IAS-IPS Transfer List Hindi 2024: यूपी में 12 DM सहित आठ आईपीएस का ट्रांसफर, सतपाल अंतिल यहां भेजे गए
UP IAS-IPS Transfer List Today 2024
योगी सरकार (Yogi Govt) ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के 12 जिलाधिकारी सहित 8 IPS अधिकारियों के स्थानांतरण कर दिया है. माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव (Loksabha Chunav) के बाद शासन ने बड़ा एक्शन लिया है.
IAS-IPS Transfer List Hindi 2024: योगी सरकार ने मंगलवार को सूबे के 12 IAS अधिकारियों के तबादले कर दिए. माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव (Loksabha Chunav) में जिन क्षेत्रों से भाजपा को झटका लगा है उन पर सरकार ने वर्क दृष्टि डाल दी है.
बांदा, लखीमपुर, सीतापुर, कासगंज, सहारनपुर सहित कई जिलों के डीएम बदल दिए गए हैं. शिव शरण अप्पा को कानपुर नगर के आयुक्त के पद से हटा कर चित्रकूट जनपद के डीएम के रूप में भेजा गया है.
बांदा की डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल पहुंची लखीमपुर खीरी
बांदा की तेज तर्रार डीएम आईएएस दुर्गा शक्ति नागपाल को लखीमपुर खीरी का जिलाधिकारी बनाया गया है वहीं नागेंद्र सिंह अब बांदा के नए डीएम होंगे. मेधा रूपम को कासगंज का डीएम बनाया गया है. सहारनपुर डीएम के रूप में IAS मनीष बंसल को भेजा गया है. IAS अनुज कुमार सिंह मुरादाबाद के डीएम होंगे. मुरादाबाद डीएम रहे IAS मानवेंद्र सिंह को विशेष सचिव आयुष बनाया गया है.
जनपद सीतापुर की बात करें तो IAS अभिषेक आनंद को नया डीम बनाया गया है. औरैया की डीएम रहीं IAS नेहा प्रकाश को हटा दिया गया है. IAS राजेन्द्र पैसिया को संभल का नया डीम बनाया गया है. IAS रवीश गुप्ता को बस्ती डीएम के रूप में भेजा गया है. IAS अजय द्विवेदी को श्रावस्ती का डीएम बनाया गया है. IAS आशीष पटेल हाथरस के डीएम होंगे. वहीं IAS मधुसूदन हुकली को कौशांबी का जिलाधिकारी बनाया गया है. IAS आंद्रा वामसी को विशेष सचिव स्टाम्प एवं पंजीयन भेजा गया है.
सतपाल अंतिल बने मुरादाबाद के एसएसपी
योगी सरकार ने IAS अधिकारियों के साथ 8 IPS अधिकारियों के भी तबादले किए हैं. कभी फतेहपुर के एसपी के रूप में रहे और वर्तमान में प्रतापगढ़ के एसपी सतपाल अंतिल (IPS Satpal Antil) को मुरादाबाद का एसएसपी बनाया गया है वहीं मुरादाबाद के एसएसपी रहे IPS हमराज मीना को आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी दी गई है.
सहारनपुर के एसएसपी IPS विपिनी टाडा को मेरठ एसएसपी बनाया गया है. वहीं बरेली में बवाल के चलते एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान को हटाकर एसटीएफ लखनऊ एसएसपी बनाया गया है वहीं आजमगढ़ के पुलिस अधीक्षक IPS अनुराग आर्य को बरेली का नया एसएसपी बनाया गया है.
मरेठ के SSP रहे IPS रोहित सिंह सजवान को सहारनपुर एसएसपी के रूप में भेजा गया है. चंदौली के पुलिस अधीक्षक रहे एसपी IPS डॉ. अनिल कुमार को सतपाल अंतिल की जगह प्रतापगढ़ का एसपी बनाया गया है. वहीं IPS आदित्य लांग्हे को चंदौली भेजा गया है.