Gold Silver Rate Today: सोने-चांदी में रिकॉर्ड उछाल, गरीब परिवारों की शादी पर बढ़ा संकट, जानिए आज का ताजा भाव
देश में सोने और चांदी की कीमतों ने नया रिकॉर्ड बना लिया है. दिल्ली में 24 कैरेट सोना 1,79,010 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया है, जबकि चांदी 4,10,100 रुपये प्रति किलो हो गई है. बढ़ती कीमतों से ग्रामीण और मध्यम वर्ग की शादी-ब्याह की चिंता बढ़ गई है.
Gold Silver Rate Today: भारत में सोने-चांदी के दाम लगातार आसमान छू रहे हैं. शादी-विवाह के सीजन में कीमती धातुओं की कीमतों में आई इस भारी तेजी ने आम लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. खासकर गरीब और ग्रामीण परिवारों के लिए बेटी की शादी में जरूरी आभूषण खरीदना मुश्किल होता जा रहा है. जानिए आज देश के प्रमुख शहरों में सोने का भाव और चांदी की ताजा कीमत.
दिल्ली और मुंबई में सोने की कीमतों ने तोड़ा रिकॉर्ड

शुक्रवार सुबह देश के प्रमुख शहरों में सोने का ताजा भाव
शुक्रवार सुबह रिकॉर्ड तेजी के बीच देश के अलग-अलग शहरों में 22 कैरेट और 24 कैरेट गोल्ड के रेट भी काफी ऊंचाई पर दर्ज किए गए. राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट सोना 1,64,110 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोना 1,79,010 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया.
जयपुर, लखनऊ और चंडीगढ़ में भी रेट दिल्ली के समान 1,64,110 रुपये (22 कैरेट) और 1,79,010 रुपये (24 कैरेट) तक पहुंच गया. इन बढ़ती कीमतों ने आम ग्राहकों के लिए गहनों की खरीद को और कठिन बना दिया है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना नई ऊंचाई पर
केवल भारत ही नहीं, बल्कि वैश्विक बाजार में भी सोने के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का हाजिर भाव 5,595.02 डॉलर प्रति औंस दर्ज किया गया है. वैश्विक आर्थिक अस्थिरता और भूराजनीतिक तनावों के बीच निवेशक सोने को सेफ एसेट के रूप में देख रहे हैं. यही कारण है कि लगातार निवेश बढ़ रहा है और कीमतें ऊपर जा रही हैं.
एनालिस्ट्स का अनुमान, सोने में अभी और तेजी संभव
बाजार विश्लेषकों का कहना है कि सोने की रैली अभी थमने वाली नहीं है. सोसाइटे जेनरल ने अनुमान जताया है कि साल के अंत तक सोना 6,000 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकता है. वहीं मॉर्गन स्टेनली का मानना है कि बुल केस में सोना 5,700 डॉलर प्रति औंस तक जा सकता है. इन अनुमानों ने निवेशकों के बीच उत्साह बढ़ाया है, लेकिन आम परिवारों के लिए यह चिंता का कारण बन गया है.
चांदी भी बनी महंगाई की नई मिसाल, 4 लाख के पार
सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी जबरदस्त उछाल देखा गया है. 30 जनवरी की सुबह चांदी का भाव बढ़कर 4,10,100 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया. विदेशों में चांदी का हाजिर भाव 120.45 डॉलर प्रति औंस के पीक पर है. चांदी को निवेश के अलावा मजबूत औद्योगिक मांग का भी फायदा मिल रहा है. भारत में इस साल अब तक चांदी की कीमत करीब 69.2 प्रतिशत बढ़ चुकी है.
राज्यसभा में उठा मुद्दा, ग्रामीण भारत पर भारी असर
सोने-चांदी की बढ़ती कीमतों का मुद्दा गुरुवार को राज्यसभा में भी गूंजा. कांग्रेस सांसद नीरज डांगी ने सरकार से कीमतों को नियंत्रित करने के लिए हस्तक्षेप की मांग की. उन्होंने कहा कि बेकाबू कीमतों ने ग्रामीण भारत, खासकर महिलाओं और विवाह योग्य परिवारों की कमर तोड़ दी है. उनका कहना था कि सोना-चांदी भारतीय समाज में केवल निवेश नहीं, बल्कि महिलाओं की सुरक्षा, आत्मसम्मान और पारिवारिक भविष्य से जुड़ा हुआ है.
गरीब और मध्यम वर्ग की बेटियों की शादी पर संकट
पिछले 13 महीनों में चांदी की कीमतों में 306 प्रतिशत और सोने की कीमतों में 111 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है. इसका सीधा असर गरीब, श्रमिक, किसान और मध्यम वर्ग के परिवारों पर पड़ा है. स्थिति यह हो गई है कि लोग अपनी बेटियों की शादी के लिए न्यूनतम आभूषण तक नहीं खरीद पा रहे हैं. भारतीय समाज में विवाह के समय सोने-चांदी को परंपरा और सम्मान से जोड़ा जाता है. लेकिन बढ़ती कीमतों ने इसे आम आदमी की पहुंच से बाहर कर दिया है.
