Kanpur Crime: कानपुर में 59 लाख की लूट के बाद चोरों का जलवा ! गांव में बार बालाओं का डांस और दावत, पुलिस ने ऐसे पकड़ा
कानपुर की कमिश्नरेट पुलिस ने आखिरकार टोयोटा शोरूम में हुई 59 लाख रुपये की चोरी का खुलासा कर दिया है. जहां पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर 28 लाख रुपये की नगदी बरामद की है.
हाईलाइट्स
- महाराजपुर में कार शोरूम से हुई 59 लाख की चोरी का पुलिस ने किया खुलासा
- टोयोटा शोरूम व अन्य शोरूम को भी बनाया था निशाना,महाराजपुर से धरे गए दो शातिर
- 28 लाख 32 हज़ार रुपये की नगदी की बरामद, पुलिस में दोनों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
Police revealed the theft of 59 lakhs from car showroom : दिल्ली से लेकर कानपुर तक कार शोरूमो की रेकी करने वाले गिरोह के दो शातिरों को कानपुर की महाराजपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये शातिर दिल्ली के अलावा कानपुर में भी कई शोरूमों की रेकी कर रहे थे और बड़े ही शातिराना ढंग से बीते दिनों महाराजपुर क्षेत्र के टोयोटा शोरूम में 59 लाख की चोरी की. जिसकी पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई थी.आखिरकार पुलिस की मेहनत रंग लाई और कानपुर से ही दोनों को दबोच लिया गया.
4 जून को टोयोटा शोरूम में 59 लाख की चोरी
महाराजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्ज़री टोयोटा शोरूम में 4 जून को दो शातिर पीछे के रास्ते दीवार फांदकर इस शोरूम के अंदर दाखिल हुए. जिसके बाद अंदर रखा 59 लाख रुपए का कैश लेकर फरार हो गए. इस वारदात की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी. बड़ी चोरी की सूचना पर खुद पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड शोरूम पहुंचे और घटना की जानकारी जुटाई थी जहां टीम बनाकर शातिरों को जल्द पकड़ने के आदेश दिए थे.
26 दिन बाद पकड़े गए शातिर
करीब 26 दिन बाद महाराजपुर पुलिस को मुखबिर व लोकेशन के जरिये सूचना मिली कि शातिर महाराजपुर क्षेत्र में ही हैं .उसी लोकेशन के जरिये पुलिस ने दोनों शातिरों को दबोच लिया.जब उनसे कड़ाई से पूछताछ की गई तो दोनों ने शोरूम में चोरी की वारदात कबूल ली. दोनों के पास से 28 लाख 32 हजार रुपए और 12 लाख 57 हजार रुपए की एफडी भी बरामद हुई है. पुलिस की पूछताछ में बताया गया कि पकड़े गए दोनों ही अभियुक्त शातिर चोर है इनका आपराधिक इतिहास है.पकड़े गए दोनों शातिर रंजीत और श्यामू है दोनों प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं .वही इन्होंने गांव जाकर वहां कुछ रकम का प्रयोग ऐसे किया जिसमें खाना खिलाया और अय्याशी के लिए बार बालाओं का नाच गाना कराया.
कार शोरूमो की कर रहे थे रेकी
यह दोनों शातिर कई दिनों से चकेरी में रुककर शोरूमों की रेकी कर रहे थे.जहां इन्होंने टोयोटा पर अपना हाथ साफ किया. यहां से चोरी करने के बाद दोनों अपने गांव चले गए थे जहां पर उन्होंने चोरी की रकम बार बालाओं व अय्याशी में कुछ रुपए खर्च कर दिए. इतना ही नहीं दोनों ने महराजपुर के अलावा पनकी में एक शोरूम में चोरी की भी वारदात कबूली.दिल्ली में भी चोरी के मामले में जेल जा चुके हैं.
महाराजपुर में आये थे प्लॉट खरीदने
यह दोनों कानपुर के महाराजपुर में ही एक प्लॉट देखने आए थे. जहां पुलिस को मुखबिर की सूचना और लोकेशन के जरिये इन्हें ट्रेस कर इन तक पहुंचा जा सका और दोनों को गिरफ़्तार कर लिया गया .और इन पर कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया है.इस खुलासे से प्रभावित होकर पुलिस कमिश्नर ने पुलिस टीम को एक लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है.