Agra Crime In Hindi: जीजा ने साली को वश में करने के लिए लिया तंत्र-मंत्र का सहारा ! पत्नी को चला पता, मामला पहुंचा थाने
Agra Black Magic
यूपी (Up) के आगरा (Agra) में एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर एक महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी बहन को रिझाने के लिए उसका पति (Husband) रात को काला जादू (Black Magic) करता है. जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपी पति ने उसकी पिटाई (Beaten) कर दी, महिला शिकायत लेकर थाने पहुंच गई. हालांकि इस पूरे मामले को लेकर उसका पति पूरी तरह से इनकार (Refuse) कर रहा है.

महिला ने तंत्र-मंत्र के लगाए गंभीर आरोप
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगरा (Agra) से बेहद अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां पर एक महिला ने अपने पति पर आरोप लगाते हुए बताया कि वह अपनी साली (Sister in Law) को वश में करने के लिए रात 12 बजते ही घर में तंत्र-मंत्र, काला जादू (Black Magic) करना शुरू कर देता है. उसका यह ब्लाक मैजिक रात 2 बजे तक चलता है.
यही नहीं तंत्र मंत्र के इस खेल के बाद वह अपनी पत्नी की पिटाई भी कर देता है. जानकारी के मुताबिक पीड़ित महिला और उसकी बहन की शादी एक ही घर मे हुई है यानी महिला का पति उसकी बहन का जीजा होने के साथ-साथ जेठ भी है महिला की शिकायत को सुनकर पुलिस कमिश्नर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उनकी इस शिकायत को परिवार परामर्श केंद्र को ट्रांसफर कर दिया है.
विरोध करने पर महिला के साथ मारपीट कर किया बेघर
जानकारी के मुताबिक सदर थाना इलाके की रहने वाली महिला की शादी साल 2013 में जगदीशपुर के रहने वाले युवक के साथ बड़ी धूमधाम से हुई थी. उन दोनों के दो बेटे भी है महिला ने बताया की शादी के बाद सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन अचानक साल 2017 से उसके पति पर पता नहीं कहां से तंत्र-मंत्र क्रिया का भूत सवार हो गया.
जिसके तहत वह रोजाना उसके साथ मारपीट और लड़ाई झगड़ा करता है. इसी बीच उसका दिल उसकी साली पर आ गया जो रिश्ते में उसकी साली के साथ-साथ उसके छोटे भाई की पत्नी भी है. जिसे पाने के लिए वह तंत्र-मंत्र का सहारा ले रहा है यही नहीं साल 2020 में उसने पत्नी के साथ मारपीट कर उसे घर से भी निकाल दिया था.
परिवार मामला पहुंचा परामर्श (Agra Black Magic)
उधर परामर्श केंद्र में बताया गया कि साल 2020 में जब उसे घर से बाहर निकाल दिया गया था उसके बाद भी वह कभी-कभी ससुराल जाती थी लेकिन उसके पति में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ ऐसे में महिला के आरोप काफी गंभीर हैं.
उसने परामर्श केंद्र में यह भी बताया कि उसके पति की गंदी नजर उसकी छोटी बहन पर है उसकी यह आदत उसे बिल्कुल भी पसंद नहीं थी जिसके चलते वह रोजाना मारपीट करता है यही नहीं उसे घर से भी निकाल दिया इस बीच उसने एक गंभीर आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि जब उसने मुझे घर से निकालने के बाद मेरी छोटी बहन के साथ अवैध संबंध भी बना लिए हैं तो वहीं दूसरी तरफ वह इन सारी बातों से इनकार कर रहा है. जिसपर जांच जारी है.