
Aaj Ka Sone Ka Bhav 1 July 2025: यूपी के इन शहरों में क्या है सोने का भाव? जानिए Gold Rate Today
Gold Rate Today 01 July
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के ज़िलों में 1 जुलाई 2025 को सोने की कीमतों में मामूली बदलाव देखा गया. बांदा और चित्रकूट में सोना अन्य जिलों की तुलना में महंगा रहा. फतेहपुर, लखनऊ, कानपुर समेत अन्य ज़िलों में कीमतें स्थिर रहीं. जानिए आज आपके ज़िले में 24, 22 और 18 कैरेट का ताज़ा भाव.
Gold Rate Today In UP: 1 जुलाई 2025 को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कई जिलों में सोने की कीमतें लगभग स्थिर बनी रहीं, जबकि बांदा और चित्रकूट में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई. फतेहपुर, लखनऊ, कानपुर, उन्नाव जैसे जिलों में 24 कैरेट सोना ₹98,372 प्रति 10 ग्राम रहा. वहीं बांदा और चित्रकूट में यही भाव ₹99,695 तक पहुंच गया. जानिए आज आपके जिले में किस कैरेट में सोना बिक रहा है.
फतेहपुर में आज का सोने का रेट: स्थिर कीमत पर कारोबार

बीते कुछ दिनों से फतेहपुर में सोने के दामों में स्थिरता बनी हुई है, जिससे खरीदारों और ज्वेलर्स को स्पष्टता और संतुलन मिल रहा है. स्थानीय बाजार में खरीदारी सुस्त बनी हुई है लेकिन कीमतें संतुलित बनी हुई हैं.
बांदा में सोना सबसे महंगा, 24 कैरेट की कीमत ₹99,695
बांदा (Banda Gold Rate) में आज सोने की कीमत अन्य जिलों की तुलना में सबसे ज्यादा दर्ज की गई. 24 कैरेट सोना ₹99,695 प्रति 10 ग्राम पर है. वहीं 22 कैरेट ₹91,846 और 18 कैरेट ₹75,147 प्रति 10 ग्राम है. स्थानीय कारोबारियों का मानना है कि मांग और ट्रांसपोर्टेशन लागत के चलते यहां दाम अधिक हैं. साथ ही आगामी त्योहारी सीज़न के मद्देनज़र रेट में और बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही है.

फर्रूखाबाद में फतेहपुर जैसा ही भाव
फर्रूखाबाद (Farrukhabad Gold Rate) में आज के सोने की कीमतें बिल्कुल फतेहपुर जैसी हैं. 24 कैरेट सोना ₹98,372, 22 कैरेट ₹90,627 और 18 कैरेट ₹74,150 प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है.
जिले में शादी-ब्याह की सीज़न न होने के कारण मांग फिलहाल कम है. यही वजह है कि यहां रेट स्थिर बने हुए हैं. स्थानीय सर्राफा व्यापारी भी भाव में उतार-चढ़ाव की संभावना कम मान रहे हैं.
कानपुर नगर और देहात में भी स्थिर रेट
कानपुर नगर (Kanpur Gold Rate) और कानपुर देहात, दोनों ही जिलों में सोने की कीमतें आज स्थिर बनी हुई हैं. 24 कैरेट ₹98,372, 22 कैरेट ₹90,627 और 18 कैरेट ₹74,150 प्रति 10 ग्राम है.
कानपुर में सर्राफा बाजार में फिलहाल ज्यादा हलचल नहीं है. निवेशकों और ग्राहकों को उम्मीद है कि जुलाई के दूसरे सप्ताह में कीमतों में बदलाव हो सकता है.
लखनऊ और उन्नाव में आज कोई बदलाव नहीं
राजधानी लखनऊ और उन्नाव (Unnao Gold Rate) में आज सोने की कीमतों में कोई बदलाव नहीं देखा गया. दोनों जिलों में 24 कैरेट सोना ₹98,372, 22 कैरेट ₹90,627 और 18 कैरेट ₹74,150 प्रति 10 ग्राम पर स्थिर है. इन जिलों के सर्राफा बाजार में स्थिरता का असर साफ दिख रहा है. खासकर निवेश करने वालों के लिए ये समय उचित माना जा रहा है.
कौशांबी और चित्रकूट में अंतर, चित्रकूट में बढ़ा भाव
कौशांबी (Kaushambi Gold Rate) में आज के लिए सोने की कीमतें फतेहपुर जैसी ही रही, यानी 24 कैरेट ₹98,372, 22 कैरेट ₹90,627 और 18 कैरेट ₹74,150 प्रति 10 ग्राम रही.
वहीं चित्रकूट (Chitrakoot Gold Rate) में बांदा जैसा ही उच्चतम भाव देखा गया. 24 कैरेट सोना ₹99,695, 22 कैरेट ₹91,846 और 18 कैरेट ₹75,147 प्रति 10 ग्राम रहा. जानकारों के मुताबिक चित्रकूट में मांग अधिक है, जिससे कीमतें ऊंची बनी हुई हैं.
