Fatehpur News: फतेहपुर में हाईटेक गिरोह का पर्दाफाश ! प्लांट में ऐसे तैयार हो रहा था यूरिया, माल सहित तीन गिरफ्तार
Fatehpur News In Hindi
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) में पुलिस ने वाहनों में इस्तेमाल होने वाले यूरिया का अवैध प्लांट पकड़ा गया है. मामला बिंदकी कोतवाली क्षेत्र का है. पुलिस ने अवैध सामान सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Fatehpur Bindki News: यूपी के फतेहपुर जिले के बिंदकी क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम देते हुए वाहनों में इस्तेमाल होने वाले यूरिया (DEF/AdBlue) के अवैध निर्माण में संलिप्त एक संगठित गिरोह का भंडाफोड़ किया है.
बताया जा रहा है कि यह यूरिया आमतौर पर भारी वाहनों में प्रदूषण नियंत्रण के लिए प्रयोग होता है, लेकिन आरोपियों ने इसका अवैध निष्कर्षण कर एक पूरा प्लांट खड़ा कर रखा था. पुलिस ने मौके से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए भारी मात्रा में उपकरण, केमिकल और एक पिकअप वाहन जब्त किया है.
अवैध यूरिया निर्माण का पूरा प्लांट, हाईटेक उपकरण
बिंदकी (Bindki) पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध पिकअप को रोककर जब तलाशी ली तो पूरे खेल का खुलासा हुआ. आरोपियों ने आधुनिक मशीनों की मदद से यूरिया का अवैध रूप से निष्कर्षण कर उसे टंकियों में भरकर सप्लाई की तैयारी कर रखी थी. मौके से दो टंकियां तरल यूरिया से भरी हुई, सात खाली टंकियां, दो और टंकियां कैमिकल मिश्रण से भरी हुई मिलीं, जिसमें यूरिया तैयार करने में प्रयुक्त सभी रसायन मौजूद थे.
गिरफ्तार हुए तीन आरोपी, सभी कल्यानपुर क्षेत्र से
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान सुनील कुमार (30 वर्ष), सुमित सिंह (27 वर्ष), और सुधीर उर्फ कमल सोनी (27 वर्ष) के रूप में हुई है. तीनों कल्यानपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये लोग लंबे समय से DEF यूरिया का अवैध निर्माण कर उसे स्थानीय सप्लायरों और ट्रांसपोर्टरों को सस्ते दामों पर बेच रहे थे.
फैक्ट्री जैसी व्यवस्था ! आरओ सिस्टम से लैस
मौके से पुलिस ने जो सामान बरामद किया है, वह किसी प्रोफेशनल यूनिट से कम नहीं है। इसमें दो कंपनियों की इलेक्ट्रिक मोटर, अल्ट्रा फिल्ट्रेशन मशीन, आरओ सिस्टम, छह आरओ फिल्टर, एक डिजिटल यूरिया परीक्षण यंत्र (रेफ्रैक्टोमीटर), जनरेटर, दो इन्वर्टर, बैटरा, और यूरिया की 29 खाली बोरियां शामिल हैं, जिन पर 'प्रधानमंत्री भारतीय जन उर्वरक परियोजना भारत यूरिया' अंकित था. इसके अलावा यूरिया सप्लाई करने में प्रयुक्त एक पिकअप नंबर UP71AT9914 भी बरामद की गई.
पूरे प्रकरण में क्या कहा पुलिस ने
एएसपी विजय शंकर मिश्र ने कहा कि वाहन चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध वाहन की चेकिंग की गई जिसके बाद अवैध माल की शंका पर प्लांट में छापेमारी की गई. एएसपी ने बताया कि आरोपियों ने एक अवैध प्लांट लगा रखा था. जिनको गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है साथ ही पूछताछ भी की जा रही है.