UP News In Hindi: यूपी में 88 लाख छात्रों को मिले 1056 करोड़ ! Yogi Adityanath ने टॉपर्स को टैबलेट के साथ 1 लाख दिया नकद
Lucknow News In Hindi
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के लोकभवन में आयोजित मेधावी सम्मान समारोह में 88 लाख छात्र-छात्राओं के खाते में 12-12 सौ रुपए DBT के माध्यम से ट्रांसफर किए साथ ही प्रदेश के 170 टॉपर्स को सर्टिफिकेट के साथ टैबलेट्स और एक लाख रुपए नकद देकर उनका सम्मान किया.
UP News In Hindi: यूपी की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में मेधावी सम्मान समारोह के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री Yogi Adityanath ने DBT के माध्यम से 88 लाख छात्र-छात्राओं के अभिवाहकों के खाते में 12-12 सौ रुपए की धनराशि भेज दी है.
शनिवार को लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह और माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने शिक्षा के महत्व को बताते हुए सरकार के कामों को लोगों को बताया. योगी आदित्यनाथ ने सूबे के मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देते हुए टैबलेट्स दिए और 1 लाख रुपए नकद देकर उनका सम्मान किया.
प्रदेश के 88 लाख छात्रों के खाते में ट्रांसफर हुए 1056 करोड़
लखनऊ (Lucknow) के लोकभवन (Lok Bhawan) में आयोजित मेधावी मेधावी सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री Yogi Adityanath ने 88 लाख छात्र-छात्राओं के खाते में 1056 करोड़ की धनराशि DBT के माध्यम से उनके अभिवाहकों के खाते में ट्रांसफर कर दिए हैं.
प्रत्येक छात्र को 1200 रुपए मिले हैं. बताया जा रहा है कि इससे पहले स्कूलों में टेंडर प्रक्रिया के दौरान बच्चों के स्कूल यूनिफॉर्म वितरित किए जाते थे जिसमें धांधली के चलते अब पैसे सीधे छात्रों के अभिवाहकों को दिए जा रहे हैं.
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने 165 कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों का भी उद्घाटन किया साथ ही शिक्षा से जुड़ी समस्याओं के लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किया.
सूबे के मेधावी छात्र-छात्राओं को मिले एक लाख रुपए
मेधावी सम्मान समारोह के दौरान Yogi Adityanath ने प्रदेश के सभी बोर्डों में मेरिट सूची में जगह बनाने वाले 170 छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट एक-एक टैबलेट और गोल्ड मेडल के साथ एक लाख रुपए का चेक देकर सम्मानित किया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि मेधावी छात्रों के शहर गांव में उनके नाम से सड़क बनाई जाएगी साथ ही शिलान्यास के दौरान स्थानीय सांसद और विधायक भी मौजूद रहेंगे. उन्होंने कहा कि बेटियों से अब भेदभाव करना छोड़ देना चाहिए क्योंकि वो लड़कों से आगे हो गई हैं.
इस बार की मेरिट सूची में 112 छात्राएं हैं जबकि छात्र 58 ही हैं. योगी कहते हैं कि बेटी बेटी को हर क्षेत्र में समान अधिकार मिलना चाहिए. आपको बता दें कि जनपद स्तर स्तर पर जिन छात्रों ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में मेरिट सूची में जगह बनाई है उनको प्रशस्ति पत्र टैबलेट के साथ 21 हजार रुपए प्रदान किए जाएंगे.