Kanpur New Terminal News : केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने ट्वीट कर दी जानकारी,26 मई को सीएम करेंगे नए टर्मिनल का उद्घाटन
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 19 May 2023 10:47 AM
- Updated 24 Oct 2023 12:39 PM
कानपुर वासियों के लिए एक खुशखबरी सामने आई है जहां नई टर्मिनल बिल्डिंग का 26 मई को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा उद्घाटन किया जाएगा इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट करके दी है ,वे भी सीएम के साथ इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
हाइलाइट्स
सीएम योगी 26 मई को करेंगे नई टर्मिनल का उद्घाटन
नागरिक उड्डयन मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी
स्थानीय प्रशासन ट्वीट की जानकारी के बाद हुआ सक्रिय
CM Yogi will inaugurate new terminal in Kanpur on May 26 : कानपुर के चकेरी के मवैया में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने नई टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण किया है जिसके शुभारंभ को लेकर कई दिनों से अटकलें लगाई जा रही थी जिन पर अब विराम लग गया है, खुद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने ट्वीट पर यह जानकारी दी हैं कि 26 मई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस नई टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे ,उनके ट्वीट की जानकारी के बाद स्थानीय प्रशासन सक्रिय हो गया है और टर्मिनल के अधूरे कार्यों में तेजी के निर्देश भी दे दिए हैं.
निकाय चुनाव के दौरान इसी माह उद्घाटन की बात कही थी सीएम ने
आपको बताते चलें कि चकेरी का यह नया टर्मिनल पहले वाले से खास होने जा रहा है क्योंकि वहां पर रात में और कोहरे में विमान आ जा नहीं सकते थे यहां पर आधुनिक सुविधाओं के साथ इस टर्मिनल का निर्माण किया गया है जहां पर अब रात में भी विमान आ जा सकेंगे खुद मुख्यमंत्री ने भी निकाय चुनाव के दौरान कानपुर में हुई जनसभा में कहा था कि इसी माह कानपुर में नए टर्मिनल का उद्घाटन किया जाएगा.
वही केंद्रीय मंत्री के ट्वीट की जानकारी के बाद स्थानीय प्रशासन जल्द ही टर्मिनल का निरीक्षण कर सकता है और जो भी टर्मिनल में अधूरे कार्य हैं उनको जल्द से जल्द पूरा किए जाने को लेकर निर्देश भी देगा.
भव्य कार्यक्रम होगा आयोजित
26 मई को होने वाले नई टर्मिनल के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आएंगे जहां टर्मिनल बिल्डिंग के अंदर ही एक भव्य आयोजन भी किया जाएगा इधर मुख्यमंत्री की एक जनसभा भी होगी जिसमें भारी संख्या में लोगों के शामिल होने की संभावना है इस कार्यक्रम को लेकर जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर ने कहा है कि केंद्रीय मंत्री ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है यहां पर जल्द ही अधूरे काम को दुरुस्त करवाया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Kanpur Jai Bajpai news : दुर्दांत अपराधी विकास दुबे के खजांची की नहीं गयी अकड़,किया कुछ ऐसा
ये भी पढ़ें- Kanpur SpiceJet News : स्पाइसजेट के इस निर्णय के बाद कानपुरवासियों के लिए दिल्ली हुआ दूर