India Vs Nz Odi News: मिचेल का धमाकेदार शतक ! कीवीज़ की शानदार जीत
राजकोट में हुए भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में डैरेल मिचेल के शानदार शतक की बदौलत न्यूज़ीलैंड ने तीन मैचों की श्रृंखला में 1-1 की बराबरी कर ली है.. आखिरी मुकाबला इंदौर में खेला जाएगा.
Rajkot Odi News: न्यूजीलैंड ने राजकोट एकदिवसीय मैच में भारत को 7 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. इस जीत के हीरो रहे डेरेल मिचेल जिनके शतक की बदौलत न्यूज़ीलैंड ने जीत दर्ज की है. हालांकि भारत की ओर से के एल राहुल ने भी शतक जमाया.
नहीं चला हिटमैन का बल्ला, विराट भी हुए जल्द आउट

फिर विराट और कप्तान गिल ने पारी को आगे बढाया तभी गिल भी 56 रनों की अर्धशतकीय पारी खेलकर अपना विकेट गंवा बैठे. श्रेयस भी ज्यादा देर नहीं टिक सके उसके बाद इन्फॉर्म बैट्समैन कोहली भी 23 रन बनाकर प्लेड ऑन हो गए. कोहली के आउट होते ही भारत पूरी तरह से बैकफुट पर आने लगा.
केएल राहुल ने लगाया करियर का 8वां शतक
मिचेल के शतक की बदौलत आसानी से जीता न्यूजीलैंड
न्यूज़ीलैंड को 285 रन का लक्ष्य मिला, जहां शुरुआत में ही 50 रन के भीतर कीवीज़ ने अपने दोनों ओपनर के विकेट गंवा दिए. एक समय लगने लगा कि भारत मैच में काफी आगे है, लेकिन इन्फॉर्म बल्लेबाज डेरेल मिचेल ने एक बार फिर यंग के साथ मिलकर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया.
हालांकि यंग 87 रन बनाकर आउट हो गए, मिचेल एक ओर से डटे रहे, और फिलिप्स के साथ नाबाद शानदार शतक 131 रन जड़कर अपनी टीम को विजय दिलाई. वही अब सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. अंतिम एकदिवसीय 18 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा वहीं निर्णय होगा की सीरीज का सरताज कौन बनेगा.
