरीब मामला प्रकाश में आया है।यहां तैनात खण्ड विकास अधिकारी पर ग़लत सर्वे रिपोर्ट भेजने का आरोप लगाते हुए जिला पंचायत सदस्य इंद्रजीत ने मुख्य विकास अधिकारी को शिकायती पत्र भेजते हुए जांच की मांग की है।
जानकारी के अनुसार वार्ड नम्बर 23 सिजौली से जिला पंचायत सदस्य इंद्रजीत ने वित्तीय वर्ष 2019-20 में जिला पंचायत कार्यालय फतेहपुर में जो प्रस्ताव दिए थे उनमें से दो प्रस्तावों को खण्ड विकास अधिकारी खजुहा द्वारा अपनी सर्वे रिपोर्ट में कार्य का हो जाना दिखाया गया है। (fatehpur jila panchayat news)
जबकि जिला पंचायत सदस्य इंद्रजीत ने बताया कि जिन दो प्रस्तावो (1-धौकलपुर इंटरलॉकिंग रोड से सलदापुर सीसीरोड तक सीसी रोड निर्माण।2-भीम का डेरा मजरे भारतपुर में भगवानदीन पाल के खेत के पास इंटरलॉकिंग रोड से रामदेव निषाद के घर तक सीसीरोड निर्माण कार्य।) को खजुहा बीडीओ द्वारा मौक़े पर जाकर तैयार की गई सर्वे रिपोर्ट में हो जाना दिखाया गया है।उन दोनों ही जगहों पर अब तक किसी तरह का कार्य नहीं हुआ है।दोनों जगहों की वर्तमान स्थिति की फ़ोटो भी जिला पंचायत सदस्य द्वारा सीडीओ के समक्ष प्रस्तुत की गई है।
ये भी पढ़े-UP:फतेहपुर में सिग्नल लाल कर बेख़ौफ़ बदमाशों ने राजधानी सहित तीन ट्रेनों को लूटा..!
जिला पंचायत सदस्य ने मुख्य विकास अधिकारी को पत्र लिखते हुए कहा है कि बीडीओ द्वारा प्रस्तुत की गई सर्वे रिपोर्ट की जांच कराई जाए और मेरे प्रस्तावों को झूठा साबित करने वाले बीडीओ के विरुद्ध क़ानूनी कार्यवाही की जाए। वहीं इस सम्बंध में बीडोओ खजुहा से दूरभाष से उनका पक्ष लेने के लिए सम्पर्क किया गया तो वह बंद बता रहा था।