Fatehpur Crime News: फतेहपुर में बीच सड़क शव रखकर किया था जाम, 56 लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा, पुलिस से की थी ऐसी हरकत
Fatehpur News In Hindi
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) में पुरानी रंजिश में घायल बुजुर्ग की मौत के बाद परिजनों ने शव रखकर सड़क जाम किया. शांत कराने आई पुलिस से लोगों ने धक्का मुक्की करते हुए मारपीट की साथ ही कार्रवाई न करने का आरोप लगाया. घटना के बाद 56 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है.

Crime In UP: यूपी के फतेहपुर (Fatehpur Dhata) जिले में पुरानी रंजिश में घायल बुजुर्ग की मौत के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया था. इस घटना को लेकर अब पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए 16 नामजद सहित कुल 56 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि लोगों को शांत करने गई पुलिस से मौजूद लोगों ने धक्का मुक्की करते हुए अभद्रता की थी. प्रशासन ने मारपीट और बलवा जैसी गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है.
26 अप्रैल को हुई थी मारपीट, प्रयागराज में मौत
फतेहपुर (Fatehpur) धाता थाना (Dhata Thana) क्षेत्र के बछरौली गांव निवासी कौशल्या देवी ने बताया कि 26 अप्रैल की सुबह वह अपने पति शंकर लाल गुप्ता के साथ घर के बाहर बैठी थीं. उसी दौरान पड़ोसी कमलेश गुप्ता अपने बेटे सुरेश, दामाद अवधेश और पत्नी सुमन के साथ आए और पुरानी रंजिश के चलते हमला कर दिया. इस मारपीट में शंकर लाल को गंभीर चोटें आईं. उन्हें इलाज के लिए प्रयागराज (Prayagraj) भेजा गया, जहां 10 मई को उनकी मौत हो गई.
पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप, परिजनों का प्रदर्शन
शंकर लाल की मौत के बाद परिवार ने धाता पुलिस (Dhata Police) पर आरोप लगाया कि शिकायत के बावजूद आरोपियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. इससे आक्रोशित होकर परिजन शव लेकर धाता कस्बे के हिनौता तिराहा पहुंचे और शव को बीच सड़क पर रखकर जाम लगा दिया. घटना के दौरान सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और आमजन के साथ इमरजेंसी सेवाओं को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ा.
पुलिस से धक्का-मुक्की, जमकर हुआ प्रदर्शन
मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन परिजन आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे. इस बीच कुछ उपद्रवी तत्वों ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की की और माहौल तनावपूर्ण हो गया. पुलिस ने स्थिति को काबू में लाने के बाद अब सख्ती दिखाते हुए उपद्रव करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है.
एसआई की तहरीर पर दर्ज हुआ 56 लोगों पर मुकदमा
थाना धाता में एसआई रमापति सिंह की तहरीर पर रमेश गुप्ता, गोलू, मथुरा प्रसाद, मेवालाल, शशिकांत, दीपक गुप्ता, सरदारे गुप्ता, कल्लू गुप्ता, रामप्रसाद गुप्ता, आकाश, संदीप गुप्ता, दिलीप, कामता गुप्ता, कैलाश, बद्री गुप्ता और कमलेश सहित कुल 16 लोगों को नामजद किया गया है. इनके अलावा 15 अज्ञात महिलाओं और 25 अज्ञात पुरुषों पर भी केस दर्ज किया गया है.
आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही पुलिस
थानाध्यक्ष अंकुर कैथवास ने बताया कि नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है. वहीं, वीडियो फुटेज और स्थानीय जानकारी के आधार पर अज्ञात उपद्रवियों की पहचान की जा रही है. पुलिस ने यह भी साफ किया है कि कानून व्यवस्था भंग करने वालों को किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.