Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

ADVERTISEMENT

Pm Kusum Yojna In Up: अच्छी खबर ! सोलर पंप लगने से किसानों को होगी अच्छी आय, सरकार दे रही सब्सिडी-ऐसे करें आवेदन

Pm Kusum Yojna In Up: अच्छी खबर ! सोलर पंप लगने से किसानों को होगी अच्छी आय, सरकार दे रही सब्सिडी-ऐसे करें आवेदन
पीएम कुसुम योजना, फोटो साभार सोशल मीडिया

पीएम कुसुम योजना यूपी

यूपी के किसानों (Farmers) के लिए अच्छी खबर है. पीएम कुसुम योजना (Pm Kusum Yojna) के तहत सोलर पंप (Solar Pump) वितरित किये जाएंगे. जिससे वे अबतक खेतों की सिंचाई बिजली व तेलों के द्वारा चलाये जा रहे डीजल पम्पो व अन्य संसाधनों के द्वारा करते थे. अब इस योजना के तहत उन्हें काफी लाभ मिलेगा. इस योजना के तहत 16 जनवरी से ऑनलाइन आवदेन शुरू हो गए हैं. इसके लिए किसानों को इस योजना का लाभ लेने के लिए कृषि विभाग में रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है.

ADVERTISEMENT

पहले आओ पहले पाओ के आधार पर मिलेगा लाभ

पीएम कुसुम योजना (Pm Kusum Yojna) के तहत यूपी के किसानों को सोलर पम्प (Solar Pump) का लाभ दिया जाएगा. किसानों को इस योजना का लाभ कृषि विभाग 'पहले आओ पहले पाओ' के आधार पर देगी. इसलिए आप सबसे पहले कृषि विभाग में अपना रजिस्ट्रेशन करवा ले. इस योजना के तहत 16 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन शुरू है. यह योजना किसानों को वित्तीय सहायता देने के उद्देश्य से शुरू की गई है.

क्या है कुसुम योजना?

प्रधानमंत्री कुसुम योजना यह खास तौर पर किसानों के लिए बनाई गई है. केंद्र सरकार की यह योजना किसानों को वित्तीय सहायता देने के उद्देश्य से शुरू की गई है. जिससे उन्हें सब्सिडी मिले और उनकी फसलों की आय में वृद्धि हो. इस योजना के तहत सरकार सोलर पम्प के जरिए उनकी मदद करेगी अक्सर देखा जाता रहा है कि किसान अपने-अपने खेतों में सिंचाई करने के लिए बिजली के जरिए डीजल पंप लगाकर सिंचाई करते हैं, अब इस योजना के अंतर्गत उन्हें सोलर पम्प का लाभ दिया जाएगा यानी सोलर पंप लगाए जाएंगे. इसके बाद उनके बिजली कनेक्शन को काट दिया जाएगा. यूपी सरकार किसानों को 'पहले आओ पहले पाओ' नीति के तहत बड़ा अनुदान दे रही है.

अब बात आती है कि किस तरह से इसकी बुकिंग की जा सकेगी तो सबसे पहले कृषि विभाग ने पहले आओ पहले पाओ के आधार पर यह योजना जारी की है. इसमें किसानों को ऑनलाइन बुकिंग के साथ ही पहले 5000 रुपये टोकन मनी के रूप में जमा करना होगा. टोकन मनी जब एक सप्ताह के अंदर कंफर्म हो जाती है फिर जो बची हुई धनराशि है उसे ऑनलाइन टोकन जनरेट कर चालान द्वारा इंडियन बैंक की किसी भी शाखा में ऑनलाइन जमा करना होगा. यदि आप जमा नहीं करते है तो आवेदन निरस्त हो जाएगा इसके साथ ही टोकन मनी की धनराशि भी जप्त कर ली जाएगी.

