Kannauj Crime: कन्नौज में बिकरु कांड दोहराने का प्रयास ! गिरफ्तारी वारंट लेकर पहुंची पुलिस टीम पर हिस्ट्रीशीटर व बेटे ने की अंधाधुंध फॉयरिंग, गोली लगने से सिपाही की मौत

उत्तर प्रदेश के कन्नौज (Kannauj) में कुछ हद तक कानपुर के चर्चित बिकरु कांड की याद ताजा कर दी. देर शाम कन्नौज के हिस्ट्रीशीटर (History Sheeter) अशोक यादव के घर हत्या के मामले में वांरट लेकर पुलिस टीम पहुंची, तभी हिस्ट्रीशीटर, बेटे व पत्नी ने पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग झोंक दी. करीब 2 घण्टे तक चली इस फायरिंग में पुलिस के एक सिपाही को गोली लग गई. जहां इलाज के दौरान सिपाही की मौत हो गयी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में हिस्ट्रीशीटर और उसके बेटे के भी गोली लगी है. पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर,उसके बेटे व पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है.

Kannauj Crime: कन्नौज में बिकरु कांड दोहराने का प्रयास ! गिरफ्तारी वारंट लेकर पहुंची पुलिस टीम पर हिस्ट्रीशीटर व बेटे ने की अंधाधुंध फॉयरिंग, गोली लगने से सिपाही की मौत
कन्नौज पुलिस के सिपाही सचिन राठी,फोटो साभार सोशल मीडिया

हिस्ट्रीशीटर व बेटे ने पुलिस पर की अंधाधुंध फायरिंग

कन्नौज (Kannauj) का धरनी धरपुर नगरिया गांव देर शाम गोलियों (Firing) की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. कुछ हदतक इस घटना ने कानपुर में हुए वर्ष 2020 के चर्चित बिकरु कांड (Bikru Case) की झलक दिखलाई. दरअसल घटना विशुनगढ़ थाना क्षेत्र की है, यहां रहने वाले अशोक यादव जो बड़ा हिस्ट्रीशीटर है. हत्या,लूटपाट व मारपीट जैसे करीब 20 मामले उस पर अलग-अलग थानों में दर्ज है.

एक हत्या (Murder) के मामले में छिबरामऊ कोतवाली व विशुनगढ़ थाने की टीम वारंट लेकर गिरफ्तार करने के लिए उसके घर पहुंची थी. जैसे ही पुलिस ने दरवाजा खटखटाया, तभी हिस्ट्रीशीटर अशोक यादव, बेटे अभय और पत्नी श्यामा देवी ने पुलिस पार्टी पर ताबड़तोड़ फायर झोंक दिए. अचानक फायरिंग होता देख पुलिस टीम कुछ न समझ पाई और सभी वहां से इधर-उधर हो गए. फायरिंग होता देख पुलिस टीम ने भी जवाबी फॉयरिंग की.

2 घण्टे रुक-रुक कर होती रही फॉयरिंग, सिपाही की गोली लगने से हुई मौत

करीब 2 घण्टे तक रुक-रुक कर फायरिंग (Firing) की जाती रही. गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाके में हड़कम्प मच गया. सभी अपने-अपने घरों में घुस गए. इस गोलीकांड में पुलिस के सिपाही सचिन राठी (Sachin Rathi) को गोली लग गयी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से हिस्ट्रीशीटर अशोक और बेटा अभय घायल हो गया. किसी तरह पुलिस ने सभी को गिरफ्तार किया. घटना के बाद कई थानों का फोर्स व गांव में पीएसी तैनात कर दी गयी है.

इस गोलीकांड में घायल हुए सिपाही (Constable) सचिन राठी को देर रात ही कानपुर रीजेंसी अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत (Died) हो गयी. सिपाही की मौत के बाद पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गयी है. एसपी (Sp) अमित कुमार आनन्द ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस टीम पर फायरिंग की गई. घर से दो अवैध तमंचे, दोनाली बन्दूक व कारतूस के खोखे बरामद हुए हैं. हिस्ट्रीशीटर अशोक, बेटे अभय और पत्नी श्यामा को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया गया है.

