Up Tahsildar Promotion : योगी सरकार का बड़ा तोहफा ! 67 तहसीलदार हुए प्रोन्नत,बनाए गए SDM, फतेहपुर में इसका हुआ प्रमोशन

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में तबादलों और प्रोन्नत का दौर शुरू है. बड़े पैमाने पर 67 तहसीलदारों को प्रोन्नत देकर उपजिलाधिकारी बना दिया गया है. सरकार की मंशा है कि प्रोन्नत किये जाने वालों को उनकी वरीयता के आधार पर लाभ मिले, इसी क्रम में शुक्रवार को बड़े पैमाने पर तहसीलदारों को प्रमोशन दिए गए और उनकी तैनाती भी कर दी गई है.

Up Tahsildar Promotion : योगी सरकार का बड़ा तोहफा ! 67 तहसीलदार हुए प्रोन्नत,बनाए गए SDM, फतेहपुर में इसका हुआ प्रमोशन
यूपी में 67 तहसीलदार बनाये गए उपजिलाधिकारी

हाईलाइट्स

  • यूपी में 67 तहसीलदार बनाये गए उपजिलाधिकारी
  • यूपी में तबादलों और प्रोन्नत का दौर है जारी,बड़े पैमाने पर तहसीलदार किये गए प्रोन्नत
  • वर्तमान जिले में ही मिली तैनाती, प्रमोशन पाकर झलकी खुशी

67 Tehsildar Promoted SDM In UP : यूपी में तबादलों और प्रोन्नत का दौर धड़ाधड़ जारी है. बड़े पैमाने पर तहसीलदारों को प्रोन्नत कर उपजिलाधिकारी बनाया गया और उनकी तैनाती भी कर दी गई हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि तहसीलदार से उपजिलाधिकारी पर प्रोन्नत हुए अधिकारियों को वर्तमान जिले में ही फिलहाल तैनाती दी गई है.चलिए प्रोन्नत हुए 67 तहसीलदारों की उपजिलाधिकारी वाली सूची के बारे में बताते हैं आपको...

इन्हें मिली नई जिम्मेदारी

1- लखनऊ में मिथिलेश कुमार को उपजिलाधिकारी राजस्व परिषद के पद पर नियुक्ति दी गई.

2- राकेश कुमार पाठक को डिप्टी कलेक्टर चित्रकूट बनाया गया है.

3-अभय कुमार सिंह को उपजिलाधिकारी बलरामपुर बनाया गया है.

4- रामप्यारे को श्रावस्ती जिले का उपजिलाधिकारी बनाया गया है.

5- संजय कुमार कुशवाहा को आजमगढ़ का उपजिलाधिकारी बनाया गया है.

6-अवनीश कुमार को बिजनौर का द्वितीय उपजिलाधिकारी बनाया गया है.

7-भगवान राम की नगरी अयोध्या की जिम्मेदारी राजकुमार पांडेय को बतौर द्वितीय डिप्टी कलेक्टर जिम्मेदारी दी गई है.

8-ज्ञानेंद्र कुमार द्विवेदी को उपजिलाधिकारी सीतापुर.

9-हामिद हुसैन मेरठ के डिप्टी कलेक्टर बनाये गए हैं.

10-संजय कुमार राय को डिप्टी कलेक्टर श्रावस्ती.

11-बरेली में रश्मि कुमारी डिप्टी कलेक्टर बनी हैं.

12- रायबरेली में अभिनव पाठक को उपजिलाधिकारी बनाया गया है.

13- ज्ञानेंद्र नाथ को उप जिलाधिकारी शाहजहांपुर.

14- विवेकानंद मिश्रा डिप्टी कलेक्टर गौतमबुद्ध नगर.

15- प्रदीप कुमार सिंह द्वितीय को आगरा की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

16-सर्वेश कुमार सिंह गौर को फतेहपुर सौंपा गया है.

17- संजीव कुमार राय को महोबा में .

18-अरविंद कुमार मिश्र सुल्तानपुर के उपजिलाधिकारी बने .

19-बरेली में अनिल कुमार यादव डिप्टी कलेक्टर बने हैं.

20-रानी गरिमा जायसवाल उप जिलाधिकारी आजमगढ़.

21-अमरोहा में अर्चना शर्मा.

22-लखनऊ में मीनाक्षी.

23-रायबरेली में रिचा सिंह.

24- कासगंज में कल्पना सिंह चौहान.

25-ललितपुर में राघवेंद्र शर्मा.

26- ब्रह्मानंद को आगरा मिला है.

27-मनीष कुमार को सीतापुर.

28-राजकुमार भास्कर को मथुरा.