आवेदक जगहों पर बोरिंग करवाकर रखें

जिन किसानों को इस योजना का लाभ लेना है उनके लिए एक बात खास और यह भी है कि वह अपनी जमीन पर पहले से ही बोरिंग करवा कर रखें मतलब तीन और पांच एचपी के लिए 6 इंच वही 7 और 10 एचपी के लिए 8 इंच की बोरिंग होना अनिवार्य है. यदि बाद में जाँच करने कोई अधिकारी पहुंचता है और उसे बोरिंग नहीं मिलती है तो तत्काल वही टोकन मनी की राशि जप्त कर आवेदन को कैंसिल कर दिया जाएगा. इसके साथ ही किसान का एक बार सोलर पंप जहां स्थापित हो जाएगा वह दूसरी जगह पर स्थानांतरित नहीं किया जा सकता.

Read More: School Closed In UP: फतेहपुर में बारिश और बाढ़ के चलते बंद हुए स्कूल ! जानिए क्या हुआ है आदेश

इस तरह से मिलेगी सब्सिडी

3 एचपी डीसी सबमर्सिबल पंप की कीमत 232721 रुपए है जिसमें किसानों को सरकार की ओर से 139633 की सब्सिडी दी जाएगी. यानी आप 5000 टोकन मनी दे चुके है इसके साथ उसके बाद केवल उन्हें 88088 रुपए ही देना होगा. इसी प्रकार 3 एचपी एसी सबमर्सिबल पंप की कीमत 230445 है जिससे सरकार की ओर से 138267 का अनुदान मिलेगा. इसमें किसान की 5000 टोकन मनी के साथ होने केवल 87178 रुपए ही देना होगा उनके वितरण का लक्ष्य 161 है. इसी तरह से 5 एचपी एसी सबमर्सिबल पंप की कीमत 327498 रुपए है जिसमें 196499 का अनुदान मिलेगा इसके लिए 5000 टोकन मनी के साथ 125999 देना होगा. इनके वितरण का लक्ष्य 200 है. इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को कृषि विभाग की वेबसाइट www.agriculture.up.gov.in पर पंजीकरण होना अनिवार्य है. 

Read More: Who Is IAS Rinku Singh Rahi: वकीलों के सामने उठक बैठक लगाने वाले SDM रिंकू सिंह राही के संघर्ष को सुन आप भी चौंक जाएंगे

ADVERTISEMENT

Latest News

हरतालिका तीज व्रत कथा: शिव-पार्वती के दिव्य मिलन की पौराणिक कथा l Hartalika Teej Vrat Katha Lyrics हरतालिका तीज व्रत कथा: शिव-पार्वती के दिव्य मिलन की पौराणिक कथा l Hartalika Teej Vrat Katha Lyrics
हरतालिका तीज का व्रत अखंड सौभाग्य और मनोवांछित फल प्रदान करने वाला माना जाता है. इस व्रत की पौराणिक कथा...
TikTok Back In India: 5 साल बाद टिकटॉक और AliExpress की वापसी? अचानक भारत में खुली वेबसाइट, यूजर्स हैरान
23 August Ka Rashifal: आज के राशिफल में इन जातकों को मिल सकती है खुशखबरी ! जानिए Kal Ka Rashifal
उत्तर प्रदेश से बिहार तक UPSRTC की सीधी बस सेवा: योगी सरकार ने इतना रखा किराया, सातों दिन चलेंगी BUS
यूपी में फिर बदलेगा मौसम: इस तारीख़ तक भारी बारिश का अलर्ट, जानिए IMD के अनुसार क्या फिर सक्रिय हो रहा मानसून
डिप्टी CM बृजेश पाठक का बड़ा एक्शन: 7 डॉक्टर बर्खास्त, कई अधिकारियों पर विभागीय कार्रवाई
Aaj Ka Rashifal 22 August: आज कुछ के जातकों को मिलेगी तरक्की ! कुछ को रखना होगा धैर्य, जानिए दैनिक राशिफल

Follow Us