Up Police Exam: पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा दोबारा कराए जाने की मांग पर अड़े अभ्यर्थी ! पेपर लीक होने का किया जा रहा दावा

UP Police Bharti

उत्तर प्रदेश (uttar pradesh) पुलिस भर्ती (Police Bharti) परीक्षा भले संपन्न हो चुकी है, लेकिन अभी भी लगातार परीक्षार्थियों द्वारा पेपर लीक होने का दावा किया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस भर्ती बोर्ड की ओर से इस बात का सबूत मांगा जा रहा है जिसे लेकर डेडलाइन भी जारी की गई है जिसके मुताबिक 23 फरवरी की शाम 6 बजे तक विरोध कर रहे अभ्यर्थियों को सुबूत जमा करने के निर्देश दिए गए हैं यदि वह ऐसा नहीं करते हैं तो मामले की जांच नहीं की जाएगी.

Up Police Exam: पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा दोबारा कराए जाने की मांग पर अड़े अभ्यर्थी ! पेपर लीक होने का किया जा रहा दावा
पुलिस भर्ती परीक्षा दोबारा कराये जाने की मांग, Image credit original source

पुलिस भर्ती परीक्षा दोबारा कराये जाने की मांग

यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड का रिटन एग्जाम (Written Exam) पूरा हो चुका है. एग्जाम के बाद से पेपर लीक (Paper Leak) का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. जहां अभ्यर्थियों इस परीक्षा को दोबारा कराने की मांग को लेकर अड़े हुए हैं तो वही बोर्ड ने पेपर लीक की खबरों का खंडन करते हुए बताया है कि यह अफवाह है यदि इसके बाद भी किसी परीक्षार्थी को कोई समस्या है तो आज शाम 6 बजे तक पेपर लीक होने का प्रूफ देकर अपनी बात को कह सकता है.

up_police_constable_demand_re_exam
हर तरफ विरोध प्रदर्शन, image credit original source

पेपर लीक के मामले को लेकर हर तरफ विरोध

उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती की परीक्षा होने के बाद से ही प्रदेश ही नहीं देशभर में यह मुद्दा गरमाया हुआ है. इस मुद्दे पर सियासी गर्मियां बढ़ गयी है. दरअसल लगातार परीक्षार्थी यह दावा कर रहे हैं कि एग्जाम होने के कुछ समय पहले ही पेपर लीक हो चुका था जिससे कि एग्जाम देने आए छात्रों का मनोबल काफी गिरा हुआ है इस बात को लेकर वह लगातार एग्जाम को रद्द और फिर से करवाने की मांग पर अड़े हुए हैं. इससे पहले भर्ती परीक्षा में पुलिस ने सॉल्वर समेत 25 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

उधर यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा बोर्ड ने अपना तर्क रखते हुए कहा है कि यह सारी खबरें बेबुनियाद है कहीं पर भी पेपर लीक होने की कोई खबर नहीं है, यदि किसी भी अभ्यर्थी को ऐसा लगता है तो वह 23 फरवरी शाम 6 बजे तक इसका पुख्ता सबूत लाकर दिखाएं. इसे वे भर्ती बोर्ड को ईमेल board@uppbpb.gov.in पर भेज सकते हैं. इसके लिए अभ्यर्थी को सबूत के तौर पर अपना आधार कार्ड मोबाइल नंबर और पता लिखवाना होगा.

सोशल मीडिया पर हुआ था पेपर वायरल

उत्तर प्रदेश पुलिस भारती की रिटन एक्जाम बीती 17 और 18 फरवरी को चार पालियो में आयोजित की गई थी दो दिन हुई इस परीक्षा में 48 लाख से भी ज्यादा परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इस परीक्षा में बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा सहित अन्य राज्यों के अभ्यर्थी शामिल हुए थे. आपको बताते चले की पुलिस भर्ती का यह पेपर सोशल मीडिया के प्लेटफार्म टेलीग्राम के जरिए लीक किया गया था इस लीक हुए पेपर में वह सभी क्वेश्चनों के आंसर लिखे हुए थे जो कुछ देर बाद एग्जाम के लिए जारी किए गए थे. कहीं ना कहीं पेपर लीक होने की बात सच जरूर है जिसका प्रूफ कई मीडिया हाउसेस द्वारा दिखाया भी गया है. लेकिन इस मामले में बोर्ड ने अभ्यर्थियों को सबूत देने को कहा है.

Read More: Fatehpur News: फतेहपुर में अवैध खनन के चलते कानूनगो, लेखपाल समेत 5 पर दर्ज हुआ मुकदमा ! राजस्व विभाग में मचा हड़कंप

सपा विधायक ने लिखा पत्र

यूपी पुलिस सिपाही भर्ती का पेपर लीक होने के बाद लगातार अभ्यर्थी इसका विरोध करते हुए दोबारा पेपर करवाने की मांग को लेकर अड़े हुए हैं तो वहीं दूसरी तरफ इस सियासत भी गरमा गई है जहां पर लगातार विपक्ष भी पेपर लीक का विरोध कर रहा है ऐसे में कानपुर से समाजवादी पार्टी विधायक हसन रुमी ने भी सीएम के नाम एक पत्र लिखकर इस परीक्षा को दोबारा करवाने की मांग करते हुए कहा है कि यह परीक्षार्थियों के जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है ऐसे में जिस किसी भी अराजक तत्व ने पेपर को लीक किया है उसके खिलाफ कई से कड़ी कार्रवाई करने के साथ-साथ एग्जाम को दोबारा करवाया जाए. ताकि सही कैंडिडेट इस परीक्षा को पास कर आगे बढ़ सके.

Read More: UPPCL News Today: यूपी में बिजली कर्मियों का विरोध प्रदर्शन जारी ! 23 फरवरी को होगा बड़ा फैसला

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

Fatehpur News: फतेहपुर में कारों की टक्कर, 10 मीटर खंती में जा गिरी ! दो की मौत 10 घायल Fatehpur News: फतेहपुर में कारों की टक्कर, 10 मीटर खंती में जा गिरी ! दो की मौत 10 घायल
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर में प्रयागराज महाकुंभ जा रही दो कारों में भिड़ंत होने से दो लोगों की...
आज का राशिफल 16 फरवरी 2025: जानिए मेष से मीन तक सभी 12 राशियों का दैनिक भविष्यफल
Sheopur News: घोड़ी पर सवार वरमाला पहनाने जा रहा था दुल्हा ! अचानक हो गई मौत, खुशियां बदली मातम में
Fatehpur News: फतेहपुर के भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल पर अनुशासनहीनता का आरोप, पार्टी ने जारी किया कारण बताओ नोटिस
Prayagraj News: प्रयागराज में भीषण सड़क हादसा ! महाकुंभ जा रहे 10 श्रद्धालुओं की मौत, 19 घायल
Fatehpur News: फतेहपुर में मासूम की हत्या में कलयुगी मां सहित चार पर मुकदमा ! ऐसे दिया घटना को अंजाम
आज का राशिफल 15 फरवरी 2025: जानें शनिवार को कैसा रहेगा आपका भाग्य, किन राशियों को मिलेगी खुशखबरी?

Follow Us