Read More: Fatehpur News: फतेहपुर में पर्यावरण संरक्षण के लिए उतरे समाजसेवी ! डीएम के साथ किया पौध रोपण

हिस्ट्रीशीटर अशोक पर कई मामले दर्ज,बिकरु कांड दोहराने का प्रयास

विशुनगढ़ थाना क्षेत्र में रहने वाला हिस्ट्रीशीटर अशोक यादव उर्फ मुन्ना के ऊपर हत्या,लूटपाट और मारपीट के गम्भीर मामले दर्ज हैं. पुलिस एक हत्या के मामले में घर पर वारंट और नोटिस चस्पा करने पहुंची थी. तभी पुलिस पार्टी पर अंधाधुंध फायरिंग झोंक दी. पत्नी श्यामा वर्ष 2016 में धरनी धरपुर नगरिया गांव में ग्राम प्रधान रही.

Read More: Fatehpur Snake Attack News: फतेहपुर के विकास दुबे के पीछे पड़ा है ये सांप ! एक महीने में पांच बार काटा, घर के बाहर भी करता है पीछा

गौरतलब है कि कन्नौज में कानपुर (Kanpur) के चर्चित 2020 बिकरु कांड (Bikru Case) दोहराने का प्रयास किया गया. कानपुर के चौबेपुर स्थित बिकरु गांव में हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के घर दबिश देने गयी पुलिस टीम पर विकास दुबे व गुर्गों ने रात के अंधेरे में छिपकर अंधाधुध फायरिंग झोंक दिया था. इस जघन्य गोलीकांड में सीओ समेत 8 पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी थी. बाद में पुलिस ने विकास दुबे समेत कुछ गुर्गों को मुठभेड़ में मार गिराया.

Read More: UPSC EPFO APFC Result 2024: फतेहपुर की विप्लवी बनी असिस्टेंट कमिश्नर ! गांव में ख़ुशी की लहर, जानिए लोगों ने क्या कहा

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

Fatehpur Madan Gopal Verma: पूर्व विधायक मदन गोपाल वर्मा का निधन ! तीन बार जहानाबाद से रहे विधायक, जानिए उनके बारे में Fatehpur Madan Gopal Verma: पूर्व विधायक मदन गोपाल वर्मा का निधन ! तीन बार जहानाबाद से रहे विधायक, जानिए उनके बारे में
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) की जहानाबाद विधानसभा (Jahanabad Vidhansabha) से विधायक रहे मदन गोपाल वर्मा (Madan Gopal...
Fatehpur News: फतेहपुर में जच्चा-बच्चा की मौत ! सरकारी GNM मेडिकल स्टोर के नाम पर चला रही है नर्सिंग होम
Fatehpur News Today Video: फतेहपुर में ग़जब हो गया ! 400 केवी ट्रांसमिशन टॉवर पर चढ़े पति-पत्नी, वजह जानकार रह जाएंगे दंग
Budget 2024 In Hindi: आम बजट में इनकम टैक्स में क्या हुआ बदलाव ! क्या हुआ सस्ता, क्या हुआ महंगा
Fatehpur Police Transfer: फतेहपुर में ताबड़तोड तबादले ! तहसीलदार पहुंचे किशनपुर, सावन आया कोतवाली
UP Shiksha Mitra News: फतेहपुर में शिक्षामित्रों का होगा कैंडल मार्च ! भावभीनी श्रद्धांजलि के साथ दिखेगा समर्पण भाव
Somnath Jyotirlinga Story: सावन स्पेशल-करिए प्रथम ज्योतिर्लिंग के दर्शन, चंद्रदेव से जुड़ा है सोमनाथ ज्योतिर्लिंग का पौराणिक महत्व

Follow Us