29- श्याम कुमार को वाराणसी.

30-मैनपुरी की जिम्मेदारी राजकुमार को.

31-महाराजगंज, अरविंद कुमार द्वितीय उप जिलाधिकारी बनाया गया है.

32-आजमगढ़ में राजकुमार डिप्टी कलेक्टर बने हैं.

33-मुरादाबादा मे नितिन तेवतिया.

34-सिद्धार्थनगर में संजीव कुमार दीक्षित.

35-बदायूं में अशोक कुमार सैनी.

36-कानपुर नगर में सत्य प्रकाश सिंह.

37-गौतमबुद्ध नगर में वेद प्रकाश पांडेय को जिम्मेदारी मिली है.

38-दिग्विजय सिंह को डिप्टी कलेक्टर अमेठी बनाया गया है.

39-बिजनौर में गोपेश तिवारी.

40-पवन कुमार सिंह,जौनपुर.

41- चंद्रकांत त्रिपाठी,बाराबंकी.

42- प्रतीत त्रिपाठी उप जिलाधिकारी हरदोई.

43- विपिन कुमार द्विवेदी,सहारनपुर.

44- विनय प्रताप सिंह भदौरिया को उप जिलाधिकारी यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण की जिम्मेदारी दी गई है.

45-केसरी नंदन तिवारी, बस्ती.

46-तपन कुमार मिश्रा,सहारनपुर.

47- विराग पांडेय, चंदौली.

48- अनिल कुमार वर्मा,प्रयागराज.

49- अवधेश कुमार, बलरामपुर.

50- अर्चना अग्निहोत्री, उप जिलाधिकारी कानपुर विकास प्राधिकरण.

51- अमिता यादव, को लखीमपुर खीरी.

52- अरुणिमा श्रीवास्तव,हरदोई.

53-मोनिका वर्मा, बस्ती.

54- मोनालिसा जौहरी संभल.

55- विभा श्रीवास्तव,मुरादाबाद.

56- सुनील कुमार को तृतीय उप जिलाधिकारी अंबेडकरनगर बनाया गया है.

57- अभिमन्यु कुमार,ललितपुर.

58- सत्य प्रकाश, बांदा.

59- अनीता देवी, कानपुर देहात.

60- संजय कुमार, बुलंदशहर.

61-सुशील कुमार सिंह, जालौन.

62- श्याम मणि त्रिपाठी,ललितपुर.

63- सुरेंद्र कुमार प्रथम उपजिलाअधिकारी फिरोजाबाद.

64- संध्या शर्मा औरैया.

65- शिवौतार सिंह डिप्टी कलेक्टर को बुलंदशहर की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

Read More: UP Fatehpur News: मुख्यमंत्री Yogi Adityanath की सुरक्षा में लगे थे फतेहपुर के इंस्पेक्टर, अचानक ऐसे हो गई मौत

66-राजीव मोहन सक्सेना को गोंडा का उपजिलाधिकारी बनाया गया है.

67- शशिभूषण पाठक उपजिलाधिकारी लखनऊ विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

Read More: UP Fatehpur News: फतेहपुर की शिक्षिका ने विशेष सचिव को कटघरे में खड़ा किया, हाईकोर्ट ने सुनाई सजा

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

UP School Closed: यूपी के इस जिले में 25 जनवरी तक बंद हुए ये स्कूल ! जानिए क्या है आदेश UP School Closed: यूपी के इस जिले में 25 जनवरी तक बंद हुए ये स्कूल ! जानिए क्या है आदेश
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अयोध्या (Ayodhya) में ठंड और शीतलहर के चलते कक्षा 1 से 5 तक के स्कूलों...
Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में महाकुंभ जा रही बस का एक्सीडेंट ! 50 श्रद्धालू थे सवार,13 घायल
Fatehpur News: फतेहपुर में अवैध नियुक्ति का जखीरा बना नगर पालिका ! 22 सालों से कर रहा नौकरी, भड़क गए पूर्व विधायक
Cricketer Rinku Singh Biography In Hindi : गैस सिलेंडर की डिलिवरी करने वाले के बेटे ने कैसे IPL में जड़ दिए 5 छक्के ?
सपा सांसद Priya Saroj को दिल दे बैठे क्रिकेटर Rinku Singh ! तूफानी जवाब का इंतजार
कभी फतेहपुर की डीएम रहीं IAS Apurva Dubey के बारे में क्या आप ये बात जानते हैं?
Who Is Apurva Dubey IAS: कौन हैं आईएएस अपूर्वा दुबे जिनके पति Vishakh G Iyer को लखनऊ का डीएम बनाया गया?

Follow Us