India Vs Ireland First T 20: बारिश ने आयरलैंड की उम्मीदों पर फेरा पानी ! डकवर्थ लुइस के आधार पर 2 रन से जीता भारत
डबलिन में हुए भारत और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की द्विपक्षीय टी 20 सीरीज के पहले मैच में बारिश के कारण पूरा मैच नहीं खेला जा सका. जिसके बाद डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर 2 रन से भारतीय टीम को विजेता घोषित कर दिया गया. इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.
हाईलाइट्स
- डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर 2 रन से जीता भारत,बारिश की वजह से रुका था खेल
- भारत और आयरलैंड के बीच द्विपक्षीय टी 20 सीरीज का डबलिन में था पचला मैच
- आयरलैंड ने भारत को 140 रन का दिया था लक्ष्य,बारिश ने डाला खलल
first T20 match between India and Ireland : जसप्रीत बुमराह की अगुवाई वाली भारतीय टीम आयरलैंड दौरे पर है.तीन मैचों की टी 20 सीरीज के पहले मैच में जसप्रीत ने शानदार गेंदबाजी की. इस मैच में रिंकू सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा ने अपना डेब्यू किया.आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 140 रन का लक्ष्य दिया था.जवाब में भारत 6.5 ओवर में 2 विकेट खोकर 47 रन बना लिए थे. इसी बीच मैच को बारिश की वजह से रोकना पड़ा और फिर आगे क्या हुआ आपको बताते हैं..
डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर जीता भारत
भारत और आयरलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की सीरीज के पहले T20 मैच में बारिश ने खलल डाल दिया.अंपायरों के निरीक्षण के बाद डकवर्थ लुइस मेथड के आधार पर भारतीय टीम को दो रन से विजेता घोषित कर दिया गया. सीरीज में भारत ने 1-0 की बढ़त बना ली है.
भारतीय टीम ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी आयरलैंड की खराब शुरुआत
डबलिन में पहले T20 मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया.पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही.भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने गेंद की बागडोर संभालते हुए पहले ही ओवर में एंड्रयू बालबर्नी और टकर को आउट कर दिया. इसके बाद टी 20 में डेब्यू कर रहे प्रसिद्ध कृष्णा ने जल्द ही हैरी टेक्टर और जॉर्ज डॉकरेल को पवेलियन भेजकर आयरलैंड की कमर तोड़ दी.
मेकार्थी ने जड़ा पहला अर्धशतक लड़खड़ाती टीम को सम्भाला
बीच के ओवरों में कप्तान बुमराह ने स्पिनर रवि बिश्नोई को गेंद दी.विश्नोई ने कप्तान को निराश नहीं किया.उन्होंने कप्तान पॉल स्टर्लिंग और मार्क अडायर को पवेलियन का रास्ता दिखाया.एक समय
59 रन पर आयरलैंड के छह विकेट थे. इसके बाद मैकार्थी और कैंफर ने लड़खड़ाती पारी को सम्भाला. दोनों ने अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम का स्कोर 100 रन पहुंचाया.
अर्शदीप ने कैंफर को 39 रन के स्कोर पर बोल्ड कर दिया. टी20 करियर का पहला अर्धशतक जड़ते हुए मेकार्थी ने 33 गेंद में नाबाद 51 रन बनाए.जिसकी बदौलत टीम का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 139 तक पहुंच सका.
बारिश ने आयरलैंड की उम्मीदों पर फेरा पानी
जवाब में 140 रन का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने बारिश की आशंका को देखते हुए आक्रामक शुरुआत की.ओपनर यशस्वी जयसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ ने तेज शुरुआत दी.हालांकि यंग के एक ही ओवर में यशस्वी 24 और तिलक बिना खाता खोले आउट हो गए थे. तभी बारिश आ गयी,और खेल को रोकना पड़ा.ऋतुराज 19 और सैमसन 1 रन पर नाबाद रहे.
उस वक्त टीम का स्कोर 6.5 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 47 रन था.डकवर्थ लुइस के नियमानुसार भारत 2 रन आगे चल रही थी.अंपायरों ने दोबारा ग्राउंड का निरीक्षण किया लेकिन ग्राउंड खेलने लायक नहीं था.जिसके बाद टीम इंडिया को डकवर्थ लुइस के आधार पर 2 रन से विजेता घोषित कर दिया गया.इस तरह से भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.कप्तान जसप्रीत बुमराह को बेहतरीन गेंदबाज़ी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया.