Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

Road Accident In Kanpur : कानपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, साइकिल से स्कूल जा रहे मासूम भाई-बहन को डम्फर ने रौंदा,गुस्साई भीड़ ने लगाया हाइवे पर जाम

Road Accident In Kanpur : कानपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, साइकिल से स्कूल जा रहे मासूम भाई-बहन को डम्फर ने रौंदा,गुस्साई भीड़ ने लगाया हाइवे पर जाम
कानपुर के बिधनू में दर्दनाक सड़क हादसा, साइकिल से स्कूल जा रहे भाई-बहन को डंफर ने रौंदा

कानपुर में रफ्तार का कहर दिखाई दिया.साइकिल से स्कूल जा रहे भाइ-बहन को डंफर रौंदते हुए फरार हो गया. घटना की सूचना पर गुस्साए परिजनों ने कानपुर-सागर हाईवे को जाम कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे.घटनास्थल पर एसीपी दिनेश शुक्ला समेत भारी पुलिस बल मौके पर परिजनों को समझाने में जुटा हुआ है.फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए कार्यवाई शुरू कर दी है.


हाईलाइट्स

  • कानपुर-सागर हाइवे पर भीषण सड़क हादसा, साइकिल से स्कूल जा रहे बहन और भाई को डम्फर ने रौंदा
  • बिधनू के शम्भुआ पुल के नीचे की घटना,आक्रोशित भीड़ ने किया हाइवे जाम
  • घटनास्थल पर भारी पुलिस बल समेत प्रशासनिक अमला भी मौजूद,परिजनों को जुटा समझाने में

Dumper tramples brother and sister going to school : कानपुर-सागर हाईवे पर आए दिन सड़क हादसों की वजह से न जाने कितने परिवार उजड़ गए. कुछ इसी तरह आज सुबह बिधनू क्षेत्र में हुई इस दुर्घटना से दिल दहल उठा.एक पिता और माँ का कलेजा फट गया जब उन्होंने अपने दोनों बच्चों के सड़क पर लहूलुहान हालत में पड़े शव देखे.उस वक्त की दर्दनाक स्थिति को सुन हर किसी की आंख नम हो सकती हैं.घर के दोनों चिराग बुझ गए.दरअसल शंभुआ रेलवे पुल के नीचे एक ही साइकिल से भाई और बहन स्कूल जा रहे थे.तभी नौबस्ता की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने दोनों को रौंद दिया .घटना से आक्रोशित लोगों ने फिर हाइवे जाम कर दिया. परिजनों व ग्रामीणों को समझाने में पुलिस के पसीने छूट गए.

स्कूल जाते वक्त हुआ शम्भुआ पुल के नीचे हादसा

जानकारी के मुताबिक बिधनू थाना क्षेत्र के अंतर्गत शंभुआ गांव में रहने वाले राकेश का 5 वर्षीय पुत्र ऋषभ और 10 वर्षीय पुत्री कशिश मंगलवार को साइकिल से स्कूल जा रहे थे. साइकिल ऋषभ की बहन कशिश चला रही थी. बताया जा रहा है कि शंभुआ पुल से नीचे उतरते वक्त नौबस्ता की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने साइकिल में टक्कर मार दी.टक्कर लगते ही दोनों साइकिल से दूर उछलकर गिर पड़े. जिसमें दोनों की दर्दनाक मौत हो गई .वहीं  चालक मौके से फरार हो गया.

आक्रोशित भीड़ ने किया हाइवे जाम मुआवजे की मांग पर बैठे धरने पर

Read More: UP News: फतेहपुर में रिश्वत लेते पकड़े गए CTO अभिषेक मिश्रा ! वायरल वीडियो के बाद निलंबन, ड्राइवर भी सस्पेंड

सड़क हादसे की सूचना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों व परिजनों ने कानपुर सागर हाईवे जाम कर दिया. इस दौरान करीब 10 किलोमीटर लंबा जाम लग गया.आनन-फानन में एसीपी दिनेश शुक्ला समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाने का प्रयास किया. इस दौरान सपा नेता भी मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों के साथ सड़क पर ही बैठ गए. किसी तरह से पुलिस के समझाने के बाद परिजन माने तब पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.वही डंपर चालक को पतारा के पास से डम्फर के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है.फिलहाल यातायात को बहाल किया जा रहा है.

Read More: Fatehpur News: दूल्हे के इंतजार में बैठी रही दुल्हन ! नहीं पहुंची बारात, फिर मामला कोतवाली पहुंचा, वजह कुछ ये रही

सड़क हादसे के बाद लगे जाम से वाहन स्वामी हुए परेशान

Read More: Fatehpur News Today: फतेहपुर में नवागत DPO दीप्ति त्रिपाठी ने संभाला कार्यभार, सभी सीडीपीओ को सौंपीं जिम्मेदारियां

उधर शंभुआ पुल के नीचे हुए इस सड़क हादसे के बाद कई किलोमीटर का लंबा जाम लग गया. जिसे खुलवाने में पुलिस के पसीने छूट गए. हालांकि जब भी कानपुर सागर हाईवे पर कोई भीषण सड़क हादसा होता है तो इसी तरह से घंटो जाम से जूझना लोगों को पड़ता है. फिलहाल परिजनों को समझा दिया गया है और यातायात को दुरुस्त कराया जा रहा है.

Latest News

Fatehpur News: फतेहपुर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर सहित चार लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा ! ऑपरेशन के बाद हुई थी महिला की मौत Fatehpur News: फतेहपुर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर सहित चार लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा ! ऑपरेशन के बाद हुई थी महिला की मौत
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर मेडिकल कॉलेज में तैनात असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. प्रशांत साहू पर बड़ा आरोप लगा है. चौधियाकियापुर गांव...
UP Teacher TET: यूपी में शिक्षकों की टीईटी अनिवार्यता पर योगी क्या एक्शन लेने जा रही है, गर्म हुआ माहौल
Fatehpur News: फतेहपुर में बीडीओ पर भड़का गुस्सा ! अमर्यादित भाषा के विरोध में रोजगार सेवकों का प्रदर्शन, सम्मान से समझौता नहीं
Fatehpur UPPCL: फतेहपुर के कांधी गांव में एक माह से बिजली गुल ! अफसरों की लापरवाही से ग्रामीण परेशान, भ्रष्टाचार के लगे आरोप
Fatehpur News: फतेहपुर के स्वास्थ्य महकमे में फेरबदल ! डॉ राजेश बने CMS, पीके सिंह को मिली A CMO की जिम्मेदारी
Fatehpur News: फतेहपुर में पलक झपकते ही उड़ा ली 10 हजार की गद्दी ! भीड़ ने जमकर की धुनाई, पुलिस ने पकड़ा
15 सितंबर से बदलेगा UPI का नियम: जानिए क्या है NPCI का फैसल, किन लोगों को होगा इससे फायदा

Follow Us