Prayagraj Liquor Bathing: फतेहपुर की गाड़ी में सवार युवकों ने प्रयागराज में किया शराब स्नान ! लगा था भाजपा का स्टीकर, कटा 25 हज़ार का चालान
Prayagraj News In Hindi
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज (Prayagraj) में फतेहपुर (Fatehpur) की गाड़ी में सवार युवकों ने बीच सड़क उत्पात मचाते हुए अर्धनग्न अवस्था में खूब शराब स्थान किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए 24 हज़ार 500 का चालान काटा है साथ ही गाड़ी को सीज कर दिया.

फतेहपुर की गाड़ी में सवार युवकों ने किया शराब स्थान, पुलिस ने काटा चालान
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज (Prayagraj) में फतेहपुर (Fatehpur) नंबर की गाड़ी में सवार युवकों बीच सड़क जमकर उत्पात मचाया. यही नहीं युवकों ने अर्धनग्न अवस्था में एक दूसरे को शराब से नहलाया. बताया जा रहा है कि आसपास के लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया.
मामले में पुलिस ने संज्ञान लेते हुए गाड़ी का 24 हज़ार 500 का चालान काट दिया और गाड़ी को शाहगंज चौकी के पास पकड़कर सीज़ कर दिया. वायरल वीडियो में फतेहपुर की गाड़ी में भाजपा का स्टीकर लगा था.
अर्धनग्न अवस्था में गाड़ी का सनरूफ खोल मचाया उत्पात
प्रयागराज के रेलवे जंशन गेट नंबर 2 के पास फतेहपुर की गाड़ी नंबर UP 71AU1094 में बैठे युवकों ने अपनी सनरूफ खोल कर अर्धनग्न अवस्था में मस्ती करते दिखे. शराब का नशा इतना ज्यादा था कि एक दूसरे को शराब से नहलाने लगे. गाड़ी में भाजपा का स्टीकर लगाए युवकों की ऐसी मस्ती देख आस पास के लोग दंग रह गए. कुछ लोगों ने इसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होते ही. पुलिस ने इसका संज्ञान लिया और 25 हज़ार 500 रुपए का चालान काट दिया.
प्रयागराज में युवकों की मस्ती, पुलिस ने किया गिरफ्तार

गाड़ी का सनरूफ खोल दो युवकों ने कपड़े उतार कर एक दूसरे पर खून शराब डाली. इसकी मस्ती का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस इनको पकड़ने पहुंची लेकिन तब तक ये वहां से निकल चुके थे. पुलिस आईट्रिपलसी की मदद से गाड़ी की लोकेशन ट्रेस की और शाहगंज पुलिस ने पकड़कर गाड़ी को सीज कर दिया. साथ ही शराब के नशे में ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया.
फतेहपुर की गाड़ी का पहले भी कट चुका है चालान
फतेहपुर की गाड़ी नंबर UP 71AU1094 को जब चेक किया गया तो ये कृष्ण कुमार शाहू के नाम थी. जिसका पहले भी दो बार चालान कट चुका है. ऑनलाइन डेटा के अनुसार 22 नवम्बर 2022 को 500 का चालान, 27 जून 2023 को 10500 का चालान, 12 अप्रैल 2024 को 24500 का चालान अब तक काटा गया है. जुर्माने की फेहरिस्त में जानकारी मिली कि अभी तक किसी का भी जुर्माना भरा नहीं गया है.