
Amit Shah In Fatehpur:फतेहपुर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का दौरा भाजपा नेता तैयारियों में जुटे
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह फतेहपुर में एक बड़ी जनसभा को आयोजित करने आ रहे हैं. गृह मंत्री के अचानक जनपद दौरे की ख़बर से प्रशासन की नींद उड़ गई है.साथ ही भाजपा नेता भी कार्यक्रम को सफ़ल बनाने के लिए पूरे तन्मयता से जुट गए हैं. Amit Shah Fatehpur Tour Amit Shah ka Fatehpur Daura
Amit Shah In Fatehpur:यूपी के विधानसभा चुनावों का बिगुल फूंका जा चुका है.चुनाव की अधिसूचना की घोषणा भले ही अभी न हुई हो लेकिन सभी दल पूरे फुल फॉर्म में चुनावी प्रचार में जुट गए हैं.सपा के अखिलेश यादव जहाँ पूरे प्रदेश में चुनावी रथ लेकर घूम रहे हैं. वहीं रविवार से बीजेपी ने भी जनविश्वास यात्रा के रूप में चुनावी यात्रा निकाल पूरे प्रदेश को मंथना शुरू कर दिया है. यह यात्रा रविवार को प्रदेश के अलग अलग कई जिलों से शुरू हुई है. Fatehpur News

जन विश्वास यात्रा कार्यक्रम के तहत अमित शाह 24 दिसम्बर को फतेहपुर आ रहे हैं. फतेहपुर में वह एक बड़ी जनसभा को सम्बोधित करेंगें. कार्यक्रम फतेहपुर मुख्यालय में शांतिनगर स्थित महात्मा गाँधी डिग्री कॉलेज में प्रस्तावित है. Fatehpur amit shah news
भाजपा के वरिष्ठ नेता जिला मीडिया प्रभारी व कार्यक्रम प्रमुख धनंजय द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि 24 दिसम्बर को जिले में गृहमंत्री अमित शाह का कार्यक्रम प्रस्तावित है.दौरे की खबर आने के बाद तैयारियां शुरू कर दी गईं हैं.धनंजय ने बताया कि भाजपा नेताओं को कार्यक्रम के लिए अलग अलग जिम्मेदारियां बांट दी गई हैं. Amit Shah In Fatehpur

उन्होंने बताया कि भाजपा की जन विश्वास यात्रा चल रही है.फतेहपुर आ रही यात्रा को झाँसी से रक्षामंत्री राजनाथ सिंह,उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने हरी झंडी दिखा रवाना किया था. Amit Shah Tour Fatehpur
यह यात्रा ललितपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, हमीरपुर, जालौन, औरैया, इटावा, फर्रुखाबाद, कानपुर देहात होते हुए कानपुर में समाप्त होगी.
