Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

Yogi Adityanath Kanpur : कानपुर में गरजे सीएम योगी- आज प्रदेश में नो कर्फ़्यू-नो दंगा, यूपी में है सब चंगा

Yogi Adityanath Kanpur : कानपुर में गरजे सीएम योगी- आज प्रदेश में नो कर्फ़्यू-नो दंगा, यूपी में है सब चंगा
सीएम योगी की जनसभा कानपुर में

कानपुर में मेयर प्रत्याशी प्रमिला पांडे के समर्थन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनसभा को संबोधित करने के लिए केशव नगर कमर्शियल ग्राउंड पहुंचे जहां पर उन्होंने प्रत्याशी के समर्थन में जनता से वोट की अपील की, तो वहीं पूर्ववर्ती सरकारों पर जमकर बरसे.


हाईलाइट्स

  • कानपुर में जनसभा को सम्बोधित करने पहुंचे सीएम योगी
  • पूर्ववर्ती सरकारों पर जमकर साधा निशाना
  • मेयर प्रत्याशी प्रमिला पांडे के समर्थन में जनता से वोट की अपील

Cm yogi roared at the opposition during the election rally in kanpur : यूपी निकाय चुनाव के दूसरे चरण का प्रचार आज शाम से थम जाएगा जिसको लेकर कानपुर में स्टार प्रचारक के रूप में सीएम योगी कानपुर के दक्षिण क्षेत्र के केशव नगर स्थित कमर्शियल ग्राउंड पहुँचे , मुख्यमंत्री के मंच पर पहुंचते ही जय श्रीराम के नारे लगने लगे वही योगी आदित्यनाथ ने भी सभी का हाथ हिलाकर अभिवादन किया. सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ मंच पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, मेयर प्रत्याशी प्रमिला पांडे भी मौजूद रहीं जहां सीएम ने मंच से प्रत्याशी को दोबारा जनसमर्थन देने की जनता से अपील करी, और ट्रिपल इंजन बनाने का आव्हान भी किया.

मंच पर पूर्ववर्ती सरकारों पर तीखे प्रहार

मेयर प्रत्याशी प्रमिला पांडे के समर्थन में पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंच पर पहले प्रत्याशी प्रमिला पांडे को दोबारा मेयर बनाए जाने को लेकर जनता से अपील की वही उन्होंने पूर्ववर्ती सरकारों पर भी जमकर हल्ला बोला उन्होंने तीखे प्रहार करते हुए कहा कि पहले कानपुर में कट्टे बना करते थे दंगे हुआ करते थे लेकिन आज कानपुर में उत्सव बनते हैं युवाओं के हाथों में जहां कट्टे हुआ करते थे तो वही आज उनके हाथों में टैबलेट्स है.आज गुण्डाटैक्स वसूली नहीं होती है, देश और प्रदेश में विकास तेजी से बढ़ रहा है.कहा कि आज यूपी में नो कर्फ्यू नो दंगा यूपी में है सब चंगा.

सुनिए क्या कहा सीएम योगी ने

Read More: Fatehpur News: फतेहपुर में धरती फटने का रहस्य गहराया ! गड्ढा 20 फीट से ज्यादा बढ़ा, रात में दोबारा हुई तेज आवाज, लोगों का कुंभकर्णी दावा

सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा कि पिछली सरकारों ने कानपुर की उपेक्षा की है जो किसी से छिपी नहीं है ,कानपुर की पहचान देश में थी औद्योगिक नगरी रूप में भी इसकी पहचान रही है. सीएम योगी ने कहा कि पनकी वाले हनुमान जी के साथ गंगा मां का सानिध्य प्राप्त हो रहा है, सपा बसपा और कांग्रेस की सरकारों ने जो कारनामे किए हैं वह किसी से छिपे नहीं है ,

Read More: UP News In Hindi: माना कसूर हमारा है ये सारा कछार तुम्हारा है ! "राजन" की लिखी ये कविता मानव और प्रकृति की संवेदना को कैसे दर्शाती है?

आतंकवाद ,नक्सलवाद साल 2014 से पहले चरम पर था लेकिन आज के भारत को देखिए देश ने आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है मोदी जी ने  पूरे भारत में जोड़ने काम किया, जी 20 देशों का भी नेतृत्व मोदी जी को करने का मौका मिल रहा है यह किसी  उपलब्धि से कम नहीं है, काशी विश्वनाथ अयोध्या में मंदिर ,मथुरा वृंदावन ,मां विंध्यवासिनी के साथ कानपुर में पनकी वाले हनुमान मंदिर के लिए भी विशेष कॉरिडोर बनाया जाएगा, यूपी में उत्सव हो रहे, दीपोत्सव राम उत्सव हर जिले में हो रहा है यूपी सबसे ज्यादा एक्सप्रेसवे बनाने वाला प्रदेश भी बन गया है ,उन्होंने निकाय चुनाव को लेकर अपील भी की है कि निकाय चुनाव जनता की बुनियादी समस्याओं को समाधान देने का चुनाव है 17 नगर निगम को स्मार्ट सिटी के रूप में हम विकसित कर रहे हैं.

