Fatehpur Accident News: फतेहपुर में सगाई की रात भीषण सड़क हादसा ! खुशियों को लगा ग्रहण, तीन दोस्तों की चली गई जान, पांच थे सवार

Fatehpur News In Hindi

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) में फ़ॉर्च्यूनर कार सड़क हादसे का शिकार हो गई. घटना इतनी भयावह थी कि कार सवार तीन दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो युवकों का इलाज किया जा रहा है. सगाई की रात हुए इस हादसे से तीन परिवार बिखर गए. घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के भिटौरा रोड़ की है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जबकि घायलों का उपचार किया जा रहा है.

Fatehpur Accident News: फतेहपुर में सगाई की रात भीषण सड़क हादसा ! खुशियों को लगा ग्रहण, तीन दोस्तों की चली गई जान, पांच थे सवार
फतेहपुर सड़क हादसे में तीन दोस्तों की मौत, बाएं मयंक सचान और दाहिने गौरांग सचान : फाइल फोटो

फतेहपुर में बड़ा सड़क हादसा, तीन दोस्तों की चली गई जान

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) में एक बार फिर रफ्तार ने कई परिवारों को उजाड़ दिया. फ़ॉर्च्यूनर की तेज़ गति ने तीन दोस्तों को जुदा कर दिया. अचानक खुशियां मातम में बदल गईं. चारो ओर से आ रही चिंघाड़ ने मानों सन्नाटा पसार दिया हो. मां गंगा की अविरल धारा के करीब हुए कौतूहल ने लोगों को भागने में मजबूर कर दिया. पेड़ टूर चुका था और बिजली के खंभे ने अपनी दिशा बदल दी थी. कार के पहिए अपनी जगह छोड़ गेंहू के खेत में चले गए. मयंक का गौरांग शिवम् में विलीन हो चुके थे. घटना ऐसी की जिसे शब्दों में बयां करना बड़ा ही मुश्किल है. किसी का बुढ़ापे का सहारा तो किसी का आंख का तारा टूट चुका था. एक बार फिर रफ्तार जीत गई. घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के भिटौरा रोड़ मवइया और जमालपुर गांव के बीच की है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं घायलों को कानपुर रैफर किया गया है.

शाम को सगाई और रात में हुई घटना, फ़ॉर्च्यूनर ने बयां की दास्तां 

फतेहपुर के आबूनगर निवासी डॉ0 मृत्युंजय सचान के बेटे मयंक सचान की रविवार को सगाई थी. जानकारी के मुताबिक इंगेजमेंट और गोदभराई की रश्मों के बाद स्थानीय गेस्ट हाउस में देर रात तक पार्टी चलती रही. दोस्त की सगाई में रानी कॉलोनी से गौरांग सचान, राधानगर निवासी शिवम गुप्ता, पटेल नगर से दिव्यांश गुप्ता और सिविल लाइंस से आरकेन श्रीवास्तव सम्मिलित हुए थे. बताया जा रहा है गेस्ट हाउस में पार्टी करने के बाद पांचों दोस्त खुशी मानने के लिए रात करीब ढाई बजे फ़ॉर्च्यूनर कार से भिटौरा की ओर निकले थे जानकारी के मुताबिक फ़ॉर्च्यूनर कार गौरांग सचान की थी.

fatehpur_accident_news_ring_ceremony_mayank_sachan
मयंक सचान की सगाई की फोटो और हादसा : फोटो साभार परिजन

गौरांग एक बड़े व्यवसाई सुरेश सचान का बेटा है. बताया जा रहा है कि कार की रफ्तार काफी तेज थी जिसकी वजह से मवइया और जमालपुर गांव के बीच में अनियंत्रित हो गई और पेड़ से टकराई जिससे पेड़ टूर गया. बिजली के खंभे को तोड़ते हुए कार खंती में जा गिरी. मवइया निवासी विश्वनाथ शुक्ला बताते हैं कि घटना से फ़ॉर्च्यूनर के परखच्चे उड़ गए और उसके टायर कार से निकलकर खेतों में जा गिरे. भोर पहर हुई इस घटना से आस पड़ोस के लोगों में हड़कंप मच गया. आननफानन में पुलिस और एम्बुलेंस को फोन किया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को जिला अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरों ने मयंक, गौरांग और शिवम को मृत घोषित कर दिया जबकि दिव्यांश और आरकेएन को कानपुर रैफर कर दिया है जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. सीओ सिटी वीर सिंह ने बताया कि मृतकों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और घायलों को रैफर किया गया है मामले को सज्ञान में लेते हुए विधिक कार्रवाई की जा रही है.

