Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

ADVERTISEMENT

Kanpur Crime: कानपुर में 59 लाख की लूट के बाद चोरों का जलवा ! गांव में बार बालाओं का डांस और दावत, पुलिस ने ऐसे पकड़ा

कानपुर की कमिश्नरेट पुलिस ने आखिरकार टोयोटा शोरूम में हुई 59 लाख रुपये की चोरी का खुलासा कर दिया है. जहां पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर 28 लाख रुपये की नगदी बरामद की है.

Kanpur Crime: कानपुर में 59 लाख की लूट के बाद चोरों का जलवा ! गांव में बार बालाओं का डांस और दावत, पुलिस ने ऐसे पकड़ा
टोयोटा शोरूम में 59 लाख की चोरी का हुआ खुलासा
ADVERTISEMENT

हाईलाइट्स

  • महाराजपुर में कार शोरूम से हुई 59 लाख की चोरी का पुलिस ने किया खुलासा
  • टोयोटा शोरूम व अन्य शोरूम को भी बनाया था निशाना,महाराजपुर से धरे गए दो शातिर
  • 28 लाख 32 हज़ार रुपये की नगदी की बरामद, पुलिस में दोनों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Police revealed the theft of 59 lakhs from car showroom : दिल्ली से लेकर कानपुर तक कार शोरूमो की रेकी करने वाले गिरोह के दो शातिरों को कानपुर की महाराजपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये शातिर दिल्ली के अलावा कानपुर में भी कई शोरूमों की रेकी कर रहे थे और बड़े ही शातिराना ढंग से बीते दिनों महाराजपुर क्षेत्र  के टोयोटा शोरूम में 59 लाख की  चोरी की. जिसकी पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई थी.आखिरकार पुलिस की मेहनत रंग लाई और कानपुर से ही दोनों को दबोच लिया गया.

4 जून को टोयोटा शोरूम में 59 लाख की चोरी

महाराजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्ज़री टोयोटा शोरूम में 4 जून को दो शातिर पीछे के रास्ते दीवार फांदकर इस शोरूम के अंदर दाखिल हुए. जिसके बाद अंदर रखा 59 लाख रुपए का कैश लेकर फरार हो गए. इस वारदात की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी. बड़ी चोरी की सूचना पर खुद पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड शोरूम पहुंचे और घटना की जानकारी जुटाई थी जहां टीम बनाकर शातिरों को जल्द पकड़ने के आदेश दिए थे.

26 दिन बाद पकड़े गए शातिर

Read More: Fatehpur News: फतेहपुर का 150 साल पुराना हनुमान मंदिर विवादों में ! भूमि पूजन के दौरान नारे बाजी, घंटों रहा घमासान

करीब 26 दिन बाद महाराजपुर पुलिस को मुखबिर व लोकेशन के जरिये सूचना मिली कि शातिर महाराजपुर क्षेत्र में ही हैं .उसी लोकेशन के जरिये पुलिस ने दोनों शातिरों को दबोच लिया.जब उनसे कड़ाई से पूछताछ की गई तो दोनों ने शोरूम में चोरी की वारदात कबूल ली. दोनों के पास से 28 लाख 32 हजार रुपए और 12 लाख 57 हजार रुपए की एफडी भी बरामद हुई है. पुलिस की पूछताछ में बताया गया कि पकड़े गए दोनों ही अभियुक्त शातिर चोर है इनका आपराधिक इतिहास है.पकड़े गए दोनों शातिर रंजीत और श्यामू है दोनों प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं .वही इन्होंने गांव जाकर वहां कुछ रकम का प्रयोग ऐसे किया जिसमें खाना खिलाया और अय्याशी के लिए बार बालाओं का नाच गाना कराया.

Read More: UP Jal Nigam News: 6 महीने से वेतन-पेंशन से वंचित जल निगम कर्मियों ने बांधी काली पट्टी, फतेहपुर समेत पूरे यूपी में मौन प्रदर्शन

कार शोरूमो की कर रहे थे रेकी

Read More: Hamirpur News: किसान का बेटा बना वैज्ञानिक ! खेतों की पगडंडियों से निकलकर BARC तक पहुंचा हमीरपुर का ज्ञानेश त्रिपाठी

यह दोनों शातिर कई दिनों से चकेरी में रुककर शोरूमों की रेकी कर रहे थे.जहां इन्होंने टोयोटा पर अपना हाथ साफ किया. यहां से चोरी करने के बाद दोनों अपने गांव चले गए थे जहां पर उन्होंने चोरी की रकम बार बालाओं व अय्याशी में कुछ रुपए खर्च कर दिए. इतना ही नहीं दोनों ने महराजपुर के अलावा पनकी में एक शोरूम में चोरी की भी वारदात कबूली.दिल्ली में भी चोरी के मामले में जेल जा चुके हैं.

महाराजपुर में आये थे प्लॉट खरीदने

यह दोनों कानपुर के महाराजपुर में ही एक प्लॉट देखने आए थे. जहां पुलिस को मुखबिर की सूचना और लोकेशन के जरिये इन्हें ट्रेस कर इन तक पहुंचा जा सका और दोनों को गिरफ़्तार कर लिया गया .और इन पर कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया है.इस खुलासे से प्रभावित होकर पुलिस कमिश्नर ने पुलिस टीम को एक लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है.

ADVERTISEMENT

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

Fatehpur Asani Bridge: फतेहपुर में असनी पुल बंद होने के बाद टूटी चौफेरवा पुलिया ! लोगों के सामने खड़ा हुआ संकट, जानिए पूरा मामला  Fatehpur Asani Bridge: फतेहपुर में असनी पुल बंद होने के बाद टूटी चौफेरवा पुलिया ! लोगों के सामने खड़ा हुआ संकट, जानिए पूरा मामला 
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) में असनी गंगा पुल पहले ही बंद है और अब चौफेरवा पुलिया भी...
Uttar Pradesh: सोशल मीडिया में अश्लील वीडियो पोस्ट करने वाली दो बहनों समेत चार गिरफ्तार ! इस वजह से कर रहे थे ये काम
SBI Credit Card Rules Changed: एसबीआई क्रेडिट कार्ड के बदल गए हैं नियम, आज से आपको ये सुविधा नहीं मिलेगी
Gold Silver Price Today: 15 जुलाई 2025 को सोने के दाम में उछाल ! चांदी हुई सस्ती, जानें अपने शहर का ताज़ा रेट
UP Fatehpur News: फतेहपुर में भूमि विवाद में फंसे इंटेलिजेंस प्रभारी ! वकीलों का हल्ला बोल, मुकदमा और सस्पेंशन पर अड़े अधिवक्ता
Fatehpur News: फतेहपुर में पूर्ति कार्यालय के भ्रष्टाचार पर गरजे हिंदू महासभा कार्यकर्ता ! धरने पर बैठे, दी क्रमिक अनशन की चेतावनी
Moradabad News: मुरादाबाद में किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी का शानदार शोरूम लॉन्च, फेस्टिव सीजन पर मिल रहे आकर्षक ऑफर्स

Follow Us