Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

ADVERTISEMENT

Moradabad News: मुरादाबाद में किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी का शानदार शोरूम लॉन्च, फेस्टिव सीजन पर मिल रहे आकर्षक ऑफर्स

Moradabad News In Hindi

किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) मुरादाबाद (Moradabad) में अपने 83वें एक्सक्लूसिव शोरूम का भव्य उद्घाटन किया है. कांठ रोड पर खुले इस शोरूम के साथ ब्रांड ने यूपी में अपने 17वें शोरूम की शुरुआत की है. लॉन्च के साथ ही कंपनी ने डायमंड और गोल्ड ज्वेलरी पर बंपर छूट और सामाजिक सरोकार की मिसाल भी पेश की है.

Moradabad News: मुरादाबाद में किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी का शानदार शोरूम लॉन्च, फेस्टिव सीजन पर मिल रहे आकर्षक ऑफर्स
मुरादाबाद में किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी का शानदार शोरूम लॉन्च बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने किया उद्घाटन: Image Credit Original Source
ADVERTISEMENT

Moradabad News: देश के अग्रणी ज्वेलरी ब्रांड्स में से एक किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी ने मुरादाबाद में अपने 83वें एक्सक्लूसिव शोरूम का उद्घाटन किया है. कांठ रोड पर स्थित यह भव्य शोरूम सिर्फ शॉपिंग डेस्टिनेशन नहीं बल्कि एक लग्ज़री अनुभव बनकर सामने आया है. त्योहारी सीजन से पहले किसना ने आकर्षक छूट और सामाजिक पहल के साथ अपने विस्तार को नई ऊंचाई दी है.

कांठ रोड पर खुला ब्रांड का 83वां एक्सक्लूसिव शोरूम

मुरादाबाद (Moradabad) के प्रमुख व्यावसायिक इलाके कांठ रोड पर किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी ने जब अपने 83वें शोरूम का उद्घाटन किया, तो यह सिर्फ एक कारोबारी शुरुआत नहीं बल्कि शहर के ज्वेलरी बाजार में एक नई ऊर्जा का संचार था.

उद्घाटन समारोह में हरि कृष्णा ग्रुप के फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर घनश्याम ढोलकिया, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी (Chaudhary Bhupendra Singh) और मुरादाबाद के विधायक रितेश गुप्ता की गरिमामयी उपस्थिति रही. शहर के गणमान्य नागरिक, व्यापारी और बड़ी संख्या में ग्राहक भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बने.

गोल्ड और डायमंड ज्वेलरी पर मिल रही है बंपर छूट

त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए किसना ने ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर्स की घोषणा की है. डायमंड ज्वेलरी के मेकिंग चार्ज पर सीधा 50% और गोल्ड ज्वेलरी पर 20% की छूट दी जा रही है.

Read More: UP Gold Silver Rate Today: यूपी में सोने चांदी का आज का भाव क्या है? 24 कैरेट से लेकर 18 कैरेट में कितनी कमी

इसके अलावा, ICICI बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर ग्राहकों को 5% का अतिरिक्त इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल रहा है. यह ऑफर्स सीमित अवधि के लिए हैं और शर्तों के अधीन हैं. बावजूद इसके, यह मुरादाबाद के ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन अवसर है.

Read More: Fatehpur News: फतेहपुर में रिटायर्ड फौजी के इंजीनियर बेटे ने घर में घुसी गाय को काट डाला ! फैला तनाव, पुलिस ने किया गिरफ्तार

'हर घर किसना' विज़न के तहत हो रहा है ब्रांड का विस्तार

शोरूम उद्घाटन के दौरान घनश्याम ढोलकिया ने कहा कि मुरादाबाद एक तेज़ी से बढ़ता हुआ शहर है और यहां ग्राहकों के बीच किसना की मांग को देखते हुए हमने यह कदम उठाया है. हमारा विज़न 'हर घर किसना' है जिसके तहत हम चाहते हैं कि देश की हर महिला के पास अपनी पसंद की डायमंड ज्वेलरी हो.

