Rakesh Sachan:बुलंद हैं राकेश सचान के सितारे Cabinet Minister बनाए गए.जानें इनके राजनीतिक सफ़र को

कानपुर देहात की भोगनीपुर विधानसभा सीट से विधायक निर्वाचित हुए राकेश सचान ने भी शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली.राकेश सचान की राजनीतिक यात्रा काफ़ी दिलचस्प रही है.आइए जानते हैं उनके राजनैतिक करियर के बारे में. Cabinet Minister Rakesh Sachan Profile
Rakesh Sachan:कहते हैं राजनीति में जब सितारे बुलंद हो जाते हैं तो व्यक्ति को फ़र्श से अर्स तक पहुँचने में समय नहीं लगता.इस बार के विधानसभा चुनाव में कुछ ऐसे ही सितारे फतेहपुर से पूर्व में सांसद रहे राकेश सचान के बुलंद हुए हैं.टिकट की गारंटी पर चुनाव से चंद रोज पहले कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए सचान को भाजपा ने भोगनीपुर विधानसभा से टिकट दिया.Rakesh Sachan Biography

कौन हैं राकेश सचान..
2019 में सपा बसपा गठबंधन में फतेहपुर की लोकसभा सीट बसपा के खाते में चली गई थी.बसपा ने सुखदेव प्रसाद वर्मा को टिकट दिया.जिससे नाराज़ होकर राकेश सचान कांग्रेस में शामिल हो गए थे.इसके बाद 2019 का लोकसभा चुनाव कांग्रेस के टिकट पर लड़े.लेकिन बुरी तरह हार गए.बावजूद इसके कांग्रेस में प्रियंका गांधी की टीम का हिस्सा रहे.सचान प्रियंका गाँधी के खास सिपहसालारों में से एक थे.
वह प्रियंका गाँधी की सलाहकार समिति का हिस्सा थे.साथ ही कांग्रेस के प्रदेश महासचिव.लेकिन सियासी माहौल के जानकार सचान ने धीरे से भाजपा में सम्पर्क साधना शुरू किया.औऱ 27 जनवरी को दिल्ली में यूपी प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान के जरिए भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.
राकेश सचान बीजेपी से टिकट की गारंटी पर ही पार्टी में शामिल हुए थे.उन्होंने कानपुर देहात की भोगनीपुर विधानसभा से टिकट की मांग की थी.जिस पर भाजपा ने उन्हें भोगनीपुर विधानसभा से टिकट दे दिया.और उन्होंने जीत हासिल की.और अब योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाये गए हैं.