Umar Gautam Fatehpur: सक्रिय है ज़िले में धर्मांतरण गैंग पंथुआ में ही हुए चौकानें वाले ख़ुलासे

धर्मांतरण के मामले में एटीएस द्वारा गिरफ्तार किया गया उमर गौतम अपने गृह जनपद फतेहपुर में लगातार सक्रिय रहा है ऐसी खबरें सामने आ रहीं हैं, उसके गाँव पंथुआ से ही कुछ नए तथ्य सामने आए हैं. Dhram Parivartan In Up Umar Gautam Fatehpur Letest News

Umar Gautam Fatehpur: सक्रिय है ज़िले में धर्मांतरण गैंग पंथुआ में ही हुए चौकानें वाले ख़ुलासे
विजय कुमार का पैतृक मकान।

Fatehpur News: ज़िले में धर्म परिवर्तन कराने वाला गैंग लगातार सक्रिय है, इसके सबूत उमर गौतम के पैतृक गाँव पंथुआ से मिले हैं।उल्लेखनीय है कि धर्मांतरण के मामले में एटीएस द्वारा गिरफ्तार किया गया मौलाना उमर गौतम ख़ुद साल 1984 में अपना धर्म परिवर्तन कर ठाकुर श्याम सिंह से उमर बना था।उमर गौतम फतेहपुर ज़िले के पंथुआ मजरे रमवा गाँव का रहने वाला है। Fatehpur Umar Gautam Latest News

श्याम सिंह (उमर) के धर्म परिवर्तन करने के बाद पंथुआ गाँव के ही दो औऱ लोगों द्वारा धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम बनने की बात सामने आई है।हालांकि इन दोनों को मुस्लिम धर्म की तरफ़ ले जाने में उमर की भी कोई भूमिका थी इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।

ग्रामीणों ने बताया कि गाँव का ही रहने वाला विजय उर्फ़ विज्जे मौर्या पुत्र रामा मौर्या कुछ सालों पहले फतेहपुर के होटल में काम करने के लिए गया हुआ था।एक दिन जब वह गाँव पहुँचा तो उसने ख़ुद के मुस्लिम धर्म अपनाने की बात बताई।जिसके बाद परिवार के लोगों ने काफ़ी समझाया बुझाया औऱ फ़िर से हिन्दू धर्म मे आने की बात कही लेकिन वह नहीं माना।इसके बाद उसने फतेहपुर में ही किसी तलाकशुदा मुस्लिम महिला से शादी कर ली थी।वर्तमान में वह फतेहपुर में ही कंही अपने परिवार के साथ रहता है।

विजय के बारे में उसके चचेरे भाई ओम प्रकाश बताते हैं कि उसने मुस्लिम धर्म स्वीकार कर एक मुस्लिम महिला से शादी कर ली है।कभी कभी गाँव आता जाता है।हालांकि परिवार में उससे अब कोई मतलब नहीं रखता है।जब यह जानने की कोशिश की गई कि किन लोगो के प्रभाव में आकर उसने मुस्लिम धर्म अपनाया है तो इसकी जानकारी वह नहीं दे पाए।

Read More: Accident In Fatehpur: फतेहपुर में स्कूली बस और ट्रेलर की भीषण टक्कर, 15 लोग घायल ! इलाज के दौरान एक की मौत

इसी तरह पंथुआ के ही रहने वाले 35 वर्षीय खेल्लन पाल  पुत्र रामधनी पाल के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि क़रीब दस साल पहले खेल्लन एक दिन कुर्ता पायजामा औऱ टोपी पहनकर गांव आया औऱ उसने बताया कि वह अब मुस्लिम बन गया है।इसके एवज में मुझे रुपए भी मिले हैं।लेकिन खेल्लन ज़्यादा दिन तक मुस्लिम नहीं रहा वह क़रीब तीन महीने के बाद ही टोपी पायजामा आदि किसी को दे आया था।वर्तमान में खेल्लन अब कानपुर में कंही रहता है औऱ किसी काँटा बांट की दुकान में काम करता है।ग्रामीण बताते हैं कि वह मनमौजी स्वभाव का व्यक्ति था।अब वह पूरी तरह से हिन्दू ही है औऱ शादी करने के बाद कानपुर में रहकर अपने परिवार का पालन पोषण करता है।गाँव मे उसने अपने हिस्से का घर भी बेच दिया है।

