Fatehpur Crime News : गैंगरेप के आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से परेशान पीड़िता. मिल रही धमकी
फतेहपुर के असोथर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली नाबालिग दलित लड़की के साथ गैंगरेप हुआ था. एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, दो अभियुक्तों की अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है.
हाईलाइट्स
- क्या गैंगरेप के आरोपियों को बचा रही है पुलिस..
- इंसाफ के लिए भटक रही दलित नाबालिग लड़की..
- मुकदमे में बनाया जा रहा सुलह का दबाव..
Fatehpur Crime News : गैंगरेप, sc-st, पास्को एक्ट के मुकदमे में वांछित चल रहे आरोपी लगातार पीड़ित पक्ष पर दबाव बना रहे हैं. सुलह न करने की स्थिति पर जान में जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. पीड़िता अपने पिता के साथ एसपी ऑफिस पहुंची है. एसपी को शिकायती पत्र देते हुए आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है. मामला असोथर थाना क्षेत्र के एक गांव का है.
उपलब्ध जानकारी के अनुसार असोथर थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाली दलित नाबालिक लड़की बीते 16 अक्टूबर 2022 को भरत मिलाप का मेला देखने असोथर गई हुई थी. रात 10:00 बजे वहां से वापस लौटते समय उसको सनी, नितिन, अंशु जबरन उठा ले गए और उसके साथ बलात्कार किया.
रात 2:00 बजे सनी अपनी मोटरसाइकिल से नाबालिग बिटिया को गांव के बाहर छोड़कर चला गया. मामले में स्थानीय थाना असोथर में पीड़िता की शिकायत पर एससी-एसटी, आईपीसी की धारा 376 (डी) पास्को एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत हुआ. जिसमें पुलिस ने सनी को तो गिरफ्तार कर जेल भेज दिया लेकिन अब तक नितिन और अंशु को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. पीड़ित पक्ष का आरोप है कि थाना असोथर की पुलिस नितिन और अंशु को बचाने का प्रयास कर रही है. आरोपियों द्वारा मुकदमे में सुलह का दबाव बनाया जा रहा है.
एसपी कार्यालय पहुंची पीड़िता ने बताया कि आरोपी अपराधी प्रवृत्ति के हैं. हम लोग गरीब हैं इटावा के ईंट भट्टे में मजदूरी करते हैं. यह लोग ईट भट्ठे भी गए थे और वहां भी जान से मारने की धमकी देकर आए हैं.कहा है कि यदि जल्द सुलह नहीं किया तो जान से मार दिया जाएगा.
पीड़िता के पिता ने बताया मामले में कई बार प्रार्थना पत्र दिया गया है लेकिन अब तक कार्यवाही नहीं हुई. उन्होंने कहा है कि अभियुक्त नितिन सिंह व अंशू सिंह को पुलिस जल्द से जल्द गिरफ्तार करे. मामले में थाना अध्यक्ष असोथर ने कहा मुकदमे की विवेचना चल रही है साक्ष्यों के आधार पर कार्यवाही की जा रही है.