Read More: Fatehpur News: फतेहपुर में रहस्यमयी धमाका ! खेत में अचानक फट गई धरती, 8 फीट गहरा गड्ढा बना दहशत

उन्होंने कहा कि शहर को विकसित बनाने के लिए ट्रिपल इंजन की सरकार बनाएं, सभी बीजेपी के उम्मीदवारों को अपना आशीर्वाद देकर उन्हें जिताए,यह चुनाव व्यक्तिगत टिप्पणी का नहीं है साथ ही अपने शहर को बेहतर बनाने का चुनाव है अच्छी सड़क, लाइट ,शुद्ध पेयजल ,मिले सीवर लीक न हो इन सभी कार्यों को हमें आगे बढ़ाना है प्रत्याशी प्रमिला पांडे को दोबारा उतारा गया है इसलिए सभी से अपील है कि इन सब को भरपूर जन समर्थन दें.

जल्द ही नए टर्मिनल का होगा उद्घाटन

सीएम योगी ने कहा कि कानपुर में कनेक्टिविटी बढ़ने से अब प्रोडक्टिविटी भी दिखाई पड़ रही है जल्द ही नए एयरपोर्ट का उद्घाटन होना और रिंग रोड भी बनाई जा रही है अपराध का अब यूपी में नामोनिशान नहीं है हर कोई सुरक्षित अपने आपको महसूस करते हुए दिखाई दे रहा है, जबकि पूर्वर्ती सरकारों में अपराध अपनी चरम सीमा पर था.

कानपुर में अब दंगा और उपद्रव नहीं होते आज कानपुर अपराध से मुक्त है वहीं सीएम ने यह बात मंच से कही उन्होंने कहा कि जल्द ही नया टर्मिनल का उद्घाटन होगा वही पनकी मंदिर को कॉरिडोर के रूप में भी स्थापित किया जाएगा,कानपुर को स्मार्ट सिटी का दर्जा भी मिला है जिससे अब कानपुर की पहचान हरतरफ हो रही है. करीब 1 घण्टे रुकने के बाद सीएम ने प्रत्याशी के समर्थन में वोट की अपील की और सभास्थल से हेलीपेड के लिए रवाना हो गए जहां से वे बाँदा जनसभा करने पहुंचेगे.

Latest News

उत्तर प्रदेश में बेटियों के लिए खुशखबरी: शादी अनुदान योजना का दायरा बढ़ेगा, अब तीन लाख आय वाले परिवारों को भी मिलेगा लाभ उत्तर प्रदेश में बेटियों के लिए खुशखबरी: शादी अनुदान योजना का दायरा बढ़ेगा, अब तीन लाख आय वाले परिवारों को भी मिलेगा लाभ
उत्तर प्रदेश का समाज कल्याण विभाग शादी अनुदान योजना का दायरा बढ़ाने जा रहा है. अब तीन लाख रुपये वार्षिक...
Gold Silver Rate Today 29 October 2025: सोने-चांदी के रेट हुए धड़ाम ! तीन दिन में इतने गिरे गोल्ड सिल्वर के भाव
Fatehpur News: फतेहपुर में महिला आयोग की सदस्य अंजू प्रजापति पर रंगदारी और धमकी का मुकदमा, कोर्ट के आदेश पर एफआईआर 
29 अक्टूबर 2025 का राशिफल: धनु वालों पर बरसेगा भाग्य, कन्या को मिलेगा सच्चा प्यार, मेष को खर्चों से रहना होगा सावधान
तेज रफ्तार में गाड़ी चलाने वालों की अब खैर नहीं! इस जिले में लगेंगे स्पीड मीटर, कटेगा चालान और रद्द होगा लाइसेंस
Gold Silver Price Today 28 October 2025: सोने-चांदी के दाम धड़ाम! ₹1.25 लाख पर आया गोल्ड, ₹1.51 लाख तक गिरी सिल्वर
Accident In Fatehpur: फतेहपुर में मुस्कुराती दोस्ती पर टूटा हादसे का पहाड़ ! उड़े कार के परखच्चे, दो की मौत, एक लड़ रहा जंग

Follow Us