Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

Fatehpur News: फतेहपुर में शादी की सालगिरह से पहले दंपति ने जीवन लीला की समाप्त ! ऐसे लटके मिले दोनो

Fatehpur News: फतेहपुर में शादी की सालगिरह से पहले दंपति ने जीवन लीला की समाप्त ! ऐसे लटके मिले दोनो
फतेहपुर में दंपति फंदे से झूले : Image Credit Original Source

Fatehpur News In Hindi

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) में शादी की सालगिरह पर आए पति ने अपनी पत्नी के साथ आत्महत्या कर ली. अचानक हुई घटना से चारो ओर हड़कंप मच गया. मामला किशनपुर थाना (Kishanpur Thana) क्षेत्र के बिकौरा मजरे गुरुवल का है.

Fatehpur Crime News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर में शादी की सालगिरह पर घर आए पति ने अपनी पत्नी के साथ घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या (Commit Suicide) कर ली. मामला शनिवार किशनपुर (Kishanpur Thana) थाना क्षेत्र के बिकौरा मजरे गुरुवल का बताया जा रहा है.

जहां देर रात खाना खाने के बाद पति पत्नी ने सुसाइट कर लिया. जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह जब परिजनों ने बेटे बहू को आवाज़ दी तो काफी देर तक कोई हलचल नहीं हुई. जानकारी के मुताबिक दरवाजे के सुराख से देखने पर दोनों के शव फंदे से लटके दिखाई दिए. घटना के बाद चारो ओर हड़कंप मच गया. 

एक साल पहले हुई थी दोनों की शादी, अचानक मौत को लगाया गले 

फतेहपुर (Fatehpur) के किशनपुर थाना (Kishanpur Thana) क्षेत्र के बिकौरा मजरे गुरुवल के रहने वाले लवलेश यादव (26) पुत्र रामरूप की शादी असोथर (Asothar) क्षेत्र की आरती देवी (22) पुत्री शिवभजन यादव से एक साल पहले 28 मई को हुई थी. शादी के बाद दोनों की जीवन यात्रा अच्छी चल रही थी.

बताया जा रहा है कि कुछ महीने पहले ही लवलेश नासिक की एक मिठाई की दुकान में काम करने लगा था. लवलेश और आरती फोन से घंटो बात भी करते थे. इसी बीच शादी की पहली एनिवर्सरी को लेकर दोनो में काफी उत्साह भी था. आरती ने लवलेश से घर आने के लिए कहा. 28 मई को सालगिरह के चलते लवलेश शनिवार दोपहर अपने गांव आ गया. जानकारी के मुताबिक आरती के पिता शिवभजन भी अपनी बेटी से मिलने आए थे और शाम को अपने घर चले गए.

Read More: Fatehpur Fire News: फतेहपुर में भीषण सड़क हादसा ! केमिकल टैंकर से टकराई डीसीएम, धू-धूकर लगी आग, ड्राइवर भर्ती

लवलेश आरती सहित पूरा परिवार रात में खाना खाने के बाद अपने-अपने कमरे में सोने चले गए. रविवार सुबह जब देर तक बेटा बहू दिखाई नहीं दिए तो लवलेश के पिता रामरूप ने बहू आरती को आवाज दी लेकिन फिर भी काफी देर तक कोई आहट सुनाई नहीं दी. घबराहट में पिता ने दरवाजे के सुराख से देखा तो अंदर का फंजर कुछ दूसरा ही था. बेटा बहू फांसी के फंसे में झूल रहे थे. 

Read More: Cyber Crime In UP: फतेहपुर में साइबर हैकर्स का कहर ! व्हाट्सएप हैक कर भेज रहे फर्जी APK फाइलें, पीएम किसान और ऑफर के नाम पर हो रही ठगी

अचानक दो मौतों से मचा हड़कंप, बिना पोस्टमार्टम के हुआ अंतिम संस्कार 

fatehpur_news_commit_suicide_kishanpur_thana_yugantar_pravah
फतेहपुर में दंपति के अंतिम संस्कार से पहले घाट पहुंची पुलिस : Image Yugantar Pravah

लवलेश के पिता रामरूप ने जैसे ही अंदर का नज़ारा देख तो उनके होश उड़ गए. परिजनों में कोहराम मच गया. देखते ही देखते गांव के लोग आने लगे. रामरूप ने दरवाजा तोड़ने से पहले आरती के पिता को जानकारी दी. बताया जा रहा है कि दोनों परिवारों की मौजूदगी और गांव के लोगों के सामने कमरे का दरवाजा तोड़ा गया.

Read More: Uttar Pradesh: यूपी में ग्राम प्रधानों पर अब फर्जी शिकायत पर दर्ज होगा मुकदमा ! शासन ने जारी किया आदेश, जानिए पूरा मामला

कमरे के अंदर छत का फंखा एक तरफ पड़ा था और साड़ी के फंदे से दोनों दंपति छत के कुंडे से लटके हुए थे. जानकारी के अनुसार दोनों के शवों को उतारा गया और अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू हो गई. परिजन शवों को लेकर घाट पहुंच गए तभी जानकारी मिलने पर पुलिस वहां पहुंच गई लेकिन परिजन पोस्टमार्टम कराने के लिए राजी नहीं हुए.

किशनपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि दोनों पक्षों से पोस्टमार्टम कराने के लिए कहा गया लेकिन वो लोग मानने को तैयार नहीं हुए अंत में दोनों की आपसी सहमति से पंचनामा भरा गया और हस्ताक्षर लिए गए. फिर उन लोगों ने अंतिम संस्कार कर दिया.

Latest News

UPPCL News: भ्रष्टाचार का अड्डा बना फतेहपुर का बिजली विभाग, 10000 की रिश्वत के साथ एंटी करप्शन के हत्थे चढ़े SDO और प्राइवेट कर्मी UPPCL News: भ्रष्टाचार का अड्डा बना फतेहपुर का बिजली विभाग, 10000 की रिश्वत के साथ एंटी करप्शन के हत्थे चढ़े SDO और प्राइवेट कर्मी
UPPCL News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में बिजली विभाग एक बार फिर भ्रष्टाचार के दलदल में फंस गया है....
फतेहपुर में आज होगा ऐतिहासिक भरत मिलाप: सौ साल पुरानी परंपरा, प्रेम और त्याग की अद्भुत झलक देखने उमड़ेगा जनसैलाब
16 अक्टूबर का राशिफल: सिंह, मीन और मिथुन वालों पर मेहरबान रहेंगे ग्रह, बाकी रहें सावधान
UP Teacher News: परिषदीय स्कूलों में अब वरिष्ठ शिक्षक संभालेंगे प्रभारी प्रधानाध्यापक की जिम्मेदारी, बेसिक शिक्षा विभाग ने जारी किए नए निर्देश
उत्तर प्रदेश में एम-पैक्स भर्ती की तैयारी: सचिव, लेखाकार और चौकीदार के 15 हजार पद जल्द होगी भर्ती
Fatehpur News: जिला अस्पताल पहुंचते ही भड़कीं महिला आयोग की उपाध्यक्ष ! नदारत रहे डॉक्टर साहब-ऐसे होगा इलाज
Fatehpur News: फतेहपुर में विक्रम पलटने से राधा और श्रीराम सहित 11 घायल ! जानिए कैसे हुई दुर्घटना

Follow Us