Rakesh Sachan : फतेहपुर में प्रभारी मंत्री ने बताई सरकार की एक साल की उपलब्धियां. फिर उठा टोल प्लाजा का मुद्दा
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 25 Mar 2023 06:21 PM
- Updated 15 Apr 2023 06:43 PM
योगी सरकार 2.0 के एक वर्ष पूर्ण होने पर जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रत्येक जनपद में प्रेस कांफ्रेंस कर सरकार की उपलब्धियां बताई जा रहीं हैं. फतेहपुर में प्रभारी मंत्री राकेश सचान ने इस मौके पर पत्रकार वार्ता की.
हाइलाइट्स
फतेहपुर में प्रभारी मंत्री राकेस सचान ने की पत्रकार वार्ता..
सरकार की योजनाओं का किया बखान..
पत्रकारों ने फिर उठाया ज़िन्दपुर टोल प्लाजा में हो रही वसूली का मुद्दा..
Fatehpur News : यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सचान ने योगी सरकार 2.0 के एक वर्ष पूर्ण होने पर कलक्ट्रेट स्थित गांधी सभागार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सरकार की उपलब्धियों का बखान किया. सचान ने बताया की सरकार का एक साल पूरे होने पर किताब का विमोचन हुआ है. जिसमे विधानसभा वार सरकार द्वारा कराए गए विकास कार्यों की जानकारी दी गई है.
प्रभारी मंत्री ने भाजपा की डबल इंजन सरकार गरीबों के लिए काम कर रही है. जनकल्याणकारी योजना सफल रही है सरकार ने बड़ा बजट पास किया है. आकांक्षी जनपदों में फतेहपुर भी शामिल है इसलिए सरकार की इस जिले पर विशेष तौर पर नजर है.
फिर उठा टोल प्लाज़ा का मुद्दा..
पत्रकार वार्ता के दौरान प्रभारी मंत्री के सामने एक बार फिर से ज़िन्दपुर टोल प्लाजा का मुद्दा उठा. एक सवाल के जवाब में प्रभारी मंत्री ने कहा कि जब रोड नहीं बनी तो टोल में हो रही वसूली अवैध है, उन्होंने जिला प्रशासन को तत्काल टोल प्लाजा पर हो रही वसूली को बन्द कराने का आदेश दिया. साथ ही पुलिस कप्तान को एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए.
राहुल गांधी पर क्या बोले मंत्री..
राहुल गांधी की सदस्यता रद्द किए जाने के सवाल पर कहा की यह फैसला न्यायपालिका का है उन्होंने जो जाति सूचक टिप्पणी की थी उसमे न्यायालय में दो साल से मामला चल रहा था जिसका फैसला न्यायालय ने सुनाया है अभी न्यायालय ने बीजेपी के सदस्य को सजा सुनाई थी उनकी भी सदस्यता चली गई इसके साथ साथ कई माननीय लोगों की सदस्यता चली गई यह मामला न्यायालय का है न्यायालय ने सजा सुनाई है जिसके कारण उनकी सदस्यता चली गई.
ये भी पढ़ें- Sadhvi Niranjan Jyoti : फतेहपुर पहुँचीं केंद्रीय मंत्री का राहुल गाँधी पर तीखा हमला.!
ये भी पढ़ें- Fatehpur Crime News : गैंगरेप के आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से परेशान पीड़िता. मिल रही धमकी