Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

Kannauj Crime: कन्नौज में बिकरु कांड दोहराने का प्रयास ! गिरफ्तारी वारंट लेकर पहुंची पुलिस टीम पर हिस्ट्रीशीटर व बेटे ने की अंधाधुंध फॉयरिंग, गोली लगने से सिपाही की मौत

Kannauj Crime: कन्नौज में बिकरु कांड दोहराने का प्रयास ! गिरफ्तारी वारंट लेकर पहुंची पुलिस टीम पर हिस्ट्रीशीटर व बेटे ने की अंधाधुंध फॉयरिंग, गोली लगने से सिपाही की मौत
कन्नौज पुलिस के सिपाही सचिन राठी,फोटो साभार सोशल मीडिया

उत्तर प्रदेश के कन्नौज (Kannauj) में कुछ हद तक कानपुर के चर्चित बिकरु कांड की याद ताजा कर दी. देर शाम कन्नौज के हिस्ट्रीशीटर (History Sheeter) अशोक यादव के घर हत्या के मामले में वांरट लेकर पुलिस टीम पहुंची, तभी हिस्ट्रीशीटर, बेटे व पत्नी ने पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग झोंक दी. करीब 2 घण्टे तक चली इस फायरिंग में पुलिस के एक सिपाही को गोली लग गई. जहां इलाज के दौरान सिपाही की मौत हो गयी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में हिस्ट्रीशीटर और उसके बेटे के भी गोली लगी है. पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर,उसके बेटे व पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है.

हिस्ट्रीशीटर व बेटे ने पुलिस पर की अंधाधुंध फायरिंग

कन्नौज (Kannauj) का धरनी धरपुर नगरिया गांव देर शाम गोलियों (Firing) की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. कुछ हदतक इस घटना ने कानपुर में हुए वर्ष 2020 के चर्चित बिकरु कांड (Bikru Case) की झलक दिखलाई. दरअसल घटना विशुनगढ़ थाना क्षेत्र की है, यहां रहने वाले अशोक यादव जो बड़ा हिस्ट्रीशीटर है. हत्या,लूटपाट व मारपीट जैसे करीब 20 मामले उस पर अलग-अलग थानों में दर्ज है.

एक हत्या (Murder) के मामले में छिबरामऊ कोतवाली व विशुनगढ़ थाने की टीम वारंट लेकर गिरफ्तार करने के लिए उसके घर पहुंची थी. जैसे ही पुलिस ने दरवाजा खटखटाया, तभी हिस्ट्रीशीटर अशोक यादव, बेटे अभय और पत्नी श्यामा देवी ने पुलिस पार्टी पर ताबड़तोड़ फायर झोंक दिए. अचानक फायरिंग होता देख पुलिस टीम कुछ न समझ पाई और सभी वहां से इधर-उधर हो गए. फायरिंग होता देख पुलिस टीम ने भी जवाबी फॉयरिंग की.

2 घण्टे रुक-रुक कर होती रही फॉयरिंग, सिपाही की गोली लगने से हुई मौत

करीब 2 घण्टे तक रुक-रुक कर फायरिंग (Firing) की जाती रही. गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाके में हड़कम्प मच गया. सभी अपने-अपने घरों में घुस गए. इस गोलीकांड में पुलिस के सिपाही सचिन राठी (Sachin Rathi) को गोली लग गयी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से हिस्ट्रीशीटर अशोक और बेटा अभय घायल हो गया. किसी तरह पुलिस ने सभी को गिरफ्तार किया. घटना के बाद कई थानों का फोर्स व गांव में पीएसी तैनात कर दी गयी है.

इस गोलीकांड में घायल हुए सिपाही (Constable) सचिन राठी को देर रात ही कानपुर रीजेंसी अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत (Died) हो गयी. सिपाही की मौत के बाद पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गयी है. एसपी (Sp) अमित कुमार आनन्द ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस टीम पर फायरिंग की गई. घर से दो अवैध तमंचे, दोनाली बन्दूक व कारतूस के खोखे बरामद हुए हैं. हिस्ट्रीशीटर अशोक, बेटे अभय और पत्नी श्यामा को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया गया है.