Read More: Fatehpur News: फतेहपुर में गैंगस्टर हाजी रजा की दो करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त ! सपा नेता पर दर्ज हैं 24 मुकदमें 

उमर के सम्पर्क में रहे इलाक़े के लोग..

पंथुआ का खेल्लन जो कुछ महीनों के लिए मुस्लिम बना था उसको रुपए भी मिले थे ऐसी जानकारी गाँव के लोग देते हैं।नाम न छापने की शर्त पर कुछ ग्रामीण बताते हैं कि उमर गौतम के प्रभाव में अन्दौली,हंसवा, हथगाम, खागा, सनगांव आदि के कई पैसे वाले मुस्लिम धर्म के लोग रहे।इन लोगों के माध्यम से अंदर ही अंदर पूरे ज़िले में धर्मांतरण का खेल चलता रहा है।उमर के जब भी गाँव आया इलाक़े के रसूखदार मुस्लिम उसके साथ मौजूद रहते थे।उमर के सम्पर्क में ये लोग लगातार रहते थे।

Read More: OTS Scheme In UPPCl: 'शाबाश' फतेहपुर का बिजली विभाग ! बिना कनेक्शन दर्जनों लोगों को भेजा लाखों का बिल

एटीएस लिंक खोजने में जुटी..

सोमवार रात एटीयस की एक टीम पंथुआ पहुँची थी।जहाँ उसने उमर के परिवारिजनों से बातचीत की थी।गुरुवार को भी एटीएस के आने की उम्मीद थी।सूत्र बताते हैं कि एटीएस औऱ पुलिस की टीमें ज़िले में उमर के लिंक खोजने में जुटी हुईं हैं।जल्द ही उसके संर्पक में रहे लोगों से एटीएस पूछताछ कर सकती है।विदेशी फ़ंडिंग के तार भी एटीएस की जांच में शामिल होंगे।

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

Padama Awards In UP 2025: गणतंत्र दिवस पर यूपी की इन हस्तियों को मिला पद्म पुरस्कार ! बिहार भी है शामिल, देखिए पूरी लिस्ट Padama Awards In UP 2025: गणतंत्र दिवस पर यूपी की इन हस्तियों को मिला पद्म पुरस्कार ! बिहार भी है शामिल, देखिए पूरी लिस्ट
Padama Awards In UP 2025: गणतंत्र दिवस से ठीक एक दिन पहले गृह मंत्रालय ने पद्म पुरस्कार देने की घोषणा...
Fatehpur News: फतेहपुर में 55 साल के अधेड़ ने 8 वर्षीय मासूम से की ऐसी हरकत ! 24 रुपए में ले गया था साथ
UPPSC नई परीक्षा तिथियां: असिस्टेंट प्रोफेसर, TGT और PGT परीक्षा की तिथियों में बदलाव, जानें डिटेल्स
आज का राशिफल 25 जनवरी 2025: शनिवार के दिन अपने प्रियजन से मिलना ना भूलें, जानिए दैनिक राशिफल
Fatehpur News: फतेहपुर भीषण सड़क हादसा ! महाकुंभ जा रही कार की ट्रक से टक्कर, एक की मौत चार घायल
Fatehpur News: फतेहपुर में ग्रामवासियों ने दिखाई प्रकृति के प्रति जागरूकता ! सतर्कता से बची घायल राष्ट्रीय पक्षी की जान
Maha kumbh Mela 2025: महाकुंभ में बाहरी गाड़ियों के प्रवेश पर लगी रोक ! जानिए क्या है पार्किंग और यातायात प्लान

Follow Us