
India's 100 medals in Asian Games: एशियाई गेम्स में भारत ने रचा इतिहास ! पदकों की सेंचुरी की पूरी वो भी गोल्ड वाले अंदाज़ में
एशियन गेम्स में भारत ने पदकों की सेंचुरी मार दी है, 100वां पदक भारतीय महिला कबड्डी टीम ने वो भी गोल्ड के रूप में जीता. इस बड़ी उपलब्धि को लेकर पूरा देश गौरवान्वित है, प्रधानमन्त्री नरेद्र मोदी ने इस गौरवान्वित पल के लिए सभी को बधाई दी है. 100 वां पदक गोल्ड के रूप में भारतीय महिला कबड्डी टीम ने फ़ाइनल में चाइना ताइपे को 26-25 से हराकर जीता. 5 वर्ष पहले जकार्ता में हुए एशियन गेम्स में भारत के 70 पदक थे. आख़िरकार भारत ने पहली दफा पदकों का शतक जड़कर देश का मान बढ़ाया.

हाईलाइट्स
- एशियन गेम्स में भारत के 100 पदक हुए पूरे, गोल्ड मेडल जीतकर पदकों की लगाया शतक
- भारतीय महिला कबड्डी टीम ने फाइनल में चीनी ताइपे को 26-25 से हराया
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 100 पदक पूरे होने पर देशवासियों को दी बधाई
India created history and completed century of medals : एशियन गेम्स में भारत के हर क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन की बदौलत आखिरकार इतिहास रच दिया. भारत के ये पदकों की संख्या हर मायने में बेहद कीमती है, इस पल का इंतजार भारत कई वर्षों से कर रहा था, महिला कबड्डी टीम ने भारत को गोल्ड जिताते हुए 100 पदकों की उपलब्धि इस शानदार अंदाज में हासिल की.

शनिवार 7 अक्टूबर का दिन भारत के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा. चीन में चल रहे एशियाई गेम्स में भारत ने पदकों की संख्या 100 पूरी कर ली है और यह उपलब्धि महिला भारतीय महिला कबड्डी टीम के द्वारा प्राप्त हुई है और वह भी गोल्ड जीतकर, भारतीय महिला कबड्डी टीम ने चीनी ताइपे कबड्डी टीम को फाइनल में 26-25 से हराकर भारत को सौवां मेडल दिलाया. इसके बाद भारत के पदों की संख्या 100 पूरी हो चुकी है जिसमें 25 गोल्ड 35 सिल्वर और 40 ब्रॉन्ज़ मेडल शामिल है.
रोमांच से भरा रहा मुकाबला
भारत और चीनी ताइपे के बीच महिला कबड्डी फाइनल मैच खेला गया. फाइनल मैच की बात करें तो यह मुकाबला बेहद रोमांचक रहा, हालांकि भारत का सौवां पदक पक्का था, लेकिन स्वर्ण जीतकर सौवां पदक जीता यह तो सोने पे सुहागा वाली बात हो गई. मैच बड़ा ही दोनों ओर से रोमांचक रहा, कभी भारत तो कभी चीनी ताइपे की टीम लीड लेते दिखाई दी, हालांकि भारत ने शुरुआत में ही लीड बना ली, पहले हाफ के बाद भारतीय महिला टीम 14-9 की लीड के साथ आगे थी.
बेहद करीबी रहा फाइनल मुकाबला
एक समय भारत ने 16-9 से चीनी ताइपे को काफी पीछे छोड़ दिया था तभी चीनी ताइपे ने गेम में एकदम से रोमांच बढ़ाया, और भारत के करीब पहुंच गया. उन्होंने भारतीय महिला टीम द्वारा डिफेंस में की गई गलतियों का पूरा फायदा उठाया और मैच में वापसी करते हुए 14-16 पर आ खड़े हुए.अंतिम समय पर भारत ने गियर बदला और लीड को बढ़ाते हुए यह रोमांचक मुकाबला 26-25 से जीत कर गोल्ड अपने नाम किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी बधाई
भारत अब 100 पदक पूरा कर चुका है, 25 गोल्ड, 35 सिल्वर और 40 कांस्य शामिल हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एशियन गेम्स में भारत के 100 पदक पूरे होने पर देशवासियों को बधाई दी है, और कहा कि हम सभी इस गौरवान्वित पल को महसूस कर रहे हैं. सभी खिलाड़ियों ने जो दमखम दिखाया वह उनकी मेहनत की बदौलत ही हासिल हुआ है.