Read More: Aaj Ka Sone Ka Bhav 1 July 2025: यूपी के इन शहरों में क्या है सोने का भाव? जानिए Gold Rate Today

हमारा यह शोरूम उसी लक्ष्य की दिशा में एक अहम कदम है. उन्होंने कहा कि यह लॉन्च सिर्फ ब्रांड विस्तार नहीं बल्कि ग्राहकों से रिश्ते और भरोसे को मजबूत करने की पहल है.

परंपरा और आधुनिकता का संगम है नया शोरूम

किसना के डायरेक्टर पराग शाह ने नए शोरूम के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मुरादाबाद का यह शोरूम एक ऐसा स्पेस है जहां परंपरा की गरिमा और आधुनिकता की चमक एक साथ झलकती है.

हमारे डिज़ाइन, कलेक्शन और ग्राहक सेवा का स्तर ऐसा रखा गया है जिससे शॉपिंग का अनुभव केवल लेन-देन नहीं बल्कि एक यादगार यात्रा बन जाए. जैसे-जैसे फेस्टिव सीजन करीब आ रहा है, हम चाहते हैं कि लोग यहां आएं, हमारे कलेक्शन को देखें और उन खास पलों को और भी खास बनाएं.

मित्तल परिवार की साझेदारी और सामाजिक दायित्व की मिसाल

मुरादाबाद शोरूम के फ्रेंचाइज़ी पार्टनर मित्तल परिवार ने इस मौके पर कहा कि किसना के साथ जुड़कर हम बेहद गर्व महसूस कर रहे हैं. यह शोरूम न सिर्फ त्योहारों बल्कि रोजमर्रा की ज्वेलरी जरूरतों के लिए भी शहर के लोगों की पहली पसंद बनेगा. ब्रांड की ग्राहक-प्रथम सोच, डिज़ाइन्स की विविधता और सेवाओं की गुणवत्ता इसे बाकी ब्रांड्स से अलग बनाती है.

इस लॉन्च को सामाजिक पहल से जोड़ते हुए कंपनी ने उद्घाटन समारोह के दौरान रक्तदान शिविर का आयोजन किया और ज़रूरतमंदों के बीच भोजन वितरण भी किया. यह पहल दर्शाती है कि किसना न केवल ग्राहकों की सुंदरता बल्कि समाज की सेवा के प्रति भी उतना ही समर्पित है.

ADVERTISEMENT

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

Fatehpur News: फतेहपुर में पूर्ति कार्यालय के भ्रष्टाचार पर गरजे हिंदू महासभा कार्यकर्ता ! धरने पर बैठे, दी क्रमिक अनशन की चेतावनी Fatehpur News: फतेहपुर में पूर्ति कार्यालय के भ्रष्टाचार पर गरजे हिंदू महासभा कार्यकर्ता ! धरने पर बैठे, दी क्रमिक अनशन की चेतावनी
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) में अखिल भारत हिंदू महासभा ने जिला पूर्ति कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के...
Moradabad News: मुरादाबाद में किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी का शानदार शोरूम लॉन्च, फेस्टिव सीजन पर मिल रहे आकर्षक ऑफर्स
सावन का पहला सोमवार: भोलेनाथ की कृपा से चमकेगा भाग्य ! जानिए 14 जुलाई 2025 का राशिफल
Hamirpur News: किसान का बेटा बना वैज्ञानिक ! खेतों की पगडंडियों से निकलकर BARC तक पहुंचा हमीरपुर का ज्ञानेश त्रिपाठी
Fatehpur News: फतेहपुर का 150 साल पुराना हनुमान मंदिर विवादों में ! भूमि पूजन के दौरान नारे बाजी, घंटों रहा घमासान
आज का राशिफल 13 जुलाई 2025: जानिए किस राशि के लिए कैसा रहेगा रविवार का दिन
Fatehpur News Today: समधी के प्यार में सब कुछ लुटा बैठी समधन ! फतेहपुर में 50 वर्षीय महिला फरार, बहू-बेटा लगा रहे चक्कर

Follow Us