Read More: तेज रफ्तार में गाड़ी चलाने वालों की अब खैर नहीं! इस जिले में लगेंगे स्पीड मीटर, कटेगा चालान और रद्द होगा लाइसेंस

हिस्ट्रीशीटर अशोक पर कई मामले दर्ज,बिकरु कांड दोहराने का प्रयास

विशुनगढ़ थाना क्षेत्र में रहने वाला हिस्ट्रीशीटर अशोक यादव उर्फ मुन्ना के ऊपर हत्या,लूटपाट और मारपीट के गम्भीर मामले दर्ज हैं. पुलिस एक हत्या के मामले में घर पर वारंट और नोटिस चस्पा करने पहुंची थी. तभी पुलिस पार्टी पर अंधाधुंध फायरिंग झोंक दी. पत्नी श्यामा वर्ष 2016 में धरनी धरपुर नगरिया गांव में ग्राम प्रधान रही.

Read More: Cough Syrup Ban: यूपी में इस कफ़ सिरप पर लगा बैन ! सभी कंपनियों की होगी जांच, जानिए क्या है आदेश

गौरतलब है कि कन्नौज में कानपुर (Kanpur) के चर्चित 2020 बिकरु कांड (Bikru Case) दोहराने का प्रयास किया गया. कानपुर के चौबेपुर स्थित बिकरु गांव में हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के घर दबिश देने गयी पुलिस टीम पर विकास दुबे व गुर्गों ने रात के अंधेरे में छिपकर अंधाधुध फायरिंग झोंक दिया था. इस जघन्य गोलीकांड में सीओ समेत 8 पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी थी. बाद में पुलिस ने विकास दुबे समेत कुछ गुर्गों को मुठभेड़ में मार गिराया.

Read More: Fatehpur News: फतेहपुर में तीन दशक का संघर्ष खत्म ! गाजीपुर-विजयीपुर मार्ग पर फर्राटा भरेंगे वाहन, 90 करोड़ हुए खर्च

Latest News

Fatehpur News: वैज्ञानिक तरीके से करें उन्नत खेती ! प्रकृति का भी रहे ध्यान, फतेहपुर की पाठशालाओं में किसान हो रहे जागरूक Fatehpur News: वैज्ञानिक तरीके से करें उन्नत खेती ! प्रकृति का भी रहे ध्यान, फतेहपुर की पाठशालाओं में किसान हो रहे जागरूक
फतेहपुर जनपद में रबी 2025-26 की तैयारी को लेकर कृषि विभाग द्वारा 294 ग्राम पंचायतों में किसान पाठशालाओं का आयोजन...
Fatehpur School News: भीषण ठंड और घने कोहरे के चलते बदला स्कूलों का समय, डीएम के आदेश लागू
Fatehpur News: भतीजे के इश्क में घर से फरार हुई चाची ! टूटी रिश्तों की मर्यादा, गांव में मचा हड़कंप
Fatehpur News: सरकंडी प्रकरण में प्रधानपति संतोष द्विवेदी सहित 43 लोगों पर मुकदमा ! थाना प्रभारी पर गिरी गाज, हुए सस्पेंड
आज का राशिफल 18 दिसंबर 2025: किस्मत करवट लेगी या बढ़ेगी मुश्किलें. जानिए 12 राशियों का दैनिक भाग्यफल
Fatehpur News: सरकंडी में जांच के दौरान बवाल ! प्रधान पक्ष और शिकायतकर्ताओं में चलीं लाठियां, जान बचाकर भागी टीम
आज का राशिफल 17 दिसंबर 2025: इस राशि के जातकों को अचानक हो सकता है धनलाभ ! जानिए सभी का दैनिक भाग्यफल

Follow Us