Agra News In Hindi: पत्नी के बार-बार मंजन करने से परेशान हुआ पति ! बात पहुंच गई यहां तक, फिर हुआ ये
आगरा न्यूज़ इन हिंदी
उत्तर प्रदेश के आगरा (Agra) से अजीबोगरीब मामला सामने आया है. पति-पत्नी के बीच हुआ विवाद (Husband-Wife Dispute) तलाक (Divorce) तक पहुंच गया. जानकारी के मुताबिक पति को अपनी पत्नी के दांतों पर मंजन घिसने की आदत पसंद नहीं थी जिसके चलते वह उसे बार-बार मना करता था क्योंकि इस मंजन में तंबाकू का नशा था पत्नी इस मंजन को दिन में तीन से चार बार किया करती थी.
पत्नी का मंजन करना पति को नहीं था पसन्द, बात पहुंची तलाक तक
वैसे तो पति-पत्नी के बीच के कई विवाद आपने सुने होंगे लेकिन यह विवाद थोड़ा अलग व अजीबोगरीब है. दरअसल आगरा में एक पत्नी दिन में तीन-चार बार अपने दांतों पर तंबाकू वाला मंजन करती थी उसकी यह आदत उसके पति को रास नहीं थी उसने कई बार अपनी पत्नी को चेतावनी देते हुए मना भी किया लेकिन पत्नी नहीं मानी आखिरकार दोनों के बीच विवाद हुआ फिर मामला तलाक तक पहुंच गया
क्या है पूरामामला?
यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश के ताज नगरी आगरा का है जहां पर मियां बीवी के रिश्तों में आई दरार के बाद जब यह मामला परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा तो वहां मौजूद सभी लोगों के होश उड़ गए, क्योंकि अक्सर परामर्श केंद्र में उत्पीड़न और मारपीट जैसे मामले ही सामने आते थे लेकिन यह पहला ऐसा मामला था जिसमें पति को पत्नी के मंजन करने की आदत से परेशानी थी. उसका कहना था कि यह तंबाकू वाला मंजन दिन में तीन से चार बार करती है। और फिर नशे में इधर-उधर घूमा करती है उसकी हरकत उसके पति को बिल्कुल भी पसंद नहीं है.
8 महीने पहले हुई थी शादी
जानकारी के मुताबिक थाना मालपुरा क्षेत्र में रहने वाली युवती की शादी सदर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक के साथ हुई थी शादी के कुछ समय बाद ही पति को उसकी पत्नी की यह आदत मालूम पड़ी कि उसे दिन में तीन-चार बार तंबाकू वाला मंजन करने की आदत है पति का आरोप है कि मंजन करने के बाद वह अपने होश में नहीं रहती है, इसलिए पूरे घर में वह इधर उधर डोलती रहती है इसलिए शादी के महज 8 महीने बाद ही दोनों के रिश्तों में दरार आ गई और पिछले दो महीना से युवती अपने मायके में ही रह रही है.
परामर्श केंद्र पर पति ने रखी ये शर्त
जब दोनों परिवार परामर्श केंद्र पहुंचे तो पति ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि यदि यह तंबाकू वाला मंजन करना छोड़ दे तो वह उसे अपने घर वापस बुला लेगा, लेकिन दूसरी तरफ पत्नी मंजन छोड़ने को तैयार नहीं है फिलहाल इनके रिश्ते को बचाने के लिए परामर्श केंद्र लगातार समझाने का प्रयास कर रहा है लेकिन दोनों पक्ष समझौता करने को तैयार नहीं है इसलिए उन्हें एक बार फिर से अपने रिश्ते को लेकर कुछ और समय देते हुए अगली तारीख का समय दे दिया गया है.