Fatehpur News: प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे परिवार की कार ट्रैक्टर से टकराई, बुजुर्ग की मौत, 8 घायल
Fatehpur News In Hindi
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) में महाकुंभ (Mahakumbh) से लौट रही कार अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई जबकि 8 लोग घायल हुए हैं. घटना खागा कोतवाली (Khaga Kotwali) क्षेत्र की है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया है वहीं घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है.

Fatehpur Accident News: यूपी के फतेहपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गएं. घटना खागा कोतवाली (Khaga Kotwali) क्षेत्र के महिचा मंदिर चौकी के सामने ओवरब्रिज की है.
बताया जा रहा है कि महाकुंभ से लौट रही कार सीमेंट लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया है और घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है.
महाकुंभ से इटावा जा रहे थी श्रद्धालुओं की कार
फतेहपुर (Fatehpur) के खागा कोतवाली (Khaga Kotwali) क्षेत्र के महिचा मंदिर के पास महाकुंभ (Mahakumbh) से इटावा जा रही कार सीमेंट लड़े ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई. हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए.जानकारों की मानें तो ओवरटेक करने के दौरान यह हादसा हुआ. सूचना पर पहुंची ने सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया.
वहीं गंभीर रूप घायल चालक राजीव शर्मा और नरेंद्र त्रिपाठी को सीएचसी हरदो ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने नरेंद्र त्रिपाठी को मृत घोषित कर दिया. जानकारी के मुताबिक सभी घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि हादसे में ट्रैक्टर की ट्रॉली हाइवे पर पलट गई जिसे क्रेन के माध्यम से बाहर किया गया.
सड़क हादसे में इतने लोग हुए घायल
- गौरव त्रिपाठी (30) पुत्र नरेंद्र त्रिपाठी
- हर प्यारी त्रिपाठी (65) पत्नी नरेंद्र त्रिपाठी
- किरन त्रिपाठी (50) पत्नी हरेंद्र त्रिपाठी
- सपना त्रिपाठी (27) पुत्री नरेंद्र त्रिपाठी
- रेखा त्रिपाठी (45) पत्नी पवन त्रिपाठी
- पवन कुमार त्रिपाठी (50) पुत्र राम अवतार त्रिपाठी
- खुशी त्रिपाठी (18) पुत्री पवन त्रिपाठी
- नव्या त्रिपाठी (11)
- कार चालक राजीव शर्मा
इटावा का रहने वाला परिवार हादसे का शिकार
जानकारी के मुताबिक एक ही परिवार के लोग प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने गए थे. प्रथम दृष्टया हादसा अधिक थकावट और ओवरटेक करने के चलते माना जा रहा है. पुलिस ने घायलों के परिजनों को सूचना देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.