कानपुर सारस न्यूज़ : जानिए आरिफ का सारस नर है या मादा, मेडिकल रिपोर्ट में आई ये बात
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 28 Apr 2023 08:01 PM
- Updated 02 Oct 2023 11:53 PM
आरिफ और सारस की दोस्ती की दास्तां सभी ने सुनी होगी आज सारस कानपुर के चिड़ियाघर में बंद है वही सारस को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है जहां मेडिकल रिपोर्ट में सारस मादा निकला है.
हाइलाइट्स
आरिफ का सारस निकला मादा
मुंबई भेजी गई रिपोर्ट में हुआ खुलासा
आरिफ़ का सारस कानपुर चिड़ियाघर में है बंद
The stork turned out to be female in the medical report : अमेठी के आरिफ और सारस की दोस्ती की चर्चा पूरे प्रदेश में गूंजी थी जहां सारस को कानपुर ज़ू भेज दिया गया था बीते दिनों आरिफ की मुलाकात सारस से चिड़ियाघर मे हुई तो सारस आरिफ के पास आने के कितना बेचैन दिखाई दिया था वही सारस को लेकर एक चौकाने वाली बात सामने आई है.
कौन है ये सारस कैसे आया चर्चा में
आरिफ़ और सारस की दोस्ती की स्टोरी ऐसी है जिसने भी सुना वो भावुक हो गया, खुद पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी आरिफ और सारस की दोस्ती के मुरीद हो गए थे. अमेठी में रहने वाले आरिफ को सारस अगस्त 2022 में खेतो में घायल अवस्था मे मिला था,जहां आरिफ ने घायल सारस का खुद उपचार किया और उसे घर ले आया जिसके बाद सारस आरिफ के साथ इतना घुलमिल गया कि साथ घूमना साथ खाना होने लगा और ये देखते देखते सब जगह चर्चा का विषय बन गया था,काफी दिन सारस आरिफ के साथ रहा,जब वन विभाग को इसकी जानकारी हुई तो सारस को ले जाने के लिए पहुंची और उसे कानपुर ज़ू ले आया गया जहां उसकी देखभाल की जा रही है.तबसे सारस जू में बंद है फिलहाल इन दोनों की दोस्ती की हर कोई मिसाल देता नजर आता है.
सारस का एक पंख भेजा गया था सेम्पल के रूप में
दरअसल कानपुर ज़ू प्रशासन ने सारस का जेंडर चेक कराने के लिए सारस के एक पंख को सेम्पल के रूप में मुंबई स्थित एनिमल लाइफ लैब भेजा था जहां मेडिकल रिपोर्ट में सारस फीमेल पाया गया.
वही सारस के फीमेल पाए जाने पर कानपुर चिड़ियाघर प्रशासन अब इसे यही रखेगा और यहां पर उसको मेल सारस के साथ रखने का प्रयास करेगा जिससे सारस का परिवार बढ़ सके.
ये भी पढ़ें- Kanpur HBTU News : अच्छी खबर-अब बिना धुंए के पकाएं स्वादिष्ट खाना, एचबीटीयू ने इजाद किया ऐसा देसी चूल्हा
ये भी पढ़ें- Kanpur nikay chunav 2023 : 90 दावेदारों ने अपने पर्चे लिए वापस,अब 851 पार्षद प्रत्याशी
ये भी पढ़ें- Anandeshwar Temple : महाभारत काल से जुड़ा है इस शिव मंदिर का इतिहास, कर्ण करते थे पूजा