Kanpur Top-10 Criminal List News :शहर के टॉप-10 अपराधियों की कानपुर पुलिस कमिश्नरेट ने जारी की लिस्ट,देखें
शासन ने जहां एकतरफ प्रदेश के टॉप माफियाओं की सूची जारी की थी वहीं कानपुर पुलिस कमिश्नरेट ने भी जिले के टॉप-10 माफियाओं की लिस्ट जारी की है और उन पर कार्यवाही शुरू कर दी है.

हाईलाइट्स
- टॉप 10 डॉन मोस्टवांटेड की लिस्ट पुलिस कमिश्नरेट ने की जारी
- सक्रिय अपराधियो के विरुद्ध चलाया जा रहा अभियान
- इन सक्रिय अपराधियो का लंबा-चौड़ा आपराधिक इतिहास
Kanpur top ten criminal list : शासन सक्रिय अपराधियों व माफियाओं को लेकर अभियान चला रहा है, कुछ इसी तरह कानपुर पुलिस कमिश्नरेट ने भी कानपुर के टॉप-10 सक्रिय माफियाओं की लिस्ट जारी की है जिनका लम्बा चौड़ा आपराधिक इतिहास है खुद इसकी जानकारी पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने दी.
ये रहे जिले के टॉप-10 माफियाओं के नाम
अनवरगंज के सईद अहमद, चौबेपुर के विष्णु पाल,गोविंद सैनी,चकेरी के हिस्ट्रीशीटर राजा बाबू सोनकर,बजरिया से इसराइल आटेवाला,जाजमऊ के सऊद अख्तर और महफूज अख्तर,ग्वालटोली से शौकत अली,बाबूपुरवा से सफीक और महाराजपुर से गोल्डन वर्मा है. इसमें जिले की सूची में शामिल सऊद अख्तर का नाम प्रदेश की माफिया सूची में भी है.
पुलिस कमिश्नर ने दी इस लिस्ट की जानकारी
पुलिस कमिश्नर कानपुर बीपी जोगदंड ने बताया कि शासन की ओर से सक्रिय अपराधियो के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है जहां कानपुर पुलिस कमिश्नरेट भी सक्रिय अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के लिए रूपरेखा तैयार कर ली है जिसमें शहर के टॉप 10 सक्रिय माफियाओं की लिस्ट बना ली गई है और उन पड़ कार्यवाही शुरू कर दी गयी है.गैंगस्टर एक्ट के साथ ही धारा 14(1) के तहत सम्पतियों को भी जब्त करने की कार्यवाही की जाएगी.