Moradabad News: मुरादाबाद में किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी का शानदार शोरूम लॉन्च, फेस्टिव सीजन पर मिल रहे आकर्षक ऑफर्स
Moradabad News In Hindi
किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) मुरादाबाद (Moradabad) में अपने 83वें एक्सक्लूसिव शोरूम का भव्य उद्घाटन किया है. कांठ रोड पर खुले इस शोरूम के साथ ब्रांड ने यूपी में अपने 17वें शोरूम की शुरुआत की है. लॉन्च के साथ ही कंपनी ने डायमंड और गोल्ड ज्वेलरी पर बंपर छूट और सामाजिक सरोकार की मिसाल भी पेश की है.

Moradabad News: देश के अग्रणी ज्वेलरी ब्रांड्स में से एक किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी ने मुरादाबाद में अपने 83वें एक्सक्लूसिव शोरूम का उद्घाटन किया है. कांठ रोड पर स्थित यह भव्य शोरूम सिर्फ शॉपिंग डेस्टिनेशन नहीं बल्कि एक लग्ज़री अनुभव बनकर सामने आया है. त्योहारी सीजन से पहले किसना ने आकर्षक छूट और सामाजिक पहल के साथ अपने विस्तार को नई ऊंचाई दी है.
कांठ रोड पर खुला ब्रांड का 83वां एक्सक्लूसिव शोरूम
मुरादाबाद (Moradabad) के प्रमुख व्यावसायिक इलाके कांठ रोड पर किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी ने जब अपने 83वें शोरूम का उद्घाटन किया, तो यह सिर्फ एक कारोबारी शुरुआत नहीं बल्कि शहर के ज्वेलरी बाजार में एक नई ऊर्जा का संचार था.
उद्घाटन समारोह में हरि कृष्णा ग्रुप के फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर घनश्याम ढोलकिया, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी (Chaudhary Bhupendra Singh) और मुरादाबाद के विधायक रितेश गुप्ता की गरिमामयी उपस्थिति रही. शहर के गणमान्य नागरिक, व्यापारी और बड़ी संख्या में ग्राहक भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बने.
गोल्ड और डायमंड ज्वेलरी पर मिल रही है बंपर छूट
इसके अलावा, ICICI बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर ग्राहकों को 5% का अतिरिक्त इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल रहा है. यह ऑफर्स सीमित अवधि के लिए हैं और शर्तों के अधीन हैं. बावजूद इसके, यह मुरादाबाद के ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन अवसर है.
'हर घर किसना' विज़न के तहत हो रहा है ब्रांड का विस्तार
शोरूम उद्घाटन के दौरान घनश्याम ढोलकिया ने कहा कि मुरादाबाद एक तेज़ी से बढ़ता हुआ शहर है और यहां ग्राहकों के बीच किसना की मांग को देखते हुए हमने यह कदम उठाया है. हमारा विज़न 'हर घर किसना' है जिसके तहत हम चाहते हैं कि देश की हर महिला के पास अपनी पसंद की डायमंड ज्वेलरी हो.
हमारा यह शोरूम उसी लक्ष्य की दिशा में एक अहम कदम है. उन्होंने कहा कि यह लॉन्च सिर्फ ब्रांड विस्तार नहीं बल्कि ग्राहकों से रिश्ते और भरोसे को मजबूत करने की पहल है.
परंपरा और आधुनिकता का संगम है नया शोरूम
किसना के डायरेक्टर पराग शाह ने नए शोरूम के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मुरादाबाद का यह शोरूम एक ऐसा स्पेस है जहां परंपरा की गरिमा और आधुनिकता की चमक एक साथ झलकती है.
हमारे डिज़ाइन, कलेक्शन और ग्राहक सेवा का स्तर ऐसा रखा गया है जिससे शॉपिंग का अनुभव केवल लेन-देन नहीं बल्कि एक यादगार यात्रा बन जाए. जैसे-जैसे फेस्टिव सीजन करीब आ रहा है, हम चाहते हैं कि लोग यहां आएं, हमारे कलेक्शन को देखें और उन खास पलों को और भी खास बनाएं.
मित्तल परिवार की साझेदारी और सामाजिक दायित्व की मिसाल
मुरादाबाद शोरूम के फ्रेंचाइज़ी पार्टनर मित्तल परिवार ने इस मौके पर कहा कि किसना के साथ जुड़कर हम बेहद गर्व महसूस कर रहे हैं. यह शोरूम न सिर्फ त्योहारों बल्कि रोजमर्रा की ज्वेलरी जरूरतों के लिए भी शहर के लोगों की पहली पसंद बनेगा. ब्रांड की ग्राहक-प्रथम सोच, डिज़ाइन्स की विविधता और सेवाओं की गुणवत्ता इसे बाकी ब्रांड्स से अलग बनाती है.
इस लॉन्च को सामाजिक पहल से जोड़ते हुए कंपनी ने उद्घाटन समारोह के दौरान रक्तदान शिविर का आयोजन किया और ज़रूरतमंदों के बीच भोजन वितरण भी किया. यह पहल दर्शाती है कि किसना न केवल ग्राहकों की सुंदरता बल्कि समाज की सेवा के प्रति भी उतना ही समर्पित है.