Fatehpur MLA Vikas Gupta Audio Viral:फतेहपुर में बिजली विभाग के जेई पर भड़क उठा भाजपा विधायक गाली गलौच करते हुए दी मारने की धमकी ऑडियो वायरल!

फतेहपुर में भाजपा विधायक का एक ऑडियो वायरल हुआ है.दावा है कि बिजली विभाग के जेई के साथ गाली गलौच कर मारने की धमकी दे रहा कोई आम नहीं शाह अयाह विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक विकास गुप्ता हैं.विधायक की हरकत के बाद बिजली विभाग के अधिकारियों औऱ कर्मचारियों में रोष है.उन्होंने कोतवाली पहुँच विधायक के खिलाफ तहरीर दी है. Fatehpur Mla Vikas Gupta Viral Audio Fatehpur Latest News
Fatehpur MLA Vikas Gupta Viral Audio:योगी के प्रदेश में सब बेलगाम हो गए हैं.हालात यह बता रहें हैं कि कहीं किसी का नियंत्रण नहीं रहा लखीमपुर में भाजपा के केंद्रीय मंत्री औऱ उसके पुत्र पर किसानों के ऊपर गाड़ी चढ़ाने का आरोप है तो गोरखपुर में कानपुर के व्यापारी की हत्या का आरोप पुलिस वालों पर है.Fatehpur BJP Mla Vikas Gupta audio Viral

क्या है मामला..
सदर कोतवाली में पीड़ित जेई हरिकेश कुमार द्वारा दी गई तहरीर में इस बात का भी उल्लेख किया गया है कि वह विधायक की धमकी के बाद बहुत डरे सहमे हैं.औऱ भय के वातावरण में जी रहा है.यदि उसके या उसके परिवार के साथ कोई अप्रिय घटना घटित होती है तो इसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी विधायक विकास गुप्ता की होगी. Fatehpur News Vikas Gupta
वायरल है ऑडियो...
अवर अभियंता के साथ हुई गाली गलौच का ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.गाली गलौज के साथ ही विधायक द्वारा यह भी कहा जा रहा है कि बिजली विभाग में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है.पूरा दिन तुम लोग जनता को लूटते हो.सत्ताधारी दल के विधायक का यह कहना कि विभाग में जमकर भ्रष्टाचार है अपने आप खुद सरकार के भ्रष्टाचार मुक्त दावे की पोल खोल रहा है. Fatehpur Viral Audio vikas Gupta
इस मामले में हमने भाजपा विधायक विकास गुप्ता का पक्ष जानने का प्रयास किया.उनके मोबाइल नम्बर पर कॉल की गई जिस पर किसी अन्य के द्वारा फोन रिसीव किया गया औऱ थोड़ी देर में विधायक जी से बात कराने की बात कही गई.हमने क़रीब 1 घण्टे तक उनके जवाब का इंतजार किया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला है.जब भी इस मामले में उनका पक्ष आता है तो उसको खबर में जोड़ दिया जाएगा. Vikas Gupta Mla Viral Audio
स्पष्टिकरण:युगान्तर प्रवाह इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है.ख़बर जेई द्वारा लगाए जा रहे आरोप औऱ वायरल ऑडियो पर आधारित है.