Chitrakoot Crime In Hindi: पति की छोटी सी बात से नाराज पत्नी ने दो बच्चों संग लगाई कुएं में छलांग ! तीनों की हुई मौत, परिवार में छाया मातम
चित्रकूट न्यूज़
यूपी (Up) के चित्रकूट (Chitrakoot) में एक महिला अपने दो बच्चों के साथ कुएं में कूद (Jumped from the well) गई जिसमें तीनों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक महिला के पति ने अपनी मां को 200 रुपए खर्च के लिए दिए थे इसी बात से नाराज पत्नी ने इस खौफनाक घटना (Horrible Incident) को अंजाम दिया है.

दो बच्चों को लेकर महिला ने कुएं में लगाई छलांग
हैरान कर देने वाली यह घटना उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh) के चित्रकूट (Chitrakoot) जिले के मानिकपुर कस्बे के ऊंचाडीह गांव (Unchadeeh) के झलमल की है. जहां पर एक महिला अपने दो बच्चों को लेकर कुएं में कूद (Jumped well) गई जिसके चलते तीनों की मौत हो गई है.
जानकारी के मुताबिक मृतक महिला 22 वर्षीय अंजू है. घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया तो वहीं दूसरी तरफ परिवार में कोहराम मच गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शवों को कुएं से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं यह घटना अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.

पीड़ित पति ने दी जानकारी
घटना के विषय में पीड़ित पति साबित ने जानकारी देते हुए बताया कि उसकी वृद्ध मां अपने मायके जा रही थी तो उसने उन्हें जेब खर्च के लिए 200 रुपये दिए. फिर वह अपने काम पर चला गया. जब शाम को वह वापस घर लौटा तो उसने देखा कि घर पर पत्नी और बच्चे नहीं है.
पुलिस ने निकलवाये कुएं से शव
इस पूरी घटना को लेकर पुलिस अधिकारी ने बताया कि साबित नाम के व्यक्ति ने अपनी मां को 200 रुपये खर्च के लिए देकर अपने काम पर चला गया, लेकिन जब वह वापस लौटा तो उसे घर पर बीवी और बच्चे नहीं मिले हैं जिसके बाद उसने आसपास के लोगों से जानकारी भी एकत्रित की लेकिन उनका कोई पता नहीं लगा ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई की कुएं में शव मिले है जिसके बाद तीनों के शवों को कुएं से निकलवाकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कर्रवाई की जा रही है.