मयंक के पिता पर टूटा दु:खों का पहाड़ घर का अकेला था चिराग

फतेहपुर के आबूनगर निवासी मृत्युंजय सचान पेशे से डॉक्टर हैं. उसके एक बेटी और छोटा बेटा मयंक था. बेटी की शादी हो गई है लेकिन पांच साल पहले उसके दामाद की मौत हो गई. अब बेटी और उसका बेटा डॉ.मृत्युंजय के सचान के साथ रहते हैं. क्षेत्रीय ध्यान सिंह यादव बताते हैं कि डॉ. सचान से उनके पारिवारिक संबंध हैं उनका बेटा मयंक बीटेक करने के बाद नोएडा की किसी कंपनी में जॉब करता था. लेकिन इस घटना के बाद से उसके ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. ध्यान सिंह करते हैं कि मयंक की सगाई के बाद जल्द ही शादी भी होने वाली थी. डॉ. सचान ने अपने ही पड़ोस में बेटे का रिश्ता किया था. घटना के बाद से उसकी मंगेतर और परिवार वाले काफी दुःखी हैं.

Read More: Who Is Navendu Mishra: कानपुर के 34 साल के नवेंदु मिश्रा ने ब्रिटेन में गाड़ दिया झंडा ! सर्वाधिक मतों से जीतकर बने सांसद

घनिष्ठ मित्रों ने नहीं छोड़ा जीवन से मरण तक का साथ

मयंक सचान की सगाई को लेकर उसके दोस्तों में भी काफी उस्साह था. रानी कॉलोनी के रहने वाले बड़े व्यवसाई सुरेश सचान का बेटा गौरांग सचान और राधानगर निवासी शिवम गुप्ता काफी घनिष्ठ मित्र थे. शिवम छत्तीसगढ़ में नौकरी करता था और मयंक की सगाई को लेकर छुट्टी लेकर आया था. मयंक की मित्र मंडली में पटेल नगर निवासी दिव्यांश गुप्ता और सिविल लाइंस निवासी आरकेएन श्रीवास्तव भी शामिल थे. बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद दिव्यांश और आरकेएन काफी दुःखी हैं और कुछ भी बताते की स्थिति में नहीं हैं.

Read More: फतेहपुर थाना न्यूज़: मां-बेटे ने मिलकर पिता को लगाया 50 लाख का चूना ! तिकड़म जान कर रह जाएंगे भौचक्के

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

Fatehpur Madan Gopal Verma: पूर्व विधायक मदन गोपाल वर्मा का निधन ! तीन बार जहानाबाद से रहे विधायक, जानिए उनके बारे में Fatehpur Madan Gopal Verma: पूर्व विधायक मदन गोपाल वर्मा का निधन ! तीन बार जहानाबाद से रहे विधायक, जानिए उनके बारे में
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) की जहानाबाद विधानसभा (Jahanabad Vidhansabha) से विधायक रहे मदन गोपाल वर्मा (Madan Gopal...
Fatehpur News: फतेहपुर में जच्चा-बच्चा की मौत ! सरकारी GNM मेडिकल स्टोर के नाम पर चला रही है नर्सिंग होम
Fatehpur News Today Video: फतेहपुर में ग़जब हो गया ! 400 केवी ट्रांसमिशन टॉवर पर चढ़े पति-पत्नी, वजह जानकार रह जाएंगे दंग
Budget 2024 In Hindi: आम बजट में इनकम टैक्स में क्या हुआ बदलाव ! क्या हुआ सस्ता, क्या हुआ महंगा
Fatehpur Police Transfer: फतेहपुर में ताबड़तोड तबादले ! तहसीलदार पहुंचे किशनपुर, सावन आया कोतवाली
UP Shiksha Mitra News: फतेहपुर में शिक्षामित्रों का होगा कैंडल मार्च ! भावभीनी श्रद्धांजलि के साथ दिखेगा समर्पण भाव
Somnath Jyotirlinga Story: सावन स्पेशल-करिए प्रथम ज्योतिर्लिंग के दर्शन, चंद्रदेव से जुड़ा है सोमनाथ ज्योतिर्लिंग का पौराणिक महत्व

Follow Us