TikTok Back In India: 5 साल बाद टिकटॉक और AliExpress की वापसी? अचानक भारत में खुली वेबसाइट, यूजर्स हैरान

Technology News
साल 2020 में बैन हुए TikTok और AliExpress अचानक भारत में कुछ लोगों के लिए एक्सेसिबल हो गए हैं. हालांकि ऐप और शॉपिंग की सुविधा अब भी बंद है, लेकिन इस हलचल ने दोनों प्लेटफॉर्म्स की संभावित वापसी को लेकर अटकलें तेज कर दी हैं.
TikTok Back In India: जून 2020 में भारत सरकार ने TikTok और AliExpress समेत 59 चाइनीज ऐप्स को बैन कर दिया था. अब पांच साल बाद अचानक इनकी वेबसाइट भारत में खुलती दिख रही है. हालांकि हर किसी को यह एक्सेस नहीं मिल रहा और ऐप्स अब भी डाउनलोड के लिए उपलब्ध नहीं हैं. बावजूद इसके, TikTok और AliExpress के यूजर्स में वापसी की उम्मीद एक बार फिर से जगी है.
अचानक भारत में खुली TikTok की वेबसाइट
TikTok की वेबसाइट अचानक भारत में कुछ चुनिंदा लोगों के लिए खुलने लगी है. कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर स्क्रीनशॉट शेयर कर बताया कि वे अपने स्मार्टफोन और लैपटॉप पर TikTok का होमपेज एक्सेस कर पा रहे हैं. हालांकि कुछ लोगों के लिए यह अब भी ब्लॉक है. माना जा रहा है कि ये बदलाव लिमिटेड टेस्टिंग या कुछ खास रीजन तक ही सीमित है.
TikTok ऐप अब भी गायब
भले ही TikTok की वेबसाइट खुल रही हो, लेकिन ऐप अब भी पूरी तरह बंद है. Google Play Store और Apple App Store से TikTok नदारद है. भारत सरकार ने बैन के बाद से इसे दोबारा लॉन्च करने की कोई अनुमति नहीं दी है.
AliExpress पर भी हलचल, लेकिन शॉपिंग नहीं
क्यों हुआ था बैन और कितना बड़ा था असर
जून 2020 में भारत सरकार ने TikTok, AliExpress और 57 अन्य चाइनीज ऐप्स को अचानक बैन कर दिया था. वजह बताई गई थी – डेटा चोरी और राष्ट्रीय सुरक्षा. उस समय भारत में करीब 20 करोड़ TikTok यूजर्स थे जो अचानक अपने पसंदीदा प्लेटफॉर्म से कट गए.
रिश्तों में सुधार से बढ़ी उम्मीद
हाल ही में भारत-चीन के बीच रिश्तों में सुधार की खबरें आई हैं. चीनी विदेश मंत्री वांग यी भारत आए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद अब TikTok और AliExpress की वेबसाइट का एक्सेस होना लोगों में नए सिरे से उम्मीद जगा रहा है कि शायद ये प्लेटफॉर्म भारत में वापसी की तैयारी कर रहे हों.
अभी आधिकारिक एलान नहीं
फिलहाल न तो भारत सरकार और न ही TikTok या AliExpress की पैरेंट कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान आया है. जब तक सरकार बैन नहीं हटाती, ये दोनों प्लेटफॉर्म कानूनी तौर पर भारत में काम नहीं कर सकते.