Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

UP Smart Phone News: योगी सरकार 25 लाख युवाओं को देने जा रही है स्मार्टफोन का तोहफा, 372 करोड़ की किस्त हुई जारी

UP Smart Phone News: योगी सरकार 25 लाख युवाओं को देने जा रही है स्मार्टफोन का तोहफा, 372 करोड़ की किस्त हुई जारी
25 लाख युवाओ के स्मार्टफोन का रास्ता साफ : फोटो साभार गूगल

UP Smart Phone Yojana: उत्तर प्रदेश के 25 लाख युवाओं के लिए प्रदेश सरकार ने जल्द निःशुल्क स्मार्टफोन व टेबलेट देने विचार बना लिया है. यूपी डेस्को स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत ये स्मार्टफोन फ्री में बांटे जाएंगे. इस योजना को लेकर कैबिनेट ने 25 लाख स्मार्टफोन के लिए 3600 करोड़ रुपये से फोन खरीदने से सम्बंधित प्रस्ताव को मंजूरी भी दे दी है. 3.75 लाख स्मार्टफोन की पहली किस्त एक महीने में मिल जाएगी. आपको बता दें कि, इसके सप्लाई के लिए जेम पोर्टल के जरिये चार कंपनियों को हायर किया


हाईलाइट्स

  • प्रदेश सरकार की इस योजना के तहत 25 लाख युवाओं को मिलेगा स्मार्टफोन
  • जैम पोर्टल के जरिये 4 कम्पनियों को किया गया हायर
  • पहली किस्त हुई जारी, शासन स्तर पर मिली मंजूरी

Government is going to give the gift of smartphones : स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत शासन की ओर से 9972 रुपये (प्रत्येक मोबाइल) की दर तय की गई है, वहीं इस मोबाइल वितरण का मुख्य उद्देश्य युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा उठाया गया ये कदम जिसकी वजह से उच्च शिक्षा के साथ-साथ ऑनलाइन पाठ्यक्रम आसानी से जुटा सकेंगे.

क्योंकि वर्तमान समय में शिक्षा से लेकर निजी योजनाएं सभी ऑनलाइन ही की जाती है, लेकिन तकनीक के अभाव के चलते यह योजनाएं छात्र-छात्राओं तक नहीं पहुंच पाती है, अब इस स्मार्टफोन होने से इन योजनाओं की जानकारी और लाभ युवा बड़े ही आसानी से उठा सकेंगे.

25 लाख युवाओं के स्मार्टफोन का रास्ता हुआ साफ

यूपी सरकार युवाओं को तकनीकी रूप से मजबूत बनाने का उद्देश्य लेकर कार्य कर रही है, यूपी डेस्को स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत प्रदेश के 25 लाख युवाओं के स्मार्टफोन वितरण का रास्ता साफ हो गया है, 3.75 लाख स्मार्टफोन की पहली किस्त एक माह में मिल जाएगी. इसके लिए करीब 372 करोड़ रुपये धन की स्वीकृति शासन ने कर दी है. स्मार्टफोन में इंफोसिस कंपनी द्वारा कारपोरेट सामाजिक जिम्मेदारी के तहत स्प्रिंग बोर्ड प्लेटफार्म निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा.

Read More: अब रजिस्ट्री के साथ ही होगा दाखिल खारिज: उत्तर प्रदेश सरकार की नई व्यवस्था से संपत्ति विवादों पर लगेगी लगाम

इस योजना को 5 सालों के लिए किया लागू

Read More: यूपी में गज़ब खेल! चपरासी चला रहा जिला अस्पताल, मंत्री से बोला मैं CMS का पीए हूं, हुआ सस्पेड 

इस प्लेटफार्म पर विद्यार्थियों के लिए 3900 पाठ्यक्रम निशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे, जिसकी वजह से शिक्षा के क्षेत्र में छात्र अपना कैरियर और भी ज्यादा बेहतर बना सकेंगे. आपको बता दें कि स्वामी विवेकानंद सशक्तिकरण योजना को 5 सालों के लिए लागू किया गया है.

Read More: यूपी में सोलर पैनल अब पूरी तरह फ्री इंस्टॉलेशन, आवेदन और पंजीयन शुल्क हुआ माफ

किसे मिलेगा यह स्मार्टफोन

प्रदेश के युवाओं को पूर्ण रूप से सशक्त बनाने के लिए शासन ने यह बड़ा फैसला लिया है, जिसमें शिक्षा प्राविधिक शिक्षा,चिकित्सा शिक्षा कौशल विकास और व्यावसायिक शिक्षा के स्नातक व डिप्लोमा की पढ़ाई कर रहे युवाओं को सैमसंग कम्पनी के स्मार्टफोन निशुल्क दिए जाएंगे. छात्र-छात्राओं को यह मोबाइल पाने के लिए कहीं पर भी आवेदन करने की कोई आवश्यकता नहीं होगी. इसकी पूरी जिम्मेदारी शैक्षिक संस्थानों और कॉलेज की होगी.

पूरी जानकारी इस वेबसाइट पर करें अपलोड

साथ यह भी ध्यान रखने वाली बात होगी कि स्मार्टफोन के बदले किसी भी छात्र-छात्राओं से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. संस्थाओं द्वारा छात्र-छात्राओं की पूरी जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट digishakti-up-gov- पर अपलोड करना होगा. जानकारी वेबसाइट पर फील करने के दौरान त्रुटि होने पर इसके करेक्शन के लिए नोडल अधिकारी को सूचित किया जा सकता है.

Latest News

Fatehpur News: खनन क्षेत्रों के थानों के लिए लगती है लाखों की बोली ! फंटियों से तय होती है वसूली, ग़ज़ब का सिस्टम है Fatehpur News: खनन क्षेत्रों के थानों के लिए लगती है लाखों की बोली ! फंटियों से तय होती है वसूली, ग़ज़ब का सिस्टम है
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में एटीएफ की कार्रवाई के बाद खनन माफिया, पुलिस और अफसरों की सांठगांठ उजागर हो रही...
Fatehpur News: बच्चों की रौनक से चमका बाल दिवस समारोह ! नृत्य, खेल और रचनात्मक गतिविधियों ने जीता दिल
आज का राशिफल 14 नवंबर 2025: इन राशियों के लिए बेहतर होगा आज का दिन, कुछ को रहना होगा सावधान
Gold Rate Prediction Baba Vanga: क्या सोने के दाम छुएंगे नया आसमान? वित्तीय संकट की भविष्यवाणी ने बढ़ाई हलचल
UP STF Action FIR: क्यूआर के जरिए होती थी करोड़ों की वसूली ! अफसरों के खाते में पहुंचती थी रकम, एसटीएफ की कार्रवाई में बड़े सिंडिकेट का खुलासा
UP STF News: यूपी में एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई! फतेहपुर की ARTO, पीटीओ और खनन अधिकारी सहित तीन जिलों में FIR, करोड़ों का सिंडिकेट बेनकाब
UPPCL बिजली बिल राहत योजना 2025: बकाएदारों के लिए बड़ी खबर, मिलेगी 100% ब्याज माफी और 25% छूट

Follow Us