Fatehpur News: फतेहपुर में रीलबाजों पर चलेगा बजरंगदल का डंडा ! किन्नर समाज ने भी उठाई आवाज, जानिए पूरा मामला
Fatehpur News In Hindi
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) में पंडित अटल बिहारी वाजपेयी पार्क में अश्लील रील्स बनाने को लेकर विवाद गहरा गया है. युवतियों के वेश में युवक अश्लील कंटेंट शूट कर रहे हैं, जिसका स्थानीय नागरिकों ने विरोध किया. विरोध करने पर एक युवक के साथ मारपीट हुई. अब विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के साथ किन्नर समाज ने भी मोर्चा संभालते हुए कार्रवाई की मांग की है.

Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर का पंडित अटल बिहारी वाजपेयी पार्क इन दिनों अश्लील रील्स का अड्डा बनता जा रहा है. युवतियों के गेटअप में युवक यहां खुलेआम फूहड़ कंटेंट शूट कर रहे हैं, जिससे आम लोगों में आक्रोश है. रविवार को जब एक युवक ने इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट हुई. अब विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और किन्नर समाज ने मिलकर कार्रवाई की मांग तेज कर दी है.
अश्लील रील्स के अड्डे में बदलता अटल पार्क, लोगों का विरोध
जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में भिटौरा रोड पर स्थित पंडित अटल बिहारी वाजपेयी पार्क इन दिनों चर्चा में है. यहां युवतियों के वेश में युवक अश्लील रील्स बनाते देखे जा रहे हैं. पार्क में किसी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था नहीं है—न तो सुरक्षाकर्मी हैं, न ही सीसीटीवी कैमरे.
यह पार्क नगर पालिका द्वारा बुजुर्गों, बच्चों और परिवारों के टहलने के लिए बनाया गया था, लेकिन अब यह अश्लीलता का केंद्र बनता जा रहा है. लोगों का आरोप है कि लंबे समय से यह सब चल रहा है, लेकिन पुलिस और प्रशासन आंख मूंदे हुए हैं.
रील बनाने से रोकना पड़ा महंगा, युवक से मारपीट
रविवार शाम पक्का तालाब निवासी आशीष कुमार तिवारी ने पार्क में हो रही अश्लील रील्स की शूटिंग का विरोध किया. इस पर वहां मौजूद कथित किन्नरों और आदित्य चौहान उर्फ कालीचरण ने अपने साथियों के साथ आशीष पर हमला कर दिया. युवक को लात-घूंसों से पीटा गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे जिला अस्पताल ले जाना पड़ा.
इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे लोगों में आक्रोश है. फिलहाल पुलिस ने आदित्य चौहान और तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है, लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं हुई है.
बजरंग दल और किन्नर समाज उतरे मैदान में
सोमवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारियों के साथ-साथ मिया बहार किन्नर समाज सेवा संस्थान की अध्यक्ष इकबाल बाई और उनके सहयोगी कोतवाली पहुंचे.
उन्होंने पार्क में अश्लील रील्स बनाने और मारपीट करने वाले कथित किन्नरों के खिलाफ तहरीर दी और सख्त कार्रवाई की मांग की. इकबाल बाई ने साफ कहा कि किन्नर समाज की छवि कुछ लोगों की वजह से खराब हो रही है और अब इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
विहिप की चेतावनी पुलिस नहीं सुधारती तो चलेगा डंडा
VHP के प्रांतीय उपाध्यक्ष वीरेंद्र पांडेय ने इस मुद्दे पर पुलिस प्रशासन को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि अगर सार्वजनिक स्थानों पर फूहड़ और अश्लील वीडियो बनाए जा रहे हैं तो यह सीधे पुलिस की जिम्मेदारी है.
अगर पुलिस कार्रवाई नहीं करती है तो अब बजरंग दल खुद ऐसे तत्वों को सबक सिखाएगा. वीरेंद्र पांडेय ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जैसे महान नेता के नाम पर बने पार्क में इस तरह की गंदगी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
नगर पालिका और पुलिस की उदासीनता से बढ़ रहे मामले
स्थानीय सूत्रों की मानें तो यह कोई पहली घटना नहीं है. अटल पार्क में लंबे समय से इस तरह की गतिविधियां चल रही हैं, लेकिन नगर पालिका और पुलिस की ओर से कोई सख्त कदम नहीं उठाया गया.
सुरक्षा की कोई व्यवस्था न होने के कारण असामाजिक तत्वों को खुली छूट मिल गई है. लोगों की मांग है कि पार्क में सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएं, सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं और रात्रि समय गश्त बढ़ाई जाए ताकि ऐसे हालात दोबारा न बनें.